दोस्तो bad akhlaqi aur be sukooni se bachane ka wazifa kya hai ये में आप को आज की इस इस्लामिक पोस्ट में बताने वाला हु मेरे दोस्तो एक जबरजस्त bad akhlaqi aur be sukooni se bachane ka wazifa बताने वाला हु ये एक पावरफुल वजीफा हे इस अमल का हवाला hayatus sahaba की किताब में मौजूद हे ये be sukooni ko dur karne ka wazifa हुजूर सल्लाहु अलायहि वसल्लम का बताया हुआ हे आप को जिंदगी में कही भी सख्ती आ जाए तल्खी आ जाए आप के दिल में बैचेनी आए, बे सुकूनी आए परेशानी आए और राहत और चेन आप का छीन जाए तो आप इस वजीफा को जरूर करे इंशा अल्लाह आप की बद अखलाकी और बे सुकूनी दूर हो जाएगी तो आइए दोस्तो आज की इस्लामिक पोस्ट को शुरू करते हे और जानते हे के tension se bachne ka wazifa kya hai.
Bad Akhlaqi Aur Be Sukooni Se Bachane Ka Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो आज जो में आप को sakoon ka wazifa बताने वाला हु ये वजीफा हदीस की किताबो में मौजूद है अल्लाह के रशूल सल्लाहु अलायहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया जिसका खुलसा में आप को बता रहा हु अल्लाह ताला ने एक फरिश्ता पैदा किया हे जिसका नाम हे रीबाइल
इस फरिश्ते रीबाइल का सिर्फ और सिर्फ एक ही काम है ईमान वाले बंदे और बंदी के दिल को राहत पहुंचना मोमिन के दिल को ठंडक पहुंचना इस फरिश्ते को अल्लाह ताला ने इतनी ताकत दी है इस जमीन पर बसने वाले सारे इंसान के लिए ये फरिश्ता काफी हे.
अब में आप को इस सुकून हासिल करने का वजीफा आप को किस तरह पढ़ना हे इसका तरीका बताने वाला हु इसको ध्यान से पढ़े और इस तरह ये वजीफा पढ़े
Be Sukooni Se Bachane Ka Wazifa Padhne Ka Tarika Kya Hai
आप को अपने आंखे बंध कर के अपना सीधा हाथ अपने दिल पर रखना हे फिर आप को गहरी सांस ले कर अपने सांस को जितनी देर रोक एक रोकना हे आप जितनी देर सांस रोकेंगे इस दरमियान सांस छुटने तक आप को इस कालीमत को पढ़ना हे.
allahumma bi hurmati ribail
अल्लाहुम्मा बी हरमती रिबाइल
इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप के दिल की बैचेनी खत्म हो जाएगी आप को राहत और सुकून नसीब होगा.
जिंदगी में आप को कभी भी कही भी कोई परेशानी आए या आप के दिल में बैचेनी और या दिल को गभराहट वाली बात पेस आ जाए आप को ऊपर बताया गया अमल फ़ौरन शुर कर देना हे.
इस अमल को किसी भी जगह पर किसी भी वक्त में जब आप के दिल को परेशानी वाली हालत पेस आ जाए आप इस अमल को कर सकते हे आप को इस वजीफा करने का नकद इनाम मिलेगा उसकी बरकत आप अपनी आंखों से देखोगे.
Dil ka Sukoon hashil karne ki dua kya hai
मेरे अजीज दोस्तो दिल के शुकून हासिल करने का वजीफा तो आप ने देख अब दिल का सुकून हासिल करने की दुआ भी देख लीजिए बहुत छोटी हे इसे याद कर लीजिए और चलते फिरते इस दुआ को पढ़ते रहिए.
अल्लाहु अल्लाहु रब्बी ला उश्रिकू बिही शईआ
इस दुआ को आप जब चाहे तब पढ़ सकते हे इस दुआ की बरकत से आप के दिल से बे सुकूनी दूर होगी दिल हर तरह की परेशानी से खाली हो जाएगा और दिल में सुकून और चैन दाखिल होगा इंशा अल्लाह.
मेरे प्यारे दोस्तो अल्लाह ताला हम सब को कही सुनी बातो पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए और हम सब को इस अमल और दुआ की बरकत से दिल में चैन शुकून और राहत अता फरमाए आमीन.
Canclusan
मेरे अजीज दोस्तो bad akhlaqi aur be sukooni se bachane ka wazifa kya hai और दिल का शुकून और राहत हासिल करने की दुआ क्या हे वो सीखा और इस को पढ़ने का तरीका भी सीखा उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा मगर फिर भी आप का कोई भी सवाल हे तो हमे आप कॉमेंट कर के पूछ सकते हे.