Allahu Samad Ka Powerful Wazifa For Hajat Kya Hai

 दोस्तो allahu samad ka powerful wazifa for hajat kya hai ये में आप को बताने वाला हु ये वजीफा ना मुमकिन काम को मुमकिन बनाने वाला वजीफा हे इसका मतलब ये हुआ के आप का कोई ऐसा काम हे जो आप को ना मुमकिन सा लग रहा हे आप को लगता है के किसी भी हालत में मेरा ये काम नहीं हो सकता तो इस अमल की बरकत से आप का वो काम आसान और मुमकिन हो जाएगा आप अपने हर जायज काम के लिए जैसा के नोकरी को हासिल करना शादी के लिए नेक रिश्ता के लिए इंटरव्यू में कामयाबी के लिए अच्छी जॉब पाने के के लिए आप जो भी जायज काम को पूरा करने के लिए इस अमल को करेंगे तो इसकी बरकत आप अपनी आंखो से देखेंगे.तो दोस्तो आज की इस्लामिक पोस्ट को शुरू करते हे और जानते हे के Allahu samad ka wazifa for hajat kya hai.

Allahu Samad Ka Powerful Wazifa For Hajat Kya Hai


दोस्तो ये हाजत पूरी करने के लिए पावरफुल वजीफा आप को हफ्ते में सिर्फ एक दिन जुमेरात की रात को करना है यानी के बुध वार का दिन पूरा हो जाने के बाद जो मगरिब की नमाज के बाद इस अमल को करना है.


अगर आप की कोई मजबूरी हे के आप जुमेरात को मगरिब की नमाज के बाद ये वजीफा नहीं पढ़ सकते तो आप इस अमल को इंशा के बाद रात में कर सकते हे.


लेकिन अगर हो सके तो जुमेरात के दिन मगरिब की नमाज के बाद इस वजीफा को कर ले ये इस वजीफा की बरकत को हासिल कर ने के लिए जरूरी हे.


आप की जो भी जरूरत हो जायज हाजत हो जो आपको लगता हे के इस हाजत को पूरा होना ना मुमकिन हे ये जरूरत का पूरा होना बहुत मुश्किल है इसी हाजत को पूरा करने की अमल से पहले दिल पक्की नियत कर ले.और इस नियत से इस वजीफा को आप को शुरू करना हे.


जुमेरात की रात को मगरिब की नमाज जमात के साथ पढ़े और नमाज के बाद उसी जगह पर बैठ कर सब से पहले आप को 11 मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ना हे जो आप को आता हो और जो आप को याद हो वो दुरुद शरीफ आप पढ़ सकते हे.


Surah Ikhlas Ka Allahu Samad Ka Wazifa 


इसके बाद बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ कर सूरह ए इखलास को इस तरह पढ़ना हे के कुल हु अल्लाहु अहद अल्लाहुश समद पर पहोंचे तो आप को अल्लाहुस समद को 100 बार पढ़ना हे और फिर आगे की आयात को पढ़ कर सूरह को पूरी कर लेना हे.


इस तरह आप को इस सूरह ए इखलास की एक तस्बीह पढ़नी हे या इस सूरह ए इखलास को आप ऊपर बताए गए तरीके पर आप तीन बार पांच बार या सात बार या नो बार या ग्यारह मर्तबा पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हे. ग्यारह से ज्यादा बार आप को इस तस्बीह को नहीं पढ़ना हे नहीं तो इस अमल की तासीर बदल जाएगी.


मेरे अजीज दोस्तो जायज हाजत के लिए जुमेरात की रात को करने का ये अमल आप के लिए काफी हो जाएगा इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप की हर जायज मुराद हाजत पूरी हो जाएगी 


अल्लाह ताला हम सब को कही सुनी बातो पर अमल करने की और हर हाजत मुराद को इस अमल की बरकत से पूरा फरमाए आमीन.


Canclusan 


दोस्तो allahu samad ka powerful wazifa for hajat kya hai आप को बताया और इसको जुमेरात की रात में किस तरह पढ़ना हे इसका तरीका भी बताया उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा अगर आप को कुछ पूछना हे तो पूछ सकते हे.





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने