दोस्तो आज हम khansi ki dua in quran in hindi में सीखेंगे दोस्तो खांसी होने की वजह से होने वाली तकलीफ से परेशान हो कर हम खांसी में राहत हो जाए उसके लिए खांसी का सिरप और दवा की तलाश में लग जाते है लेकिन khansi ki dua को हम भूल जाते है जो हमे रूहानियत अता करती है quran sharif islam की मुकद्दस किताब है जिसमे हमारे लिए जिस्मानी और rohani bimari ka ilaj है तो आज हम इस islamic Blog post में हम khansi ke liye dua और khansi rokne ka wazifa our khansi ki dua in quran सीखेंगे तो आप खुद इस khansi ki dua को याद करे और अमल करते हुए दोस्तो तक शेयर भी करे तो चलो आज की islamic Blog post को शुरू करते है
Khansi Ki Dua In Quran In Hindi | कुरान में खांसी की दुआ क्या है ?
अस्सलामू अलयकुम दोस्तो क्या हाल है आप का उम्मीद करता हु आप अब खैरियत से होंगे आज की इस islamic post में मे आप को खांसी के दो बेहतरीन इलाज बताने वाला हु जिसमे से एक है khansi ka rohani ilaj और जो अमल आप को बताऊंगा इसे आप घर में रहते हुए क्या करना है वो तमाम चीजे में आप को लिख कर बताऊंगा
वो तमाम चीजे आप चाय में डाल कर और चाय को बेहतरीन से बना कर आप को घर में बैठ कर मजा ले ले कर और चुस्कियां ले ले कर आप को वो चाय को पीना है और insha allah वो चाय भी आप को बेहतर लगेगी,
बहुत सारे लोगों का ये shadeed khansi ka ilaj आजमाया हुआ है और उन्होंने एक चार्ट बनाया है वो चार्ट में आप को इस ब्लाग पोस्ट में लिख कर बताऊंगा तो आप इस islamic artical में बने रहे,
सब से पहले में जो khansi ka ilaj quran se बताने वाला हु insha allah आप इस khansi ke liye wazifa पर अमल करेंगे तो में आप को yaqeen दिलाता हु insha allah आप की खांसी दूर हो जाएगी और आप का नजला दूर हो जाएगा और आप के सीने में को बलगम जमा रहता है या आप के गले में खराश रहती है वो भी इस khansi dur karne wala amal से दूर हो जाएगी.
Khansi Dur Karne Wala Amal Ka Wazifa
Surah Rahman की पहली और दूसरी आयत अर रहमान अल्लमल क़ुरान ये दो आयते आप को इंशा की नमाज के बाद 100 मर्तबा पढ़ाना है और एक सो मर्तबा पढ़ने के बाद नमक वगेरह पर दम कीजिए और इसके बाद दम किए हुए नमक को चाट लीजिए जब तक आप को इस बीमारी से सिफा नही मिलती तब तक आप इस अमल को करते रहिए
Inshaallah बहुत जल्द आप की ये बीमारी दूर हो जाएगी और बहुत जल्द आप इस बीमारी से छुटकारा पा लेंगे. इंशा अल्लाह आप अल्लाह की जात पर मुकम्मल भरोसा और कामिल यकीन रखते हुए इस khansi ki dua in quran को पढ़ते रहिए आप को बहुत फायदा होगा इंशा अल्लाह.
khansi ka ilaj homemade in hindi
अब दुसरा काम हमे ये करना है के में जो चीजे बता रहा हु उसको आप ने चाय में डाल कर चाय बनानी है और आप को चुड़किया ले ले कर मजे ले ले कर ये चाय पीनी है तो आइए जानते हर इस चाय में क्या क्या चीजे डालनी है.
सब से पहली चीज जो हमे इस चाय में डालनी है वो है लॉन्ग चार अदद की मात्रा में यानी अगर आप 10 लोगो के लिए चाय बनाते है तो चार अदद की मात्रा में आप को लॉन्ग डालने है और अगर इससे आधे लोगो के चाय बनाते है तो आप को इस से आधे हिस्से के लॉन्ग इस्मे डालने है.
इसके बाद काली मिर्च 5 अदद यानी पांच दाने
उसके बाद इलायची 4 दाने
उसके बाद अदरक 10 ग्राम
उसके बाद गुड 7 ग्राम
उसके बाद डाल चीनी 10 ग्राम
उसके बाद कलोंजी आधी चम्मच
उसके बाद चाय पत्ती एक चम्मच
उसके बाद हल्दी दो चुटकी
उसके बाद नमक खरा दो चुटकी
अगर आप आधे लोगो के लिए चाय बनाते है तो यानी 5 लोगो के लिए बनाते है तो आप ये सारी चीजे इस तरह डाले
लॉन्ग दो दाने
इसके बाद काली मिर्च दो दाने या तीन
इसके बाद इलायची दो दाने
उसके बाद अदरक 5 ग्राम
उसके बाद गुड 2 या 3 ग्राम
उसके बाद डाल चीनी 5 ग्राम
उसके बाद कलोंजी आधा में से आधा चमचा
उसके बाद चाय पत्ती आधा में से आधा चमचा
इसके बाद हल्दी एक चुटकी
उसके बाद नमक खरा एक चुटकी
ये सारी चीजे आप के किचन में मौजूद है इसको आप इस्तेमाल करे Insha Allah ये अमल करने से और मेने जो khansi rokne ka wazifa बताया है यानी cough khansi ki dua in quran को आप पढ़ेंगे तो inshallah आप बहुत जल्द इस परेशानी से छुटकारा पा लेंगे.
Khansi Ki Dua in Quran
दोस्तो quran sharif में खांसी की दुआ और गले की खराश के लिए दुआ और इंसान की har pareshani ko dur karne ki dua है ये जो में khansi ke liye dua बता ने जा रहा हु लोगो को यकीन है के ये khansi ki dua उनको बेहतर महसूस कराने में मदद कर सकती है जब आप को भी cough khansi की या गले में खराश की तकलीफ हो तो ये दुआ जरूर पढ़े inshaallah बहुत फायदा होगा वो sukhi khansi ki dua in hindi ये है,
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيمِ يَا مُعِيْنَا بِرَحْمَتِكَ
يَا أَرْحَمَ الرَّاحِمِينَ
ये दुआ लिख कर पहनेंगे इंशा अल्लाह खांसी की तकलीफ दूर हो जाएगी और सारी बीमारी से हिफाजत रहेगी.
Balgam Wali Khansi Ki Dua
Quran mazid में खास तौर पर बलगम वाली खांसी की दुआ बताई गई है जिस किसी मेरे भाई बहन को बलगम वाली खांसी हो रही हो तो वो ये दुआ पढ़े inshaallah उसकी तकलीफ दूर हो जाएगी और उसे आराम और राहत मिलेगी वो खांसी की दुआ ये है
وَشَدَدْنَا مُلْكَهُ وَآتَيْنَهُ الْحِكْمَةَ وَفَصْلَ الْخِطَابِ
अगर किसी को बलगम वाली खांसी हो रही हो और वो खांसी बंध होने का नाम न ले रही हो तो उसे चाहिए के ये Sukhi khansi ki Dua 21, बार पढ़े और सादा नमक पर दम करे और फिर चटले insha allah इस वजीफा की बरकत से आप की खांसी की परेशानी दूर हो जाएगी.
Khansi Ka Ruhani ilaz kya hai ?
दोस्तो आज में आप को khansi ka ruhani ilaz बताने वाला हु जिसे आप खुद भी फायदा उठाएं और दूसरो को भी सिखाने की नियत से शेयर जरुर करे.
रोजाना किसमिस के 40 दाने और तीन अदद बादाम इसके ऊपर 11 मर्तबा durud sharif पढ़ कर दम कर के खाले इसके ऊपर दो घंटे तक पानी न पीएं,
Insha Allah खांसी में बहुत फायदा होगा बलगम निकलेगा और आगे ज्यादा बलगम नही बनेगा
बहुत छोटे बच्चो के लिए जरूरत के उताबिक इस वजीफा में कुछ कमी बेसी करने की इजाजत है.
Khansi Ko Dur Karne Ka wazifa Kya Hai ?
दोस्तो अब में आप को हर किस्म की खांसी के लिए एक वजीफा बताने वाला हु इसे सिख कर अमल करे
अगर किसी को लगातार खासी हो रही हो और बंध होने का नाम ना ले रही हो तो उसे चाहिए के अव्वल आखिर durud sharif पढ़े
और 41 मरतबा surah ikhlas पानी पर दम कर के पिए
इस अमल की मुद्दत तीन से सात तक की है ये अमल करेंगे तो insha allah इस की बरकत से अल्लाह आप को खांसी की तकलीफ को दूर कर दिया.
Har Hajat Puri Hone Ka Wazifa | Har Bimari Dur Karne Ka Wazifa
मेरे अजीज दोस्तो अब में आप को एक वजीफा बताने जा रहा हु जो बहुत आसान है हर कोई कर सकता है इस wazifa को पढ़ने से आप की har Hajat Puri hogi और har bimari dur hogi तो चलो आइए सीखते है वो hazat puri karne ka wazifa क्या है.
Fazar की सुन्नत और फर्ज के दरमियान 11 मरतबा durud sharif के साथ surah fatiha को bismillah के साथ इस तरह पढ़े
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيمِ لْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ الْعَلَمِينَ
41 मर्तबा पढ़े और अपने ऊपर दम करे फिर इसके बाद hajat puri hone ki dua पढ़े और अपनी bimari se sifa ki dua करे ये इंतिहाई मुजर्रब अमल है बंदे ने जिस मरीज या hajat मंद को बताया alhamdulillah मोजिजना तौर पर इनको फायदा हुआ.
(मुजर्र्ब वजाइफ शेख सुब्हान)
Khansi Se Nijat Pane Ki Dua | खांसी से छुटकारे की दुआ
दोस्तो क्या आप खांसी की तकलीफ से परेशान हो गए है? तो टेंशन मत लीजिए आज में आप के लिए खांसी से निजात पाने की दुआ लेकर आया हु इस दुआ की मदद से अल्लाह आप की खांसी की तकलीफ को दूर कर देगा
दोस्तो खांसी से छुटकारे की दुआ आप को असर की namaz के बाद आप को ये खांसी से बचने की दुआ पढ़नी है insha allah आप को हमेशा के लिए खांसी की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा इस dua को आप खुद भी पढ़े और दूसरो को भी शेयर करे
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيمِ
يَا كَافِي يَا شَافِي
يَا كَافِي يَا شَافِي
سَلَّمْ قَوْلًا مِّن رَّبِّ رَّحِيمٍ اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنَ الْبَرَصِ وَالْجُنُونِ وَالْجُذَامِ وَمِنْ وَسَنِّي الْأَسْقَامِ
Khansi Rokne Ka Wazifa
FAQ
Q 1 खांसी दूर करने का वजीफा क्या है?
खासी दूर करने का वजीफा सूरह रहमान की दो आयते है.
Q 2 खासी दूर करने की दुआ कोन सी है ?
खांसी दूर करने की बहुत सारी दुआ ए है इनमे से एक ये है
سَلَمَ قَوْلًا مِّنْ رَّبِّ رَّحِيمٍ
Q 3 सुखी खांसी हो तो क्या इलाज करे ?
सुखी खांसी हो तो सुखी खासी की दुआ सादा नमक पर दम कर के चाट ले इंशा अल्लाह खांसी दूर हो जाएगी.
Conclusion
दोस्तो आज हमने Khansi Ki Dua In Quran In Hindi को सीखा और khansi ki dua in quran शरीफ की बताई हुई सीखी और khansi rokne ka wazifa भी सिखा अब हमे अमल कर के दूसरो को शिखाना है आप का कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट कर के पूछे और आप की इस पोस्ट के बारे में क्या राय है वो भी कॉमेंट कर के अपनी राय दे islamic Blog post पढ़ने के लिए deen sikho को फॉलो करे फिर मिलते अगले नए ब्लॉग में तब तक खुश रहे.
Allah Hafiz