Aulad Hone Ki Dua in Hindi | औलाद के लिए दुआ हिंदी में

दोस्तो आज हम आप को Aulad Hone Ki Dua in Hindi में बताएंगे हमारे बहुत से भाई बहन खास कर के मेरी बहेने जिनको सादी के काफी साल गुजर जाने के बावजूद कोई औलाद नहीं होती तो वो परेशान हो जाती है वो सोचती रहती है के आखिर aulad mangne ki dua कया है तो मेरी प्यारी बहने आप परेशान न हो में आप के लिए लेकर आया हु औलाद होने की दुआ जिसे पढ़ कर insha allah आप को allah tala aulad ki nemat से नवाजे गा और आप की aulad pane ki dua को अल्लाह ताला क़ुबूल फरमाएगा तो चलो ज्यादा देर न करते हुए आज की islamic Blog पोस्ट Aulad Hone Ki Dua in Hindi को अल्लाह का नाम लेकर सुरु करते है.

Oulad hone ki dua in hindi

Aulad Hone Ki Dua in Hindi | औलाद के लिए दुआ हिंदी में


मेरे प्यारे भाई बहनों हर married couple की ये दिली ख्वाहिश होती है के उनको भी लोगो की तरह nek our saleh aulad हो लेकिन ये सारा निजाम इस खालिके कायनात allah tala के हाथ में है 


जिंदगी और मौत, जिल्लत इज्जत औलाद देना सब उसी अल्लाह के कब्जा ए कुदरत में है किसी को aulad के रूप में सिर्फ बेटियां ही देता है किसी को सिर्फ बेटे ही देता है और किसी को कुछ भी नहीं देता ये सब अल्लाह की कुदरत का निजाम हर इसने इंसान का कोई दखल नहीं है.


लेकिन हम असबाब इख्तियार कर के allah से aulad pane ki dua जरूर कर सकते है और ये भी अल्लाह का हुक्म है के आप के जूते का तस्मा टूट जाए वो भी मुझ ही से मांगो तो हमारा काम है अल्लाह से दुआ की मदद से अपने लिए aulad hone ki dua मांगना और फिर उसके फैसले पर राजी रहना.


hazrat zakariya as ki dua


तो दोस्तो आज की islamic Blog post में हम naik aulad hone ki dua क्या है वो सीखते है.यह aulad hone ki dua in quran जो hzarat zakariya as ने बुढ़ापे में की थी और अल्लाह ने उनकी aulad hone ki dua को कुबूल फरमाया था वो pregnancy mein padhne ki dua ये है.


رَبِّ هَبْ لِي مِنْ لَدُنْكَ ذُرِّيَّةً طَيِّبَةً إِنَّكَ سَمِيعُ الدُّعَاءِ


Dua ka tarjuma


ए अल्लाह मुझे अपने पास से एक पाकीजा औलाद को अता कर बेशक तू दुआ को सुनने वाला है.


Maa Banne ki Khushi | Aulad Hone Ki Dua In Hindi


दोस्तो हर औरत के दिल की ख्वाहिश होती है के वो Maa Banne ki Khushi को हासिल करे और सादी के बाद जल्द से जल्द वो मां बनने की खुशी को हासिल करना चाहती है.


 कुछ हमारी khushnasib बहने होती है जिनको सादी के बाद बहुत जल्द llah ke Fazal से aulad हो भी जाती है और वो खुशी से फूली नहीं समाती.


और कुछ बहने हमारी होती है जिनको सादी के बाद काफी साल हो जाने के बाद भी उनको aulad ki nemat महरूम रहती है और लोगो के ताने सुन कर मेरी वो बहने मायूस हो जाती है 


और वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है कोई भी जो इलाज बताता है वो करने लग जाती है अपने इलाके का कोई doctar इस लाइन का बाकी नहीं रखती सबकी सलाह ले लेती है 


लेकिन मेरी बहने भूल जाती है के अल्लाह बहुत बड़ा और रहम करने वाला है अल्लाह ने हमारे लिए dua का रास्ता खुल्ला रक्खा है हम दुआ के जरिए अल्लाह से अपनी हाजत मांग कर पूरी करवा सकते है वो बड़ा गफुरूर रहीम है.


मेरी प्यारी दीनी बहेन आप allah ki rehmat से मायूस न हो हम आप को एक और jaldi aulad hone ki dua सिखाते है insha allah इस दुआ की बरकत से अल्लाह ताला आप की सुनी गोद भर देगा वो दुआ ये है 


Aulad Hone Ki Dua In Quran | Dua For Aulad In Arabic 


मेरी इसलाम की प्यारी देहजादियो और मेरे अजीज दीनी भाईयो aulad pane ki dua in arabic में ये है इसे अच्छी तरह याद करले और पढ़ना शुरू कर दे inshallah आप की pregnant hone ki dua जरूर कुबूल होगी 


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيمِ


طَيِّبَةً إِنَّكَ سَمِيعُ الدُّعَاءِ رَبِّ هَبْ لِي مِن لَّدُنكَ ذُرِّيَّةً . فَرْدًا وَأَنتَ خَيْرُ رَبِّ لَا تَذَرْنِي الْوَارِثِينَ رَبِّ هَبْ لِي مِنَ الصَّالِحِينَ


दुआ का तर्जुमा


परवरदिगार मुझे अपने पास (गेबी खजाने) से पाकीजा औलाद दे बेशक तू (हमारी) दुआओ को सुनने वाला है.

परवरदिगार मत छोड़ मुझे लावारिश और तू सब से बेहतर वारिस है. परवरदिगार बेशक दे मुझे nek our shaleh aulad.


Allah Se Aulad Kaise Mange? 


सादी हो जाने के बाद हर लड़की की दिल की ख्वाहिश होती है के उसके घर में भी एक नन्हे मेहमान की entry हो उसका घर भी नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंजे इस लिए वो हर waqt सोचती रहती है के Aulad Ke Liye Dua Kaise mange 


तो मेरी ऐसी दीनी बहनों को हम बताएंगे के nek aulad ke liye dua in hindi में क्या है और aulad pane ki dua कया है ये बताई गई दुआए पढ़िए और फायदा उठाइए.


aulad hone ki dua in hindi pdf




Aulad k Liye Wazifa | Wazifa For Aulad 


رَبَّنَا ظَلَمْنَا أَنْفُسَنَا وَإِن لَّمْ تَغْفِرْ لَنَا وَتَرْحَمْنَا لَنَكُونَنَّ مِنَ الْخَاسِرِينَ.


जिन हमारी deeni बहनों को औलाद न हो रही हो और मायूस हो चुके हो तो उनको चाहिए के zilhaj ka mahina की 1 से लेकर 9 तक अव्वल आखिर 33 33 मर्तबा durood sharif पढ़े और फिर ये pregnancy dua 33 मर्तबा पढ़े insha allah आप को भी ये नेमत नसीब होगी.


मेरे इस्लाम की सेहजादियो एक बात अच्छी तरह जहन में बिठा ले के औलाद देने की taqat सिर्फ अल्लाह ताला के पास है तो हम हमारी हर जाइज तमन्ना अल्लाह से मांगे अल्लाह के अलावा किसी गेरुल्लाह से कुछ न मांगे और न ही उम्मीद करे क्युकी अल्लाह के सिवा कोई hazat को पूरा करने की ताकत नहीं रखता.


हमने इस islamic blog post लिखने से पहले छान बीन की तो हमने पाया के हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो जिनको ओलाद नही है ऐसी हमारी बहनों को कुछ जाहिल पीर,फकीर ,और कुछ नाम के बाबा उनकी मजबूरी का फायदा उठाते है और उनको गुमराह करते है और बिचारी भोली भाली अपने पैसों का और अपने iman का सोडा कर देती है.


ऐसे जाहिल और अनपढ़ पर उनको ऐसे wazifa पढ़ने को बतलाते हैं जिनका शरीयत और सुन्नत से कोई ताल्लुक नहीं होता जिसे पढ़ कर iman our yakin खराब होता है और वो जाहिल wazifa के बदले मोटी रकम भी वुशुल करते है.


और कई बार तो कुछ लोग हमारी मां बहेनों के भोले पन का फायदा उठा कर उनके साथ शारीरिक छेद छाड़ और कुछ तो गलत काम भी कर लेते है इस लिए ऐसे जाहिलो से बच कर रहे क्युकी aulad का होना न होना सिर्फ allah tala के हाथ में है.


मेरी दीनी बहने आप फिकर न करे आइए हम आप को quran me maa banne ki dua kya hai ये सीखते है.


Dua For Pregnancy | Powerful Dua For Pregnancy 
 

दोस्तो हम आप को dua for pregnancy in quran बताने जा रहे है ये islamic wazifa आप को पाबंदी से 12 दिन तक करना है और फिर आप को aulad hone ki dua करनी है इंशा अल्लाह इस वजीफा की बरकत से आप की मुराद पूरी होगी वो aulad hone ka wazifa ये है.


किसी भी namaz से पहले wuzu कर ले 

फिर 11 मर्तबा अव्वल आखिर durud sharif पढ़े

इसके बाद surah e  shaffat की आयात नंबर 100 को 324 मर्तबा पढ़े.

और wazifa पूरा हो जाने के बाद आखिर में allah tala से अपनी hifazat और jaldi hamal tehrane ki dua करे एक बात याद रखिए ये wazifa pregnant hone ki dua आप को 12 दिन तक लगातार पाबंदी के साथ करना है insha allah अल्लाह आप की बहुत जल्द मुसीबत दूर कर देगा और आप की  बहुत जल्द aulad mangne ki dua को कुबूल फरमाएगा और आप की जोली भी खुशियों से भर देगा और dua during pregnancy कुबूल होगी.


Pengnnsi Ke Bare Me Doctor Se Salah Lena 


Islam में दुआ के साथ साथ दवा का भी हुक्म दिया हैं इस लिए अपने फैमिली डॉक्टर से मसवेरा कर के किसी अच्छे भरोसे मंद gynecologist को दिखा कर उनकी सलाह मसवेरे से को कोई दावा तजवीज करे उसे भी इस्तेमाल करे.


और दावा खाने के साथ साथ इस artical में को bachcha hone ki dua और aulad hone ki dua बताई हे उसे भी पढ़े और जो aulad Hone Ka Wazifa बताया है उसे भी पाबंदी से करे.


अपने आप को namaz का पाबंद कीजिए अपने आप को हर गुनाह से बचाइए और अल्लाह से तौबा करते रहिए और अपनी hajat ke liye dua उसी से मांगते रहिए क्युकी allah tala के सिवा कोई आप को ओलाद की खुशी नही दे सकता ,


इस लिए उसी की तरफ निगाह रहिए कोई जाहिल पीर के वजीफे, फालतू के धागे ताबीज गंदो के चक्कर में मत परिये क्युकी अल्लाह के अलावा कोई हाजत को पूरी करने वाला नही है ये बात दिमाग में बिठा लीजिए.


FAQ


Q 1 हर सादी सुदा जोड़े के दिल की क्या खाहिस होती है ?


हर नए सादी सुदा जोड़े की दिल की तमन्ना होती है के उनके घर भी औलाद हो उनके घर भी नया मेहमान आए.


Q 2 किसी को औलाद देना किसके हाथ में है ?


दोस्तो किसी को ओलाद देना अल्लाह रब्बुल इज्जत के हाथ में है वो सारे जहानो का रब है और वो ही सब की हाजत पूरी करता है.


Q 3 प्रेगनेंसी में पढ़ने की दुआ क्या है ?


प्रेगनेंसी में पढ़ने की दुआ ये है

रब्बी हबली मिल्ल दून क जुर्रियांतन तय्यिबतन इन्ना क समीउद दुआ 


Canvlusan


दोस्तो आज हमने Aulad Hone Ki Dua in Hindi को पढ़ा उम्मीद करता हु आप को aulad hone ki dua in quran की रोशनी में और aulad hone ki dua हिंदी में आप ने सीखी aulad hone ke wazifa भी आप ने शिखा अगर आप का कोई सवाल है तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है इस islamic blog post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिस से हर जरूरत मंद तक ये aulad ke liye dua पहुंच जाए.


Allah Hafiz 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने