दोस्तों ya wahabu zuljalal wal ikram ka wazifa kya hai ये में आप को आज की इस इस्लामिक विडिओ में बताने वाला हु मेरे अजीज दोस्तो आज में आप के लिए एक ऐसा पावरफूल वजीफा लेकर हाजिर हुआ हु अगर आप इस वजीफा को सिर्फ और सिर्फ 100 मर्तबा पढ़ लेते हे तो मिनट और सेकंड में आप के बुरे हालत आसानी में बदल जाते हे ये ऐसा जबरजस्त वजीफा हे जिसको पढ़ते ही आप की तकदीर अल्लाह ताला बदल देते हे इस वजीफा पढ़ने की बरकत से अल्लाह ताला पढ़ने वाले की रोजी में बरकत देते हे उसके माल में बरकत देते हे अगर आप मुश्किल हालत में परेशानी में आजमाइस में घिरे हुए हो और आप अपने हालत को बदल ना चाहते हो तो और अपनी तंगदस्ती को दूर करना चाहते हो तो आप मेरा बतलाया हुआ ये ya wahabu zuljalal wal ikram ka amal दिन भर में किसी भी वक्त में पढ़ लेना पढ़ने का तरीका में आगे बताने वाला हु अगर आप इस अमल को करेंगे तो आप की तकरीबन सारी परेशानी दूर हो जाएगी तो चलिए दोस्तो आज की इस्लामिक वीडियो को शुरू करते हे और जानते हे के ya wahabu zuljalal wal ikram ka amal kya hai.
Ya Wahabu Zuljalal Wal Ikram ka Wazifa Kya Hai
दोस्तो सब से पहले आप को दुरूद शरीफ 11 मर्तबा पढ़ना हे जो दुरूद आप को याद हो जो आप को दुरूद आता हो इसकी आप पढ़ सकते हे या सब से छोटा दुरूद सल्लाहु अलायहि वसल्लम भी आप पढ़ सकते हे.
एक बात खास याद रखखे जब आप इस वजीफा को पढ़ना शुरू कर दे जब तक आप का अमल पूरा न हो जाए तब तक आप किसी दूसरे काम में न लगे एक मर्तबा वजीफा पढ़ने के लिए बैठ जाए तो अमल पूरा कर के ही उठे इस बात का खास खयाल रखें.
Allahu Samad Ka Powerful Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो आप को दुरूद शरीफ पढ़ने के बाद इस अमल का पहला वजीफा allahu samad को सात बार पढ़ना हे ना एक बार ज्यादा ना एक बार कम आप को सिर्फ 7 बार अल्लाहु समद को पढ़ना हे.
इस के बाद आप को एक अल्लाह के मुबारक नामों में से एक नाम ya Wahabu को ग्यारह मर्तबा पढ़ना हे ध्यान और तवज्जूह के साथ और अल्लाह ताला के ऊपर कामिल यकीन कर के इस अमल को करे.
Ya Zuljalal Wal Ikram Ka Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो ये दो अमल कर लेने के बाद आप को 41 मर्तबा ya zuljalal wal ikram ka wazifa पढ़ना हे 41 बार पढ़ लेने के बाद आखिर में 11 बार दुरूद शरीफ पढ़े जो आप ने अमल के शुर करते वक्त पढ़ा था.
और अमल पूरा हो जाने के बाद अल्लाह ताला की बारगाह में अपनी हाजत मुराद पूरी होने के लिए ,रोजी में बरकत के लिए ,परेशानी मुश्किली दूर करने के लिए दुआ करे इंशा अल्लाह इस वजीफा की बरकत से आप की सभी हाजत पूरी होंगी.
अल्लाह ताला हम सब को अमल करने की तौफीक अता फरमाए और हम सब की सभी परेशानी को दूर फरमाए और हम सब की हर जायज हाजत को पूरी फरमाए आमीन.
मेरे दोस्तो और बुजुर्गो आप इस हाजत को पूरा करने वाला वजीफा को खुद भी पढ़े और अपने जान पहचान वाले सभी दोस्तो में इस विडिओ को शेयर जरूर करे जिस से वो भी deen ki bantein सिख सके और हमारे लिए नेकी कमाने का जरिया बने.
Canclusan
मेरे दोस्तों ya wahabu zuljalal wal ikram ka wazifa kya hai वो बताया और भी दो वजीफे बताए और इसको पढ़ने का तरीका भी बताया और उसके फायदे भी बताए उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा अगर आपका कोई भी सवाल हे तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है और ऐसे ही इस्लामिक विडिओ देखने के लिए हमारी चेनल islamic jankari vlog को जरूर सब्सक्राइब करे.