Ya Raheemu Ko Padhne Se Kya Fayda Hota Hai

 दोस्तो आज हम ya raheemu ko padhne se kya fayda hota hai इस विषय पर बात करने वाले है ये एक अल्लाह ताला का नाम है या रहीमू आज की पोस्ट में हम इस मुबारक नाम को पढ़ने की फजीलत क्या है वो सीखेंगे. प्यारे दोस्तो आज में आप को या रहीमू के चार अमल बताने वाला हु जिस को पढ़ने से आप के दिल की गफलत दूर होगी और नमाज की मुहीब्बत पैदा होगी और खेती में बरकत होगी फल में बरकत होगी आप इस वजीफा को पढ़ कर किसी के दिल में अपने लिए जायज मुहोब्बत को पैदा कर सकते है या रहिमु का वजीफा पढ़ने से हर pareshani से बचा रहेगा और दुश्मनों से हिफाजत होगी तो चलो दोस्तो इस वजीफा को पढ़ने का तरीका क्या है वो जानते है और ya raheemu ka wazifa kya hai और उसके पढ़ने का तरीका क्या है वो भी सिखते है

Ya Raheemu Ko Padhne Se Kya Fayda Hota Hai.


दोस्तो सब से पहले में आप को ya raheemu ka 7 bar padhne ke fayde kya hai वो बताने वाला हु जो भी शख्स इस को रोजाना पढ़ेगा वो हर परेशानी और मुसीबत से हिफाजत में रहेगा.


और हमारे समाज में हमारे बहुत सारे छिपे दुश्मन भी होते है जो हम पर जादू टोना , हसद,और भी बहुत कुछ करते रहते है तो अगर आप इस वजीफा को रोजाना पाबंदी के साथ पढ़ने की आदत बना लेंगे तो इंशा अल्लाह ऐसी सभी चीजों से आप की हिफाजत हो जाएगी.


Ya Raheemu Ka Wazifa Ko Padhne Ka Tarika Kya Hai


मेरे अजीज दोस्तो आप सब से पहले तो ये बात अच्छी तरह समझ ले के इस ya raheemu ka wazifa को किस तरीके से पढ़ना है इस वजीफा को पढ़ने का कोई समय तय नहीं है 

जब आप के पास खाली समय हो उस वक्त आप इस वजीफा को पढ़ सकते है.


आप चाहे तो रात या दिन में किसी भी वक्त में इस वजीफा को पढ़ सकते है वो आप के ऊपर निर्भर करता है और जब आप इस अमल को करने से पहले पाक साफ हो कर सुन्नत की रीआयत करते हुए अच्छी तरह wuzu करे.


एक बात खास याद रखें जब आप इस अमल को करना शुरू कर से उस वक्त बिलकुल खामोश रहे.अमल करते वक्त किसी से भी बात न करे पर ध्यान और तवज्जूह के साथ अमल को पूरा करे.


सब से पहले आप को अमल शुरू करने से पहले तीन मर्तबा जो आप को याद हो वो दुरूद शरीफ को पढ़ना है उसके बाद आप को अल्लाह ताला का नाम या रहीमू को 7 मर्तबा पढ़ना है 


उसके बाद आखिर में तीन बार दुरूद पढ़ना है जो आप ने अमल के शुरू में पढ़ा था अब आप का ये ya raheemu 7 martba padhne ka wazifa पूरा हुआ आप अपने सीने पर दम कर दीजिए 


अगर आप इस अमल को रोज पढ़ेंगे तो आप को वो सारी फजीलत हासिल होगी जो इस पोस्ट में ऊपर बताई गई है.


Ya Raheemu 101 Martaba Padhne Ka Wazifa


मेरे दोस्तो अगर आप इसी वजीफा को जो ऊपर बताया गया यानी या रहिमू को 101 मर्तबा पढ़ेंगे आगे पीछे तीन मर्तबा दुरूद शरीफ के साथ 11 दिन पढ़ेंगे तो इंशा अल्लाह आप सभी का बिगड़ा हुआ काम बन जाएगा इंशा अल्लाह.


इंशा अल्लाह आप को इस अल्लाह ताला के पाक नाम या रहीमू को 101 बार पढ़ने की बरकत से पढ़ने वाले की सभी जायज मुराद पूरी होगी प्यारे दोस्तो दुआ की कुबुलियत के लिए ये वजीफा जरूर पढ़े.


Namaz Ki Mohabbat Paida Karne Ka Wazifa


दोस्तो इस्लाम में नमाज का दर्जा ऐसा है जैसा के आदमी के बदन के अंदर सर का दर्जा है ईमान के बाद सब से पहले नमाज की पूछ होगी दिन और रात में हर आकिल बालिग मर्द और औरत पर पांच वक्त की नमाज फर्ज है.


मेरे अजीज दोस्तो आप को में ya rahmanu ya raheemu ka namaz ki mohabbat ka wazifa बताने वाला हु एक छोटा सा अमल है लेकिन इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप के दिल में नमाज की मुहोब्बत पैदा हो जाएगी वो अमल ये है.


जो कोई भी या रहमानू या रहीमू इन दोनो अल्लाह ताला के मुबारक नामों को मिला कर हर नमाज के बाद 21 मर्तबा पढ़ेगा तो अल्लाह ताला गफलत और भुल को इसके अंदर से निकाल देगा ओर namaz ki mohabbat को पढ़ने वाले के दिल में डाल देगा इंशा अल्लाह.


Khet Mein Barkat Ke Liye Wazifa Kya Hai.


आज कल किसान भाई की अक्षर की यही शिकायत रहती है के हम मेहनत भी करते है और अपनी खेती को वक्त भी देते है फिर भी पैदावार में कमी हो जाती है और उसमे बरकत नहीं मिलती.


दोस्तो मेरे किसान भाई के लिए में आज एक छोटा सा मगर बहुत ही पावरफुल arhamar rahemeen ka wazifa बताने वाला ही इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप की सारी परेशानी खेती की खत्म हो जाएगी वो अमल ये है.


मेरे अजीज भाईओ आप को खेती और फल की पैदावार में बरकत के लिए अर्हमरराहिमिन एक पतले से कागज पर लिख कर उसको पर्चे को पानी में डाल दे उसके बाद जब वो लिखा हुआ पर्चा पानी में घुल जाए तो उस पानी को पौधे और फल के दरख़्त की जड़ में इस पानी को डाले इंशा अल्लाह खूब बरकत होगी.


kisi ke dil mein mohabbat paida karne ka wazifa


मेरे दीनी भाईयो अगर आप का कोई जायज रिश्ता है और उसमे आपसी ताल्लुक कुछ नागवार हो गए है और आपस में मुहोबबत पैदा करना चाहते है तो आप ये ya raheemu ka mohabbat ka wazifa को जरूर पढ़े इंशा अल्लाह एक दूसरे मुहोब्बत पैदा हो जाएगी वो अमल ये है.


आप जायज रिश्ते में जिसके दिल में मुहोब्बत को पैदा करना चाहते है तो आप इस अल्लाह ताला के मुबारक नाम या रहीमू को एक पतले से कागज पर लिखे और एक बर्तन में पानी ले और उसमे वो लिखा हुआ पर्चा डाल दे.


उसके बाद जब वो पर्चा पूरी तरह पानी में घुल जाए तो आप इस पानी को उस शख्स को पिला दे जिसके दिल में आप अपनी मुहोब्बत को पैदा करवाना चाहते है इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से दोनो में मुहोब्बत पैदा हो जाएगी.


Canclusan 


दोस्तो आज हमने ya raheemu ko padhne se kya fayda hota hai और इसको पढ़ने से क्या क्या फायदे मिलते है वो आज की इस पोस्ट में बताया है उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा अगर आप को कुछ समझ मैं न आया हो तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने