दोस्तो ghar se garibi dur karne ki dua kya hai ये मे आप को आज की इस्लामिक ब्लॉग पोस्ट में बताने वाला हु दोस्तो हर एक की तमन्ना होती हे के उसके घर से गरीबी दूर हो जाए और उसके घर में बरकत हो पैसे में बरकत हो उसकी रोजी में बरकत हो तो आज में आप को हुजूर सल्लाहु अलायहि वसल्लम की बताई हुई एक दुआ बताने वाला हु जिसको पढ़ने से आप के घर से गरीबी दूर होगी और आप के माल में और पैसे में बरकत होगी हदीस की किताबो में एक बहुत छोटी सी दुआ हे जिसको पढ़ने से पढ़ने वाला बहुत जल्द मालदार बन जाता हे इस दुआ को पढ़ने से तंगदस्ती से छुटकारा पा जाता हे और गरीबी से छुटकारा पा जाता हे और इस दुआ को पढ़ने से अल्लाह ताला पढ़ने वाले की हर एक चीज में खूब बरकत देता हे और इस दुआ को पढ़ने वाला बंदा जहन्नम से बच कर जन्नत में जाने वाला इंसान बन जाएगा तो चलो दोस्तो आज की इस्लामिक पोस्ट को शुरू करते हे और जानते हे के ghar se garibi khatam karne ki dua kya hai.
Ghar Se Garibi Dur Karne Ki Dua Kya Hai
मेरे प्यारे दोस्तो आज में आपको घर से गरीबी दूर करने की दुआ बताने जा रहा हु बहुत छोटी सी दुआ हे आप भी याद कर लीजिए इस दुआ की बरकत से अल्लाह ताला आप के घर से गरीबी को दूर कर के अमीरी के रास्ते खोल देंगे.
दोस्तो अगर आप चाहते हे के इस दुनिया में चेन और शुकून की जिंदगी गुजार कर आखिरत की हमेशा की जिंदगी में कामयाब हो जाए जहन्नम से बच कर जन्नत में दाखला नसीब हो जाए.
और इस दुनिया में भी आफियत और शुकून के साथ अल्लाह ताला की नेमत के साथ माल और दौलत के साथ तो आप इस दुआ को जरूर पढ़े आप को इस दुआ को सिर्फ पूरे दिन में इस छोटी सी दुआ को 100 बार पढ़नी पड़ेगी.
la ilaha illallahul malikul haqqul mubin benefits
आप को जब भी पूरे दिन में मौका मिले वक्त निकाल कर इस दुआ को 100 मर्तबा पढ़ ले इंशा अल्लाह आप को बहुत फायदा होगा और इस दुआ को बरकत से अल्लाह ताला आप को और आप के घर के लोगो को हर तरह की नेमत आता फरमाएगा वो दुआ ये हे.
la ilaha illallahul malikul haqqul mubin
ला इलाह इललाहुल मालिकुल हक्कुल मुबीन
अगर आप इस दुआ को सुबह में फजर की नमाज के बाद पढ़ेंगे तो और भी ज्यादा आप को इस दुआ को पढ़ने का फायदा मिलेगा लेकिन इस दुआ को पढ़ने के लिए कोई खास वक़्त मुकर्रर नहीं हे पूरे दिन में आप जब चाहे तब पढ़ सकते हे.
इस दुआ को पढ़ने के बहुत ज्यादा फायदे हे अगर आप इस दुआ को रोजाना 100 मर्तबा पढ़ते हे तो आप इस दुआ की बरकत अपनी जिंदगी में अपने घर में अपनी आंखो से देखेंगे.
अल्लाह ताला आप को खूब बरकत अता फरमाएगा.
मेरे अजीज दोस्तो इस दुआ को आप खुद भी याद कीजिए और अपने घर वालो को दोस्तो को भी सिखाइए और इस दुआ को शेयर भी कीजिए जिससे दिन के बाते लोगो तक पहुंचे और हमारे किए sawab का जरिया बने.
Canclusan
दोस्तो ghar se garibi dur karne ki dua kya hai इस टॉपिक पर बात की और एक बहुत ही प्यारी दुआ आप को बताई और सिखाई उम्मीद करता हु आप को याद हो गई होगी मगर फिर भी आप को कोई सवाल हे तो आप हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते हे.