दोस्तो rat ko sote waqt doulat ki takatwar tasbih kya hai आज में आप को ये बताने वाला हु मेरे प्यारे दोस्तो आज में आप के लिए एक ऐसी जानदार rat ko padhne vali tasbih बताने वाला हु जो शख्स रात को सिर्फ एक मर्तबा इस तस्बीह को पढ़ लेगा अल्लाह ताला इस तस्बीह को पढ़ने की बरकत से उसकी तकदीर चमका देगा आज का मेरा ये rat ko padhne wali tasbih ka wazifa मेरे उन ईमान वाले भाई बहनों के लिए को अपने बच्चो को कामयाबी के लिए दिन रात वजीफे पढ़ते रहते है लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही है दुआ मांगते है दुआ कुबूल नहीं हो रही है मुश्केली और परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.मेरे दोस्तो आज जो में आप को रात को पढ़ी जाने वाली तस्बीह का वजीफा एक मर्तबा पढ़ कर देखना insha allah आप की तकदीर ऐसी चमक जाएगी के कोई और दूसरे अमल करने की जरूर नही रहेगी ये arjant hajat puri karne ka wazifa आप सभी जायज तमन्ना को पूरा कर देगा.अगर आप रातों रात करोड़ पति बनना चाहते है या फिर रातों रात कामयाब होना चाहते है तो एक बार इस rat ko padhne waki tasbih ka amal को जरूर कीजिए इंशा अल्लाह आप को बहुत जल्द आप के har makshad में कामयाबी मिलेगी तो दोस्तो ज्यादा देर न करते हुए आज की इस्लामिक पोस्ट को शुरू करते है और सिखते है के rat ko padhne waki tasbih ka wazifa kya hota hai.
Rat Ko Sote Waqt Doulat Ki Takatwar Tasbih Kya Hai
दोस्तो ये rat ko padhne wali pawarful tasbih पढ़ने का एक खास तरीका है इस तस्बीह को पढ़ने की एक खास तरतीब है जो में आप को आज की इस पोस्ट में बताने वाला हु इस को आप पाबंदी से पढ़े इंशा अल्लाह आप को बहुत फायदा होगा.
दोस्तो आज की मेरी रात को पढ़ने वाली तस्बीह मेरे इन बहन भाईयो के लिए है जिनकी उम्र सादी को पहुंच चुके है और उनको sadi ke liye munasib rishta नहीं मिल रहा है या रिश्ता होने में रुकावट बन रही है तो आप ये तस्बीह खुद भी पढ़ सकते है और मां बाप में से कोई भी पढ़ सकता है.
मेरे अजीज दोस्तो मेरा आज का वजीफा उन भाई बहन के लिए है जो karz की वजह से परेशान है और आप के पास karz को अदा करने का कोई जरिया और वशिला नहीं हैं तो आप को मायूस होने की जरूरत नहीं आप सिर्फ एक मर्तबा इस rat ko padhne wali kamyab karne wali tasbih को एक मर्तबा जरूर पढ़े.
दोस्तो जब कभी आप को पैसे की कमी आ जाए या आप को इमारजनसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए या जब आप के उपर परेशानी और मुश्किल हद से ज्यादा बढ़ जाए जब हर कदम पर असफलता मिलने लगे और जब आप को परेशानी से छुटकारा पाने का कोई रास्ता दिखाई न दे तो आप इस rato rat kamyab bana dene wali tasbih को जरूर पढ़े इंशा अल्लाह आप के लिए राहत का सामान बनेगी.
Rat Ko Sote Waqt Kamyabi Dilane Wali Tasbih Padhne Ka Tarika Kya Hai
मेरे प्यारे दोस्तो इस तस्बीह को पढ़ने से पहले आप को अपने मकसद पर हाजत का तसव्वुर करना है जिसको पूरा करने के लिए आप ये hajat puri hone ki tasbeeh पढ़ रहे है.
उसके बाद आप को तीन मर्तबा या सात मर्तबा वजीफा शुरू करने से दुरूद शरीफ पढ़ना है और उसके बाद आप को दस मर्तबा सुभानल्लाह पढ़ना है.
सब से पहले आप को अपनी आंखो को बंध करना है और अपने मकसद को सोचना है और उसके बाद अपनी आंखो को खोल कर बिस्मिल्लाह पढ़ कर इस वजीफा को पढ़ने की शुरुआत करनी है.
उसके बाद आप को अपने घर या मस्जिद में यक्सुई के वजीफा पढ़ सके ऐसी जगह पर बैठ कर अल्लाह ताला के एक मुबारक नाम subhanallah ka wazifa आप को 10 मर्तबा पढ़ना है.
सिर्फ दस मर्तबा सुभानल्लाह पढ़ने पर मेरा अल्लाह आप की हर हाजत को पूरी फरनाइगा और आप जो जोली खुशियों से भर देगा तो आप की जुबान से सुभानल्लाह का जिक्र हो रहा हो और आप अल्लाह ताला की बारगाह में अपनी मुरादे मांग रहे हो इंशा अल्लाह आप मायूस नहीं होंगे.
इसके बाद आप को एक खास तस्बीह जो आज के इस वजीफा की रूह है उसको पढ़ना है.वो वजीफा surah e kausar ki tasbih हैं आप को इस तस्बीह को सिर्फ और सिर्फ 21 मर्तबा पढ़ना है.
जब को चारो तरफ से मुसीबतों ने घेर लिया हो और आप मायूस हो चुके हो तो आप रात को इस तस्बीह के वजीफा को पढ़ कर देखे आप की परेशानी दूर हो जाएगी और आप के पैसे और रोजी में बरकत होगी.
इस सुरा ए कौशर का वजीफा पढ़ने के वक्त आप किसी से बात न करे और न कोई आप से बात करे इस बात का खास खयाल रखें.आप जिस मकसद के लिए surah e kausar ka 21 martba padhne ka wazifa काफी हो जाएगा.
अगर आप रात को सोने से पहले इस तस्बीह के वजीफा को पढ़ेंगे तो आप सुबह आंख खुलते ही अपने मकसद में कामयाबी हासिल होती हुई अपनी आंखो से देखेंगे इंशा अल्लाह.
मेरे प्यारे दोस्तो इस तस्बीह को आप खुद भी पढ़े और अमल करते हुए अपने यार दोस्तो को भी भेजे जिस से वो भी इस वजीफा की बरकत से फायदा उठा सके अल्लाह ताला हम सब को कही सुनी बातो पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए आमीन.
Canclusan
दोस्तो आज हमने rat ko sote waqt doulat ki taqatwar tasbih kya hai और उसकी फजीलत क्या है वो भी सीखी और उसको पढ़ने का तरीका भी देखा उम्मीद करता हु आप को समझ मैं आ गया होगा मगर फिर भी आप का कोई सवाल है तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है.