दोस्तो pait ki tamam bimariyon se nijat ka qurani wazifa kya hai ये अमल में आप को आज की इस इस्लामिक पोस्ट में बताने वाला हु मेरे अजीज दोस्तो बहुत मर्तबा ये देखा गया है के किसी को कोई बीमारी हो जाती है या कोई ऐसी बीमारी में मुब्तिला हो जाता है जिसका इलाज ना मुमकिन सा लगने लगता है हम इस बीमारी को दूर करने के लिए कभी इधर कभी उधर दबाई के लिए भागते है जब के अल्लाह ताला ने कुरान शरीफ में हर मर्ज की हर बीमारी के लिए दवा रख्खी है हादिस की किताबो मे पर मसनून दुआ में इसका। इलाज बताया गया है हमे जरूरत इस बात की है इन कुरान को आयत को इन दुआ को इन अजकार को हमे याद कर के पढ़ना चाहिए इंशा अल्लाह इन दुआ को पढ़ने की बरकत से मरीज को अल्लाह ताला जल्दी सिफा अता फरमा देते है तो दोस्तो आज में आप के लिए एक ऐसी कुरान शरीफ़ की आयात का वजीफा ले कर आप की खिदमत में हाजिर हुआ हु जिसको पढ़ने से आप के पेट से जुड़ी सारी तकलीफ पर परेशानी दूर हो जाएगी तो चलिए जानते है के Pait Ki Tamam Bimariyon Se Nijat Ka Qurani amal kya hai.
Pait Ki Tamam Bimariyon Se Nijat Ka Qurani Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो कुछ लोगो को पेट में सूजन और जलन हो जाती है तो आप पेट से जुड़ी हर बीमारी और तकलीफ को दूर करने के लिए आप कुरान शरीफ़ की 23 में पर की ये सुरा ए साफाफत की आयात को तीन बार पढ़ कर पानी पर दम कर के मरीज को पिलाए इंशा अल्लाह सिफा होगी वो आयत ये है.
لا فيها عول وَلَا هُمْ عَنْهَا يُنْزَفُونَ (47)
इस आयत को आप को अव्वल आखिर दुरूद पढ़ना है और इस आयत को तीन मर्तबा पढ़ कर पानी पर दम करना है और इस पानी को जिसके पेट में किसी भी तरह की तारीफ है उसको पीला देना है.
इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप की पेट से जुड़ी सारी तकलीफ दूर हो जाएगी और आप को इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.
Pet Me Kide Ho Gaye Ho To Quran Ki Konsi Surah Padhna Chahiye
मेरे अजीज दोस्तो जिसके भी पेट में कीड़े की तकलीफ हो और वो इस परेशानी से अजीज हो चुके हो तो आप कुरान शरीफ की इस आयत को लिख कर अपने सीधे हाथ पर बांध ले इंशा अल्लाह आप को इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा वो पेट के दर्द को दूर करने वाली कुरान शरीफ़ की आयात ये है.
لَا يَرَوْنَ فِيهَا شَمْسًا وَلَا زَمْهَرِيرًا .
Surah Dahr - Para No.29 - Ayat No.13
इस आयत को लिख कर अपने सीधे हाथ पर बांध ले और पेट में कीड़े को दूर करने के लिए आप जो भी दावा पी रहे है उसके ऊपर एक मर्तबा शूरा ए फातिहा पढ़ कर दावा पर दम करे पानी पर दम करे और मरीज को पिलाए.
इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से पेट के कीड़े के मरीज के सारे कीड़े मर जाएंगे और उसको इस परेशानी से मुकम्मल सिफा मिलेगी.
आप इस अमल को खुद भी करे और अपने दोस्तो को भी भेजे इस लिए के वो भी इस वजीफा को पढ़ कर पेट के दर्द से छुटकारा हाशिल कर सके.
Canclusan
दोस्तो आज हमने pait ki tamam bimariyon se nijat ka qurani wazifa kya hai और पेट में कीड़े को दूर करने का वजीफा बताया और किस तरह पढ़ना है वो भी बताया उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा.