Surah Kausar Ka Tale Par Dam Karne Ka Wazifa Kya Hai

 दोस्तो surah kausar ka tale par dam karne ka wazifa kya hai ये में आप को आज की पोस्ट में शिखाने वाला हु आज में एक छोटा मगर बहुत फायदेमंद वजीफा आप को खिदमत में ले कर हाजिर हुआ हु ये वजीफा आप की जिंदगी बदल देगा आप को जिंदगी की खोई हुई खुशियां आप को वापिस मिल जाएगी आप की तमाम जायज़ हाजत पूरी होगी आप को हर मुसीबत और परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा ये एक quran ki ek chhoti surah ka wazifa आप की जिंदगी में आसानी ही आसानी पैदा कर देगा और आप के जीवन को शुकून से भर देगा इस वजीफा को करने के लिए आप के पास एक नया या पुराना ताला होना चाहिए जिसके ऊपर आप को आज का ये वजीफा करना है अल्लाह ताला इस की बरकत से आप की तमाम जायज़ हाजत को पूरा कर देगा तो चलिए दोस्तो आज की पोस्ट को शुरू करते है और जानते है के quran ki ek chhoti surah ka tale par dam karne ka wazifa kya hai.


Surah Kausar Ka Tale Par Dam Karne Ka Wazifa Kya Hai


मेरे अजीज दोस्तो आज जो में आप को एक अमल बताने वाला हु इसको आप पाबंदी के साथ पढ़ेंगे तो आप की रोजी में बरकत की जाएगी और आप की हर हाजत पूरी की जाएगी वो हाजत पूरी करने का वजीफा ये है.


इस वजीफा को करने के लिए आप के घर में एक नया या पुराना एक ताला होना चाहिए वो ताला किसी भी रंग का हो कोई हर्ज की बात नहीं सिर्फ ताला होना चाहिए जिसको आप दरवाजे पर लगातें है.


Surah Kausar Ka Tale Par Dam Karne Ka Wazifa padhne ka tarika kya hai


अब आप को ये अमल इस तरह करना है के जब आप नमाज़ ए असर को अपने वक्त पर अदा कर ले उसके बाद आप को उसी जगह पर बैठ कर 11 मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ना है.


दुरूद शरीफ आप को जो भी आता हो या जो भी याद हो वो दुरूद आप पढ़ सकते है लेकिन अगर नमाज वाला दुरूद पढ़े तो ज्यादा बेहतर है


दुरूद पढ़ने के बाद आप को कुरान शरीफ की एक छोटी सी सूरत सुरा ए कौशर को सिर्फ और सिर्फ 21 मर्तबा पढ़ना है.

इस अमल को आप को दो दिन लगातार असर की नमाज के बाद पढ़ना है.


अमल के पहले दिन भी असर की नमाज के बाद 21 बार सुरा ए कौशर को पढ़ना है और दूसरे दिन भी असर के बाद 21 बार सुरा ए कौशर को पढ़ना है.


जब आप का ये दो दिन का अमल पूरा हो जाए तो एक ताले को रस्सी में अच्छी तरह बांध कर घर का जो दरवाजा है उसके ऊपर आप को इस ताले को लटका देना है 


बस आप का ये अमल पूरा हो गया अब आप इस अमल का पावर देखेंगे अगर आप के ऊपर बड़े कर्ज का बोझ है तो वो उतार जाएगा अगर आप के पास रहने के लिए घर नहीं है तो इसका भी इंतजाम हो जाएगा.


अगर आप के घर में परेशानी है तकलीफ है रोजी में तंगी है ,बीमारी है मुफलिसी है इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से सब खत्म हो जाएगी और आप के घर में राहत और शुकून दाखिल होगा.


आप इस अमल को खुद भी करे और अपने दोस्तो को भी शेयर करे जिस से वो भी इस अमल को पढ़ कर अपने घर की परेशानी को दूर कर के अपनी हाजत को पूरा करे.


आखिर में दुआ करता हु अल्लाह ताला हम सब को मालदार बनाए और हमारी तमाम हाजत को पूरा कर के हमारी जोली खुशियों से भर दे आमीन.


Canclusan


दोस्तो  surah kausar ka tale par dam karne ka wazifa kya hai और इसको एक ताले पर किस तरह पढ़ना है उसको किस तरह इस्तिमाल करना है वो मेने इस पोस्ट में बताया है उम्मीद करता हु आप इसको पढ़ कर समझ गए होंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने