दोस्तो hichki band karne ka wazifa kya hai ये आज आप को बताने वाला हु आज में आप को एक अमल बताने जा रहा हु के जिस से हिचकी की परेशानी दूर हो जाएगी वैसे भी हमारे इलाके में ये बात मशहूर है के लोग कहते है के कोई याद कर रहा है इस लिए ये हिचकी आती है ये बात बिलकुल मन गदत है इस्लामी शरीयत से इसका कोई लेना देना नही है लेकिन बाज मर्तबा ऐसा होता है के हिचकी बहुत लंबे वक्त तक आती है और बंध होने का नाम नहीं लेती तो आज में आप को hichki band hone ki dua बताने जा रहा हु इस को पढ़ते ही आप की ये हिचकी की परेशानी दूर हो जाएगी तो चलो दोस्तो सीखते है hichki band hone ka amal kya hai.
Hichki Band Karne Ka Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो पहले में आप को हिचकी बंध करने का एक वजीफा बताता हु इसके बाद एक घरेलू टोटका बता ता हु वो वजीफा ये है.
अगर किसी को बार बार हिचकी आती हो तो तीन सांस में पानी पिए और हर सांस में सात मर्तबा या हफीजु पढ़े और दम कर के पानी पी ले इस तरह तीन बार अमल करे इंशा अल्लाह हिचकी बंध हो जाएगी.
पहली सांस में पानी पीने से पहले सात मर्तबा या हफीजू पढ़े फिर दूसरी सांस में सात मर्तबा या हफीजु पढ़े और तीसरी सांस में भी सात मर्तबा या हफीजु पढ़े
इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप की चाहे कितनी लंबी हिचकी क्यों न हो एक दम से बंध हो जाएगी.
Hichki Band Karne Ke Liye Kya Karen
मेरे अजीज दोस्तो हिचकी बंध करने का रूहानी वजीफा तो मेने आप को ऊपर बता दिया अब मेरे दोस्त का आजमाया हुआ एक हिचकी बंध करने का टोटका बताता हु.
अगर किसी को बहुत ज्यादा हिचकियां आ रही हो और वो बंध ना हो रही हो तो इसको बंध करने का आसान तरीका ये है के जिसको हिचकी लगातार आ रही हो और वो बंध होने का नाम न ले रही हो तो उसको चाहिए के अपनी दोनो हाथ की पहली उंगली अपने दोनो कानों में डाल ले.
मेरे अजीज दोस्तो ये देखने में अजीब सा इलाज है लेकिन बहुत असरदायक है लेकिन आप एक मर्तबा आजमा कर देखें कानो में उंगली डालते ही आप को हिचकी एक दम रूक जाएगी इंशा अल्लाह.
Hichki Band Karne Ka Gharelu Upay Kya Hai
हिचकी बंध करने का घरेलू उपाय ये है के जब आप को हिचकी आएं तो आप पानी को धीरे धीरे आहिस्ता से पिए और पानी पीते वक्त अपना सांस रोक ले इस तरह पानी पीते वक्त सांस रोकने से भी हिचकी बंध हो जाती है.
और कुछ लोगो का कहना है के अगर किसी को बहुत ज्यादा हिचकी आ रही हो और वो बंध न होती हो तो घर की कोई मीठी चीज तुरंत खा ले इस से भी हिचकी बहुत जल्द बंध हो जाती है.
दोस्तो इस पोस्ट में बताए गए रूहानी इलाज और घरेलू टोटके को आप खुद भी अमल करे और जरूरत मंद लोगो तक इस पोस्ट को शेयर करे जिससे वो लोग भी फायदा उठा सके.
आखिर में दुआ करते है अल्लाह हम सब को हर बला हर मुसीबत से हिफाजत फरमाए और कही सुनी बातों पर अमल करने की तोफिक अता फरमाए आमीन.
Canclusan
दोस्तो hichki band karne ka wazifa kya hai और हिचकी बंध करने के घरेलू उपाय और टोटके आप को बताए उम्मीद करता हु आप को समज में आ गया होगा अगर फिर भी आप का कोई सवाल है तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है.