Subah Ke Waqt Doulat Hasil Karne Ka Wazifa Kya Hai

 दोस्तो subah ke waqt doulat hasil karne ka wazifa kya hai ये में आप को आज की इस विडिओ में सीखाने वाला हु आज में आप के सामने एक बहुत ही ला जवाब dolat hasil karne ka wazifa की जानकारी देने वाला हु अगर आप ये dolat mand hone ka wazifa कर लेते हे तो आप के घर में दौलत की बारिश होने लग जाएगी मतलब आप की रोजी में बरकत होगी और हर तरह की मुफलिसी और बेरोजगारी दूर हो जाएगी मेरे अजीज दोस्तो रोजी एक ऐसी चीज हे जिसका कंट्रोल अल्लाह ताला ने अपने जिम्मे रख्खा हे इसमें कोई सक नहीं के अल्लाह ताला सब को पाकीजा रोजी आता फरमाता हे और उस रोजी में ज्यादती और बरकत भी देता हे लेकिन हम लोग यकीन की कमी की वजह से रोजी कमाने के हराम के रास्ते इख्तियार कर के अपनी तकदीर में लिखा हुआ हलाल रिज्क का रास्ता भी बंध कर देते हे.अल्लाह ताला ने अपने महबूब के जरिए हमे नोकरी कारोबार करने के हलाल रास्ते बताए हे लेकिन जब हम अल्लाह के बताए हुए जायज और हलाल रास्ते को छोड़ कर हराम और बेइमानी का तरीका अपनाते हे तो हमारे कारोबार और रोजी में बे बरकाती आना शुरू हो जाती हे और फिर ऐसी सूरत में हम रोजी देने वाले को राजी करने के बदले रोजी के असबाब के पीछे लग जाते हे लेकिन अगर हम रोजी देने वाले अल्लाह को राजी करने के पीछे लग जाए जो पूरी कायनात को रिज्क देने वाला हे जो पत्थर के अंदर रहने वाले कीड़े को भी रोजी देता हे और जो दरिया और समुंदर में रहने वाली बड़ी बड़ी से मछली जेसी कई मक्लुक को रोजी देता हे तो फिर वो अल्लाह अपने नेक बंदों को रोजी कैसे नहीं देता जिन बंदों से वह सत्तर मां से भी ज्यादा मुहोब्बत करता हे मेरे अजीज दोस्तो अगर हम रोजी को छोड़ कर रोजी देने वाले जो राजी करने के पीछे लग जाए तो आप की रोजी में बरकत होने शुरू हो जाएगी तो चलिए दोस्तो वो सुबह के वक्त पढ़ने का दौलत हासिल करने का वजीफा क्या हे वो हम आज की पोस्ट में जानते हे.


Subah Ke Waqt Doulat Hasil Karne Ka Wazifa Kya Hai 


मेरे प्यारे दोस्तो ये वजीफा आप को सुबह के वक्त में पढ़ना हे दोस्तो इस अमल को करने के लिए आप को रात को जल्दी सोना हे इस लिए के जल्दी सोएंगे तो ही सुबह को जल्दी उठेंगे.


आप को इस अमल को करने के लिए सुबह जल्दी उठ कर फजर की नमाज जमात के साथ पढ़नी हे और जब आप नमाज़ से फारिग हो जाए तो आप उसी जगह पर बैठ जाए और आप को एक तस्बीह पढ़नी हे.


Allahu Samad Ka Powerful Wazifa Kya Hai


आप को हर रोज फजर की नमाज के बाद अपनी जगह पर बैठ कर अल्लाहु समद की तस्बीह पढ़नी हे कम से कम एक तस्बीह पढ़े ज्यादा से ज्यादा आप जितना पढ़ना चाहे पढ़ सकते हे.


आप हमेशा बा वूजू रहे और चलते फिरते allahu samad ki tasbih को पढ़ते रहे और पढ़ते पढ़ते अपने दिल में इस बात को सोचते रहे के अल्लाह ताला आप की रोजी में बरकत अता फरमादे.


आपकी बेरोजगारी को दूर करे दे और आप के पास हलाल माल आना शुरू हो जाए तो अल्लाह ताला अपने बंदे की नियत और जरूरत दोनों को जानते हे इस लिए अल्लाह ताला अपने बंदों पर अपना खास फजल और करम फरमा देते हे.


और इस अमल की बरकत से अल्लाह ताला इस वजीफा को पढ़ानेवाले को इतनी रोजी में बरकत अता फरमा देंगे और दौलत की नेमत आता फरमा देंगे के उसकी हर परेशानी खत्म हो जाएगी.


मेरे प्यारे दोस्तो ये  roji me barkat ka bahut hi powerful amal hai इस अमल को आप रोजाना सुबह की नमाज के बाद जरूर पढ़े. इंशा अल्लाह आप को बहुत फायदा होगा.


आप इस अमल पर खुद भी अमल करे और आप के जान पहचान वालो को जो रोजी के लिए परेशान हे ऊन तक इस पोस्ट को जरूर पहोचाए क्युकी की ये वजीफा उन जरूरत मंद लोगो तक पहुंचे और वो भी पढ़ कर फायदा उठा सके.


अल्लाह हम सब को पाकीजा और हलाल रोजी नसीब फरमाए और आप के कारोबार में बरकत अता फरमाए और आप को मालदार बनाए और आप सभी को दुनिया आखिरत की भलाई अता फरमाए आमीन.


जो भी इस पोस्ट को पढ़ रहा हे कॉमेंट में आमीन जरूर लिखे जो भी आमीन लिखेगा वो इस दुआ में हिस्सेदार रहेगा इंशा अल्लाह.


Canclusan 


मेरे प्यारे दोस्तो subah ke waqt doulat hasil karne ka wazifa kya hai ये हमने सिखा और इसको कब और किस तरह पढ़ना हे वो भी सीखा पुर एक अल्लाह के नाम का वजीफा भी सीखा उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने