Ghar Se Ladai Jhagde Ko Khatam Karne Ka Wazifa Kya Hai

 दोस्तो ghar se ladai jagde ko khatam karne ka wazifa kya hai ये में आज आप को बताने वाला हु आज जो वजीफा में आप को बताने जा रहा हु ये अमल मेरे उन सभी भाई बहन के लिए हे जिनके घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता हे या जरा जरा सी बात पर घर के लोगो में आपस ने मनमोताव हो जाता हे एक दूसरे के लिए नाराजगी हो जाती हे कभी कभी ऐसा हो होता हे के घर में रहने वाले एक दूसरे के बच्चों की वजह से घर के लोगो में आपस में कहा सुनी हो जाती हे इसी लिए आज जो हम आप को वजीफा बताने वाले हे इस को पढ़ ने की बरकत से इंशा अल्लाह घर के लोगो में तमाम तरह की नाराजगी खत्म हो जाएगी इंशा अल्लाह अल्लाह के मुबारक नाम का वजीफा की बरकत से सब आपस में मुहोब्बत से रहने लगेंगे इस अमल की बरकत से घर में होने वाली सारी लड़ाई खत्म हो जाएगी और घर में चारो तरफ खुशियां ही खुशियां फेल जाएगी तो चलिए दोस्तो में आप को बताता हु के ghar mein ladai jhagda khatam karne ka amal kya hai.

Ghar Se Ladai Jhagde Ko Khatam Karne Ka Wazifa Kya Hai 

मेरे अजीज दोस्तो घर से लड़ाई झगड़ा खत्म करने के लिए आप जो अल्लाह का एक नाम का वजीफा पढ़ना हे इसका तरीका ये है के आप जब भी अपने घर में दाखिल हो तो आप को सात मर्तबा या 21 मर्तबा अल्लाह ताला एक मुबारक नाम ya salamu ka wazifa पढ़ना हे.

आप इस वजीफा को पढ़ते रहिए इंशा अल्लाह आप के घर से लड़ाई झगड़े खत्म होंगे और आप के घर में रहने वालो की आपस में नाराजगी खत्म हो जाएगी और सब आपस में मुहोब्बत से रहने लगेंगे.

Gharelu Larai Jhagra Khatam Karne Ka Wazifa 

मेरे प्यारे दोस्तो घर के लड़ाई झगड़े को खत्म करने के लिए घर में एक दूसरे के दिल में मुहोब्बत पैदा करने के लिए आप को एक अमल करना हे जो में आप को आज की पोस्ट में बताने वाला हु.

वो अमल ये हे के आप को इंसा की नमाज जमात के साथ पढ़नी हे और इंशा की नमाज से फारिग होने के बाद अपनी जगह पर बैठ कर 786 मर्तबा बिस्मिल्लाह रहमान रहीम का वजीफा पढ़ना हे.

मेरे अजीज दोस्तो आप को अमल के शुरू और आखिर में ग्यारह मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ना हे और बीच में ये bismillah rahman rahim ka wazifa 786 मर्तबा पढ़ना हे और इस वजीफा को पढ़ कर किसी भी मीठी चीज में दम कर देना हे और उस दम की हुई चीज को घर के सभी लोगो को खिलरदेना हे.

इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से अल्लाह ताला घर के लड़ाई झगड़े को खत्म कर देगा और घर के सभी लोगो के दिलो में एक दूसरे के लिए मुहोब्बत को दाल देगा.

अल्लाह ताला हम सब के घर वालो में आपस में मुहोब्बत को पैदा फरमा दे और एक दूसरे का इज्जत और एहतराम और आपस में मुहोब्बत कर के एक दूसरे के हुकूक अदा करने की तोफिक अता फरमाए आमीन.

Canclusan 

दोस्तो ghar se ladai jagde ko khatam karne ka wazifa kya hai इस टॉपिक पर बात की और इसके दो वजीफे आप को सिखाए और इसको पढ़ने का तरीका भी बताया उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा अगर आप कुछ पूछना चाहते हे तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते हे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने