Aulad Hone Ke Liye Quran Sharif Ki aayat Ka Wazifa Kya Hai

 दोस्तो aulad hone ke liye quran sharif ki aayat ka wazifa kya hai ये में आप को आज की इस्लामिक ब्लॉग पोस्ट में बताने वाला हु जो लोग बे ओलाद है उनके लिए में कुरान शरीफ की एक आयत का वजीफा लेकर आप की खिदमत में हाजिर हुआ हु इंशा अल्लाह किसी भी वजह से आप को ओलाद नही हो रही है इंशा इस करानी अमल की बरकत से आप को ओलाद की नेमत मिलेगी मेरे दोस्तो अल्लाह के पाक कलाम में वो ताकत है जो दुनिया की किसी चीज में नही है जो चीज डॉक्टर पर मेडिकल साइंस के लिए ना मुमकिन होता है वो काम अल्लाह के कलाम की बरकत से हो जाता है आप लोगो को aulad hone ke liye surah का वजीफा को तीन महीने तक करना है इंशा अल्लाह इस अमल को बरकत से आप की जोली ओलाद की खुशी से भर जाएगी तो चलिए दोस्तो आज की पोस्ट को शुरू करते है और जानते है के aulad ke liye quran ki aayat ka wazifa kya hai.

Aulad Hone Ke Liye Quran Sharif Ki aayat Ka Wazifa Kya Hai


मेरे अजीज दोस्तो जिस औरत को ओलाद न होती हो और वो इलाज करवा कर थक गए हो और बिलकुल ना उम्मीद और मायूस हो चुके हो तो वो कुरान शरीफ़ की इस आयत को रोजाना पढ़े.


إِنَّ اللَّهَ لَا يَخْفَى عَلَيْهِشَيْءٌ فِي الْأَرْضِ وَلَا فِي السَّمَاءِ هو


الَّذِي يُصَوِّرُكُمْ فِي الْأَرْحَامِ كَيْفَ يَشَاءُ لَا إِلَهَ إِلَّا هُوَ الْعَزِيزُ


الحكيم


Surah Al Imran - Para No.3 - Ayat No.5-6


Aulad Ke Liye Dua In Quran In Hindi


Inna Allaha la yakhfa AAalayhi shayon fee alardi wala fee alssamai


बेशक ख़ुदा पर कोई चीज़ पोशीदा नहीं है (न) ज़मीन में न आसमान में


Huwa allathee yusawwirukum fee alarhami kayfa yashao la ilaha illa huwa alAAazeezu alhakeemu


वही तो वह ख़ुदा है जो माँ के पेट में तुम्हारी सूरत जैसी चाहता है बनाता हे उसके सिवा कोई माबूद नहीं


Aulad Ke Liye Qurani Wazifa Padhne Ka Tarika Kya Hai


दोस्तो मेरी जीन मां बहन को ओलाद न होती हो उनको चाहिए के कुरान की इस आयत को जो इस पोस्ट में ऊपर बताई गई है हिंदी में पर अरबी में उस आयत को रोजाना तीन महीने तक पढ़ कर पानी पर दम करे फिर उस पानी को पी ले.


इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप को अल्लाह ताला नेक और सालेह ओलाद की नेमत से नवाजेगा मगर एक बात का खास खयाल रखें इस अमल को आप को तीन महीने तक रोजाना पाबंदी से करना है.


तीन महीने के अमल के दरमियान आप के पीरियड (माहवारी खून) के दिनों में इस अमल को मोकुफ कर दे फिर जब पाक साफ हो जाए तो इस अमल को सुरू कर दे इंशा अल्लाह कुरान की आयात का वजीफा आप को ओलाद की खुदी दिलाएगा.


अगर आप बे ओलाद है तो इस अमल को आप खुद पाबंदी से करे और आप की जान पहचान में जितने बे ओलाद जोड़े है उनको इस पोस्ट को शेयर जरूर करे इस लिए के वो भी इस Aulad ke liye Dua in Quran को पढ़ कर नेक और सालेह ओलाद की नेमत को हासिल करे.


अल्लाह ताला हम सब को कही सुनी बातो पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए और जिन भाई बहन को ओलाद नही हर उन तमाम को नेक और सालेह ओलाद अता फरमाए आमीन.


Canclusan


दोस्तो aulad hone ke liye quran sharif ki aayat ka wazifa kya hai इस को हमने सिखा और कोन सी आयत पढ़नी है वो भी हमने जाना और कब। तक और किस तरह पढ़ना है वो भी हमने बताया उम्मीद करता हु आप को समझ मैं आ गया होगा अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमे पूछ सकते है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने