दोस्तो manpasand rishta karne ka qurani wazifa kya hai और इसको पढ़ने का तरीका क्या है वो में आप को आज की पोस्ट में बताने वाला हूं मेरे अजीज दोस्तो जो शख्स ये चाहता है के उसकी सादी अपनी पसंद की जगह हो जाए उसके लिए हो भी रुकावट है वो सब दूर हो जाएं तो उसको चाहिए के वो ये pasandida shadi ka wazifa एक मर्तबा जरूर करे इंशा अल्लाह ये pasand ki shadi ke liye maa baap ko razi karne ka wazifa आप की जिंदगी में को खुशी ला कर देगा जिसके लिए आप मारे मारे फिर रहे है ये अमल आप को आप को पसंद की शादी करने के लिए मदद करेगा तो चलो दोस्तो आज की पोस्ट को शुरू करते है और जानते है के pasand ki shadi ke liye amal kya hai.
Manpasand Rishta Karne Ka Qurani Wazifa Kya Hai
दोस्तो अगर आप manpasand jagah par shadi करना चाहते है तो सब से पहले आप manpasand rishta karne ke liye istikhara जरूर करे क्युकी हम नही जानते के हमारे लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा तो आप इस्तिखारा कर के अल्लाह ताला की मदद जरूर हासिल करे.
इस्तेखारा करने के लिए आप को जो तरीका आता हो उस तरीके से आप इस्तेखरा कर सकते है इस्तेखारा करने के बाद आप का दिल गवाही दे के ये रिश्ता मेरे लिए बेहतर है तो फिर आप ये manpasand rishta karne ka qurani wazifa पढ़ना शुरू करे.
Pasanb Ki Shadi Ke Liye Quran Ki Aayat Ka Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो इस अमल को शुरू करने से पहले आप को 11 मर्तबा दुरूद ए इब्राहिम पढ़े और उसके बाद 41 मर्तबा surah e namal की ये दो आयात पढ़े.
لا إِنَّهُ مِنْ سُلَيْمَنَ وَإِنَّهُ بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيمِ )
أَلَّا تَعْلُوا عَلَى وَاتُونِي مُسْلِمِينَ )
Surah Namal - Para No.19 - Ayat No.30-31
सुलेमान की तरफ से है (ये उसका सरनामा) है बिस्मिल्लाहिररहमानिरहीम
और मज़मून यह है कि मुझ से सरकशी न करो और मेरे सामने फरमाबरदार बन कर हाज़िर हो.
और आखिर में 11 मर्तबा दुरूद ए इब्राहिम पढ़े और अपनी हाजत को पूरा करने के लिए अल्लाह ताला की बारगाह में दुआ करे इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से आप की अपनी पसंद की जगह शादी हो जाएगी.
इस अमल को आप खुद भी पढ़े और आप की जान पहेचान वालो में जिसको भी इस वजीफा की जरूरत है ऐसे लोगो तक इस पोस्ट को शेयर करे जिसको पढ़ कर जरूरत मंद फायदा उठा सके.
अल्लाह ताला हम सब को कही सुनी बातो पर अमल करने की तोफिक अता फरमाए और हम सब के लिए मन पसंद शादी के लिए हमारे लिए को भी बेहतर फेसला हो वो हम सब को अता फरमाए आमीन.
Canclusan
दोस्तो manpasand rishta karne ka qurani wazifa kya hai और इसको पढ़ने का तरीका और इस आयत को पढ़ने से क्या फायदा हासिल होगा वो मेने आप को बता दिया उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा अगर आप मुझ से कुछ पूछना चाहते है पूछ सकते है.