दोस्तो zindagi me ek baar padhne ka powerful wazifa kya hai ये में आप को आज की इस इस्लामिक पोस्ट में बताने वाला हु मेरे अजीज भाईयो और बहनों जो वजीफा में आप को बताने जा रहा हु वो कामयाबी का एक अजीब नुस्खा है इसको आप को रोज रोज नही पढ़ना है ये अमल आप को जिंदगी में सिर्फ एक मर्तबा पढ़ना है जिंदगी में एक मर्तबा पढ़ने की आप को फजीलत ये हासिल होगी के इंशा अल्लाह कल कयामत के दिन हश्र के मैदान में अल्लाह ताला फरमाएगा के ए इस वजीफा को पढ़ने वाले मर्द और औरतें मारी सीधी तरफ से जन्नत में दाखिल हो जा.मेरे दीनी दोस्तो अगर एक अमल जिंदगी में एक मर्तबा पढ़ने से हमारे लिए ये एलान हो जाए तो हमारे लिए कितनी खूसी की बात है.इस लिए सभी जो इस पोस्ट को पढ़ रहे है जिंदगी में एक मर्तबा तो इस अमल को जरूर कर ले लेकिन इस अमल को करने में एक शर्त ये है के ये अमल रात के वक्त में किया जाए क्युकी हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया है के रात को सोते वक्त दाहिनी करवट पर लेट कर इस अमल को किया जाए तो मेरे प्यारे दोस्तो आइए जानते है के huzur salalah alayhi wasallam ka bataya huwa wazifa क्या है.
Zindagi Me Ek Baar Padhne Ka Powerful Wazifa Kya Hai
दोस्तो एक हदीस का खुलासा है के हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया के जो भी बंदा जब रात को अपने बिस्तर पर सोने के लिए आए और फिर दाहनी करवट पर सो जाए और फिर सुरा ए इखलास 100 मर्तबा पढ़ ले तो कल कायामत में हश्र के मैदान में अल्लाह ताला पढ़ने वाले को इरशाद फरमाएंगे ए मेरे बंदे या ए मेरी बंदी ये दाहिनी तरफ तेरी जन्नत है चल जल्दी से इसके अंदर दाखिल हो जा.
(Tirmizi shareef)
मेरे प्यारे दोस्तो इस surah e ikhlas ko 100 padhne ka wazifa को आप को पढ़ने में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट या आधा घंटा लगेगा लेकिन अगर आप इस surah ikhlas 100 times wazifa को जिंदगी में वक्त निकाल कर पढ़ लेंगे तो आप को ये हदीस में जो बताई गई है वो खुश खबरी मिलेगी.
Zannat Me Jane Ka Powerful Wazifa Kya Hai
आप को ये वजीफा रोजाना तो करना नही है जब भी वक्त मिले आदमी इस अमल को कर ले जो लोग ये शिकायत करते रहते है के मुझे जल्दी रात को नींद नहीं आती है ऐसे हजरात के लिए ये जन्नत कमाने का सुनहरा मौका है.
आप लोग इस benefits of surah ikhlas wazifa को पढ़ोगे तो मुझे भी सवाब मिलेगा और आप इस पोस्ट को शेयर करोगे और आप की वजह से कोई इस अमल को करेगा तो आप को भी sawab मिलेगा इस तरह ये सिलसिला चलता रहेगा इंशा अल्लाह.
100 Martba Surah Ikhlas Padhne Ke Fayde Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो जिंदगी भर में एक मर्तबा आधा पोना घंटा निकाल लो आप को 100 मर्तबा सुरा ए इखलास को पढ़ना है रात को सोते वक्त पढ़ना है बिस्तर पर पढ़ना है दाहनी करवट पर लेट कर इस अमल को पढ़ना है बस.
अगर हम इतना कम कर लेंगे तो इंशा अल्लाह हमे अल्लाह ताला जन्नत में दाखला अता फरमाएगा इस लिए इस अमल को आप भी पढ़िए अपने बीवी बच्चो और घर वालो को भी पढ़वाइये और दूसरो को भी इस पोस्ट को शेयर कीजिए.
जितने ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ेंगे आप को भी सवाब मिलेगा और मुझे भी सवाब मिलेगा अल्लाह ताला हम तमाम को इस अमल को पढ़ने की तोफिक अता फरमाए और इस को कुबूल फरमा कर हमारे लिए जन्नतुल फिरदौस का फैसला फरमाए आमीन.
Cancclusan
दोस्तो zindagi me ek baar padhne ka powerful wazifa kya hai इस अमल को हमने हदीस की रोशनी में समझा और इसको पढ़ने का तरीका भी समझा और पढ़ने पर क्या मिलेगा वो भी समझा बस अब अमल करने की देर है आप को समझ में ना आया हो तो हमे कॉमेंट में पूछ सकते है.