दोस्तो pareshani ko dur karne ke liye surah e kausar ka wazifa kya hai वो हम आज की इस इस्लामिक पोस्ट जानेंगे ये वजीफा बहुत ही आसान है और ये ऐसी सूरत है जिसमें सिर्फ और सिर्फ तीन आयत है और तकरीबन हर छोटे बड़े बूढ़े नोजुवान सब को ये ये सूरत याद है इस को पढ़ने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगाता है लेकिन अगर आप अपनी मुश्किल और परेशानी को खत्म करने के लिए या फिर रोजी और कारोबार में बरकत को हासिल करना चाहते है तो आप quran sharif ki sabse chhoti surat ka wazifa पढ़ कर देख लीजिए इंशा अल्लाह इस वजीफा की बरकत से आप की जिंदगी में खूब बरकत होगी आप का हर काम आसानी के साथ हो जाएगा और आप की जिंदगी में अल्लाह की रहमत की रहमत की बारिश होगी तो चलिए दोस्तो ज्यादा वक्त न जाए करते हुए आज की इस इस्लामिक पोस्ट को शुरू करते है और जानते हैं के makshad me kamyabi ke liye surah e kausar ka wazifa kya hai.
Pareshani Ko Dur Karne Ke Liye Surah E Kausar Ka Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो ये सुरा ए कवशर quran sharif ki sabse chhoti surat है लेकिन इसको आप बहुत सारी परेशानी के वक्त में पढ़ सकते है सब से पहले हम जानते है के surah kausar ko kab kab padha jata hai.
दुश्मनों से, जादूगर से , हसद करने वाले से और ऐसे तमाम लोगो से जिसको आप को खतरा महसूस होता हो उन तमाम से हिफाजत के लिए आप dusmano se hifazat ke liye surah e kausar ka wazifa पढ़ सकते है.
जिसको सादी के काफी साल हो चुके हो मगर फिर भी कोई ओलाद न होती हो फिर चाहे लड़के की तमन्ना हो या लड़की की तो आप ये aulad ke liye surah e kausar ka wazifa पढ़ सकते है.
आप अपनी खुद की हिफाजत और आप ने घर वालो की हिफाजत और आप पानी खेती बाड़ी या कारोबार की hifazat ke liye surah e kausar ka wazifa पढ़ सकते है.
आप अपने रोजगार और कारोबार को बढ़ाने के लिए या अपने कारोबार के समान और घर के समान को chori se hifazat ke liye surah e kausar ka wazifa पढ़ सकते है.
अगर आप अपनी memory को मजबूत करना चाहते है आप अपनी याद करने की सकती को बढ़ा ना चाहते है जो आप याद करना चाहे आसानी के साथ आप को याद हो जाए तो आप ये yad dasht ko badhane ke liye surah e kausar ka wazifa को पढ़े
जिन बच्चो की जल्दी शादी नही हो रही है या शादी के लिए कोई रिश्ता नहीं मील रहा है या आप अपनी pasand ki shadi करना चाहते है तो आप ये pasand ki shadi ke liye powerful wazifa को जरूर पढ़े.
अगर आप अपने घर के लोगो के दिलो में अपनी मुहोब्बत को पैदा करना चाहते है या फिर किसी अपने पसंद के खास बंदे के दिल में अपनी मुहोब्बत को दाखिल करना चाहते है तो आप ये kisi ke dil me mohabbat paida karne ka wazifa के तौर पर इस सुराह को जरूर पढ़े.
अगर आप अपनी हर तरह की हाजत को पूरा करना चाहते है या अपने हर जायज मकसद को पूरा करने में कामयाबी हासिल करना चाहते है तो भी आप ये har maqsad mein kamyabi hasil karne ka wazifa के लिए इस सूरत को पढ़ सकते है.
आप अपने किसी भी काम में कामयाबी के लिए या अपनी जिंदगी के किसी भी मौके पर सफलता हासिल करना चाहते है तो भी आप इस zindagi mein kamyabi hasil karne ka wazifa को पढ़ सकते है.
अल्लाह ताला की रहमत को पाने के लिए अल्लाह ताला के रहमत के खजाने आप के ऊपर खुल जाए उसके लिए ये allah ki rahmat hasil karne ka wazifa आप पढ़ सकते है.
Surah Kausar Ka Wazifa Padhne Ka Tarika Kya Hai
मेरे प्यारे दोस्तो अगर कोई आप को हसद की निगाह से देख रहा है या कोई आप के ऊपर जादू टोना पर के नुकसान पहोचाना चाहता है या आप को किसी भी तरह से कोई नुकसान पहुंचाना चाहते है तो आप इस har taklif ko dur karne ka surah kausar ka wazifa को पढ़ कर ऐसे हर तरह की परेशानी से छुटकारा हासिल कर सकते है.
इस वजीफा को आप को सुबह को fazar ki namaz के बाद करना है पहले वजीफा के शुरू में जो आप को आता हो जो आप को याद हो वो दुरूद शरीफ तीन मर्तबा पढ़े.
33 Martba Surah Kausar Ka Wazifa Kya Hai
तीन मर्तबा दुरूद पढ़ने के बाद 33 martba surah kausar ka wazifa पढ़े आप जब फारिग हो आप आसानी के साथ और ध्यान के साथ पढ़ सके ऐसे वक्त में पढ़े फिर चाहे फजर के बाद पढ़े या इंशा की नमाज के बाद पढ़े
फिर अमल के आखिर में तीन मर्तबा वही दुरूद शरीफ पढ़े जो आप ने अमल के शुरू के पढ़ा था इंशा अल्लाह आपंकी हर तरह को परेशानी से हिफाजत होगी.
Aulad Hone Ke Liye Konsa Surah Padhna Chahiye
मेरे प्यारे दोस्तो जिनके घर में औलाद न होती हो जिनकी सादी हुए काफी साल हो चुके हो लेकिन ओलाद की कोई उम्मीद नहीं हुई हो या जिनके यहाँ ओलाद जिंदा न रहती हो तो ऐसे लोग इस सूरह ए कौशर के अमल को इस तरह करे.
फजर की नमाज के बाद सुरा ए कोसर को कसरत से पढ़ते रहे कसरत से मुराद आप अगर पूरे दिन में कम से कम 300 मर्तबा इस सूरत को पढ़ लेंगे तो आप के लिए काफी हो जाएगी.
इस लिए आप फजर की नमाज के बाद कम से कम मिकदार 300 मर्तबा इस सूरत को पढ़े या फिर आप पूरे दिन में किसी भी वक्त पढ़ सकते है.
Hafiza Mazboot Karne Ka Wazifa Kia Hai
दोस्तो उसकी भी याद दास्त कमजोर है और वो अपना हाफीजा मजबूत करना चाहते है तो अव्वल आखिर दुरूद शरीफ तीन या साथ या ग्यारा मर्तबा पढ़े और फिर 129 मर्तबा सुरा ए कौशर को पढ़ कर किसी भी खाने की चीज पर दम कर दे और उस चीज। को खाए या पीने की चीज हो तो पिए.
Insha Allah इस अमल की बरकत से आप का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलेगा और आप का हाफिजा भी मजबूत होगा और आप को पढ़ी हुई चीज आसानी के साथ याद हो जाएगी.
अल्लाह ताला हम सब को अमल करने की टोफिक अता फरमाए और इस सूरत को पढ़ने की बरकत से आप की तमाम परेशानी और मुसीबत को दूर फरमाए आमीन.
Canclusan
दोस्तो pareshani ko dur karne ke liye surah e kausar ka wazifa kya hai इस वजीफा के बारे में बात की और इसके फायदे और पढ़ने का तरीका भी बताया उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा अगर फिर भी आप का कोई सवाल है तो आप हमे पूछ सकते है.