Dua for Exam-Imtihan Mein Kamyabi ka Wazifa

 दोस्तो आज हम Dua for Exam-Imtihan Mein Kamyabi ka Wazifa आज के इस islamic Blog post में सीखेंगे दोस्तो कोन ऐसा student होगा जो exam me first न आना चाहता हो हर एक की तमन्ना होती है के में imtihan में सफल हो जाऊ हर पढ़ने वाला स्टूडेंट यही पसंद करता है के केसे उसका exam paper अच्छे से हो जाए और केसे उसके नंबर सब से अच्छे आए तो आप के लिए deen sikho इस्लामिक ब्लॉग लेकर आया है Dua for Exam-Imtihan Mein Kamyabi ka Wazifa और imtihan mein kamyabi ki dua जो बहुत आसान है दोस्तो ये एग्जाम में कामयाबी की दुआ जिसे पढ़ कर आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी exam में सफल हो सकते है तो चलिए आज की ब्लॉग पोस्ट की मदद से हम imtihan mein kamyabi ka asan wazifa क्या है वो सीखते है.

Dua for Exam-Imtihan Mein Kamyabi ka Wazifa

Dua For Exam-Imtihan Mein Kamyabi Ka Wazifa

दोस्तो आप के मन में सवाल होता होगा के what is the dua for exams ? और इस का जवाब खोज ने के लिए आप ने google search का सहारा लिया होगा और आप इस पोस्ट पर पहुंचे तो आप सही जगह पर पहुंचे है हम आप को बताएंगे के exam mein kamyabi ki dua kya hai ?

दोस्तो deen sikho ब्लॉग पर पहले भी Exam Mein Kamyabi Ki Dua को बताया गया है और इसे पढ़ कर काफी लोगो ने फायदा उठाया है तो आप भी इसे पढ़ सकते है 

में आप को Exam ki Kamyabi ki Dua in Arabic में क्या है ये बताता हु वो एक quran sharif की एक आयत है surah e anfal की एक आयत है आप लोगो शायद याद होगी अगर नही याद तो चलिए में आप को बताता हु के exam mein kamyabi ki dua in quran वो क्या है 

فَإِنَّ حَسْبَكَ اللهُ هُوَ الَّذِي أَيَّدَكَ بِنَصْرِهِ وَبِالْمُؤْمِنِينَ

दोस्तो जिन दोस्तो को arabic नही आती मेरे उन दोस्तो के लिए ये एग्जाम में कामयाबी की दुआ in english में लेकर आया हु इसे याद करले और पढ़ना सुरु कर दे.

Fa inna hasbakallahu

huwal lazi ayyadaka binasrihi wa bil mu'mineen

Al Quran 8.62

इस दुआ को पढ़ने का तरीका ये है के अव्वल और आखिर में दुरूद शरीफ़ पढ़े जो आप को याद हो वो पढ़ सकते है और इसके बाद परीक्षा में पास होने के लिए ये दुआ आप 7 मर्तबा पढ़े inshaallah अल्लाह आप को आप के इम्तिहान में कामयाब कर देगा बाद यकीन के साथ ये अमल करे.

दोस्तो हर पढ़ने वाला बच्चा या बच्ची imtihan mein kamyabi Hasil karne ka wazifa की तलास में रहता है और जरूरी बात एक ये भी है के वो wazifa या dua जो भी उसे मिल जाए वो पढ़ना तो चाहता है लेकिन उसे वो अमल एक दम छोटा चाहिए,

Imtihan mein awal aane ke liye वो छोटा वजीफा तलाश करता है जिसे पढ़ने में ज्यादा समय भी न लगे और और ज्यादा से ज्यादा समय उनको पढ़ने के लिए मिले ऐसा न हो के एग्जाम में सफल होने का अमल इतना लंबा हो के सारा वक्त उसमे ही लग जाए 

मेरे पढ़ने वाले सभी बच्चों से एक बात खासतौर पर कहना चाहता हु के एग्जाम में कामयाबी का वजीफा को पढ़ने के साथ साथ खूब मन लगाकर पढ़ाई भी कीजिए जब आप अपने बस की मेहनत और कोशिश नही करोगे allah tala की मदद सामिल ए हाल नही होगी.

Exam में अच्छी तरह मेहनत कर के पूरी तैयारी के साथ जाए imtihan mein first Aane ka wazifa भी यकीन के साथ पढ़ कर जाए जो अभी में आप को सिखाने वाला हु फिर देखिए जादू insha allah आप परीक्षा में पास हो जाएंगे.

Imtihan Mein Paas Hone Ka Wazifa Ke Tafseel

ये वजीफा आप को रिजल्ट आने से पहले पढ़ने का वजीफा है मतलब के आप का exzam अभी चल रहा हो आप के इम्तिहान का पर्चा जिसने सवालात पूछे जाते है इसको लिखने से पहले घर पर ही पढ़ कर जाए 

अगर आप के लिए ये संभव न हो तो घर से wuzu कर ले फिर जाए और जिस जगह पर इमतिहान देना है वहा पहुंच कर examination hol में बैठ कर भी पढ़ सकते है 

आप को surah e yaseen की ये आयत को पढ़ते रहना है घर से पढ़ कर जाए या exam room में बैठ कर पढ़े

لَا ٱلشَّمۡسُ يَنۢبَغِي لَهَآ أَن تُدۡرِكَ ٱلۡقَمَرَ وَلَا ٱلَّيۡلُ سَابِقُ ٱلنَّهَارِۚ وَكُلّٞ فِي فَلَكٖ يَسۡبَحُونَ

जिन दोस्तो को अरबी नही आती उन दोस्तो के लिए ये आयत english में पेस कर रहा हु जिसे आप को पढ़ने में आसानी हो वो आयत इस प्रकार है 

Lash shamsu yambaghee lahaaa an tudrikal qamara walal lailu saabiqun nahaar; wa kullun fee falaki yasbahoon

उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा तो आप खूब भी पढ़े और अपने दोस्तो को भी शेयर करे जिससे वो भी deen ki baatein Hindi mein सिख सके.

Result Acha Aane ka Wazifa No. 1 Karne ka Tariqa Kya Hai?

दोस्तो ये अमल सिर्फ तीन मिनट का ही लेकिन आप को imtihan me kamyab kar Dene wala Amal साबित होगा आइए इसका तरीका जानते है.

1 जिस दिन आप का एक्जाम हो उस दिन एक्जाम देने जाने से पहले इस अमल को कर सकते है इस wazifa को पढ़ने में अब को बहुत कम समय लगने वाला है 

2 अच्छी तरह sunnat aur Adab की रिआयत करते हुए अच्छी तरह wuzu कर लीजिए और जहां पर आप को नमाज पढ़नी है उस जगह पर मुसल्ला बिछा कर बैठ जाइए.

3 इसके बाद quran sharif की एक सूरत surah yaseen sharif aayat no 40 जो ऊपर बताई गई है उसे 7 मर्तबा बिस्मिल्लाह शरीफ़ के साथ पढ़ना है.

4 इसके बाद खूब दिल लगा कर एग्जाम में कामयाबी की दुआ अल्लाह की बारगाह में करनी है 

5 जब तक आप का एक्जाम चलता रहे तब तक भी आप ये अमल कर सकते है या फिर आप का जिस दिन exam pepar हो उस दिन आप ये अमल कर सकते है यानी आप को जीस दिन परीक्षा देने जाना हो उस दिन कर सकते है.

6.आप का exam जब खत्म हो जाए तो आप अपना ताल्लुक ऊपर वाले से जोड़ के रखिए और इम्तिहान में कामयाब होने की दुआ को अपने परवरदीगार से करते रहिए insha Allah आप का question paper भी अच्छा जाएगा और exam me safal hone ki तमन्ना भी आप की पूरी होगी.

Dua for Excellent Marks in Exam (Image) 

जो शख़्स किसी इम्तिहान में कामयाब होने की तमन्ना रखता हो उसे चाहिए के वो हर नमाज के बाद इस दुआ को 21 मर्तबा पढ़े

اسْتَغْفِرُ اللهَ رَبِّي مِنْ كُلِّ ذَنْبٍ وَاتُوبُ إِلَيْهِ

इस अमल के अव्वल और आखिर में तीन तीन मर्तबा ये वाला durood sharif पढ़े 

اللَّهُمَّ صَلَّ وَسَلِّمُ وَبَارِكْ عَلَى سَيِّدِنَا مُحَمَّدِ . النبي الْكَامِلِ وَعَلَى آلِهِ كَمَالًا نِهَايَةِ لِكَمَالِكَ وَعَدَدَ كماله

इंशा अल्लाह इस इम्तिहान में कामयाबी के लिए अमल को करने से आप को इम्तिहान में कामयाबी नसीब होगी और इस exzam का रिजल्ट भी जो आप को चाहिए इस तरह मिलेगा.

Har Tarah Ki Kamyabi Ki Dua 

दोस्तो आप के लिए में इसी दुआ ले कर आया जो है तो छोटी लेकिन इसके फायदे बड़े है इस कामयाबी की दुआ को आप कारोबार, घर,job और exam हर तरह को कामयाबी के लिए आप इस दुआ को पढ़ सकते है चलिए बताता हु वो एग्जाम में कामयाबी की दुआ कोन सी हैं?

Kamyabi ki dua in Arabic 

رَّبِّ ادْخِلُنِي مُدْخَلَ صِدْقٍ وَ أَخْرِجْنِي

مُخْرَجَ صِدْقٍ وَ اجْعَلْ لِي مِنْ لَدُنْكَ سُلْطَنَا نَصِيرًا

जिन दोस्तो को अरबी नही आती उन दोस्तो के लिए ये कामयाब होने की दुआ english में लिख रहा हु इसे आप खुद भी पढ़े और अपने दोस्तो को भी शेयर करे जीस वो भी deen sikho को फॉलो करे 

Safal hone ki dua in English

Rabbi Adkhilnee Mud'khala Sidqiaun Wa Aqrijnee Muqraja Sidqiaun Waj'al Lee Mil'ladunnka Sultaanan Naseeran

दोस्तो अब हम इस कामयाबी की दुआ का तर्जुमा क्या है उसे सीखते है टाके हमे पता चले के हम जो पढ़ रहे है इसका मतलब क्या होता है

ए मेरे रब मुझे पसंदीदा तरीके से दाखिल फरमा 

और मुझे पसंदीदा तरीके से निकाल दे 

और मेरे लिए अपनी तरफ से मददगार कुव्वत बना दे. (Al Quran 17-80)

दोस्तो इस क़ुरान शरीफ की आयत को आप exam शुरू होने से पहले से एक्जाम खत्म होने तक और उसके बाद रिजल्ट आने तक पढ़ते रहे

Insha Allah इस कुरान मजीद की आयत की मदद से पढ़ने वाले को जिस मकसद से पढ़ा जाएगा उसमे कामयाबी मिलेगी insha allah.

imtihan mein kamyabi ka wazifa

दोस्तो अभी में आप को imtihan mein kamyabi ki dua का एक वजीफा बताने जा रहा हु जो मेरी exam me kamyabi ka raaj ये अमल है आइए बताता हु वो अमल क्या है 

अव्वल और आखिर में तीन मर्तबा durood sharif पढ़े और एक मर्तबा surah e fatiha और तीन मर्तबा surah ए ikhlas को पढ़ना है 

ये अमल मेने भी अपने जीवन में कई बार आजमाया है जिंदगी में जो भी परेशानी आई है इस अमल की मदद से हल हुई है खास कर के imtihan mein me kamyabi की परेशानी.

एक अल्लाह वाले फरमाते है के में हर वक्त ये फिकर में रहता था के में क्लास में अव्वल नंबर से कामयाब हो जाऊ तो मेरी इस फिकर और बैचेनी को देख कर मेरी मां ने मुझे ये वजीफा बताया था उसे में पढ़ता हुआ जाता था और में क्लास में फर्स्ट आता था वो imtihan mein kamyabi ka wazifa kya hai वो में आप को बताता है 

نَصْرُ مِنَ اللهِ وَفَتْح

قَرِيب

आप को कुरान शरीफ की इस आयत को पढ़ते रहना है खास कर के exam देने के लिए जाते वक्त इस कालीमात का विर्द करे इंशा अल्लाह आप को एक्जाम में कामयाबी मिलेगी और आप 1 नंबर से पास हो जाएंगे.

Result Acha Aane Ki Dua Kya Hai?

दोस्तो आज में आप को रिजल्ट अच्छा आने की दुआ और वजीफा बताने जा रहा हु आप इस दुआ को पढ़ेंगे तो insha allah अल्लाह आप को कामयाबी अता करेगा और आप का रिज़ल्ट अच्छा से अच्छा आएगा 

में आप को वो दुआ बताने जा रहा हु लेकिन एक शर्त ये भी है के आप पढ़ाई में अपने बस की कोशिश और मेहनत करे खूब मन लगा कर पढ़ाई करे उसके बाद इस अमल को करे 

वो result Acha Aane ka wazifa ये है 

ला एलाह इल्ला अंत सुबहानक इन्नी कुंतू मिनाज जोलीमिन

ये दुआ है आप चलते फिरते उठते बैठते इस दुआ को पढ़ते रहे जहा कही भी हो पढ़ते रहे अमल के शुरू में और अंत में durud sharif जो आप को याद हो वो तीन मर्तबा कम से कम पढ़े ज्यादा की कोई कैद नहीं आप जितना चाहे पढ़ सकते है.

आप इस अमल को yakeen के साथ करे आप इस दुआ को पढ़े इंशा अल्लाह आप को imtihan me kamyabi मिलेगी और आप का रिजल्ट अच्छा आएगा और आप खुश हो जाएंगे.

Result Aane Se Pehle Ki Dua In Hindi

दोस्तो क्या आप का भी परीक्षा का परिणाम आने वाला है ? अगर हां तो आप के लिए रिजल्ट आने से पहले की दुआ को लेकर आया हु 

हर कई इस बात को लेकर परेशान रहता है के मेरा रिजल्ट अच्छा आ जाए में इम्तिहान में अच्छे नंबर से पास हो जाऊ तो दोस्तो ये वजीफा आप के लिए है.

Ya Haseebu Benefits For Exam

इस अमल को आप har imtihan mein kamyabi ke liye wazifa ये पढ़ सकते है सिर्फ school और collage के इम्तिहान के लिए नहीं आप अपने जीवन के किसी भी इम्तिहान के लिए ये अमल कर सकते है 

आप को ये अमल आप exam दे आप परीक्षा का पर्चा दे दे उसके बाद रिजल्ट आने तक इस अमल को करना है आप को अल्लाह ताला का एक नाम है ya haseebu (या हसीबु) इसको गिने बगैर पढ़ते रहना है दोस्तो ya haseebu for exam ये अमल आप जरूर पढ़े इंशा अल्लाह बड़ा फायदा होगा.

ये लोगो का आजमाया हुआ insha allah इस अमल की बरकत से आप का रिजल्ट अच्छा आएगा और आप सफल हो जाएंगे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे.

Har Kam Me Kamyabi K Liye Wazifa

दोस्तो हम में से हर कोई चाहता है के उसे हर काम में कामयाबी मिली और उसका हर काम आसानी के साथ हो जाए तो आप के लिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट में एक allah ke naam ka wazifa लेकर आया हु इस अमल को करने से आप के सारे काम बन जाएंगे 

फिर चाहे वो काम exam me kamyabi k liye हो या फिर कारोबार के प्रॉब्लम को दूर करना है या फिर घरेलू कोई काम रुका पड़ा हो आप हर काम में सफलता पाने के लिए इस अमल को कर सकते है 

एक बहन का मेसेज आया है के हर काम में फतह मिले और उन्होंने पूछा है के मेरे हर काम में रुकावट है और में जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हू तो मुझे कोई वजीफा बताए ?

तो में उनको भी जवाब देता हु और आप को भी सिखाता हु इस अमल को करने से आप का हर काम आसानी के साथ हो जाएगा लेकिन याद रहे किसी जायज़ काम को पूरा करने के लिए आप ये अमल कर सकते है किसी नाज़ायज और हराम काम के लिए इस वजीफा को पढ़ने की इजाजत नहीं है

Ya Nafiu Benefits For Exam

तो चलिए में आप को har jaiz kaam ko pura Karne ka wazifa बताने जा रहा हु इसे अच्छी तरह याद कर ले और अमल करते हुए दूसरो को भी भेजे टेक दीन की बातें वो भी सिख सके.

अल्लाह तबराक ताला के बहुत सारे नाम है उसमे से एक नाम है Ya Nafiu ( या नाफिउ) आप को हर काम शुरु करने से पहले यानी हर जायज और नेक काम शुरू करने से पहले अव्वल और आखिर में durood sharif पढ़े जो आप को आता हो काम से काम तीन बार पढ़े ज्यादा आप जितना पढ़ना चाहे पढ़ सकते है 

Ya Nafiu Time 20 Benefits For Exam 

आप जो भी जाइज काम शुरू करे सब से पहले दुरूद शरीफ़ पढ़े उसके बाद 20 मर्तबा या नाफिऊ पढ़ कर आप उस काम को शुरू करे 

अगर आप exam दे रहे है तो exam शुरू होने से पहले और पर्चा लिखना शुरू करने से पहले आप allah tala का ये नाम या नाफिऊ 20 मर्तबा पढ़ले इंशा अल्लाह आप का पेपर अच्छा जाएगा 

ओर इस अमल की बरकत से आप इम्तिहान में अच्छे नंबर के साथ कामयाब हो जाएंगे और दूसरे किसी काम के लिए पढ़ रहे है तो वो भी पूरा हो जाएगा.

Wazifa For Getting Good Marks in Exam

दोस्तो आज हम में से हर कोई exam देने वाले के मन में ये सवाल होता रहता है के exam me ache marks kaise laye और इसके लिए क्या करे तो आप के लिए दोस्तो आज में आप को exam me ache marks lane ki dua बताने वाला हु 

आज कल imtihan our exam का समय चल रहा है और मुझे मेसेज और कोल आने शुरू हो गए है के deen sikho मुझे imtihan mein kamyabi के लिए और एक्जाम में अच्छे नंबर पाने के लिए और जो हम याद कर के जाए वो ही सवाल पूछे जाए उसके लिए कोई अमल बताए?

एक तो आप को ये करना है के आप जो भी सबक याद करने बैठे उसके पहले आप को 11 मर्तबा ये पढ़ना है 

يَا عَلِيمٌ عَلِّمْنِي या अलीमू अल्लीमनी

और जब आप परीक्षा रूम में पहुंचे और जब पेपर देने जाए और पेपर आप के हाथ में आए तो उस पेपर को देखने से पहले आप को ya alimu पढ़े 

और जब आप पेपर दे चुके सब कुछ लिखना है लिख चुके तो आप जो 41 मर्तबा इस दुआ को पढ़ना है 

سُبْحَنَكَ لَا عِلْمَ لَنَا إِلَّا مَا عَلَّمْتَنَا إِنَّكَ أَنْتَ الْعَلِيمُ الْحَكِيمُ

और फिर अल्लाह से दुआ कर के अपना मामला अल्लाह के हवाले कर दे 

और उसके बाद रिजल्ट आने तक एक tasbih रोजाना आप ya Haseebu की पढ़े 

Insha Allah इस exam me top karne ki dua की बरकत से आप अच्छे नंबर के साथ कामयाब हो जाएंगे.

Results Acha Aane Ki Dua Kya Hai?

दोस्तो आज में आप को रिजल्ट अच्छा आने की दुआ बताने जा रहा हु आप इस दुआ को पढ़ेंगे तो अल्लाह आप को कामयाबी देगा और insha allah आप को इम्तिहान में कामयाबी देगा तो चलिए जानते है एक्जाम में कामयाब होने की दुआ क्या है ?

जो कोई इम्तिहान में कामयाबी और पहली पोजीसन हासिल करना चाहता हो वो तुलुअ आफताब से पहले इय्या कनाअ बुदु व इया कनस तइन पढ़ेन l

और रात को इंसा की नमाज के बाद 313 मर्तबा या मुसबबिबुल असबाब को पढ़े और सुरू में और आखिर में durood sharif पढ़े और फिर अल्लाह से इम्तिहान में कामयाबी के लिए दुआ करे insha allah इस अमल की बरकत से आप को कामयाबी जरूर मिलेगी.

Exam Mein Kamyabi Ka Powerful Wazifa

दोस्तो आज में आप को इम्तिहान में कामयाबी का पावरफुल वजीफा बताने जा रहा हु वजीफा पढ़ने से पहले आप को खूब मेहनत करना है पढ़ाई में ऐसा न हो के वजीफा के भरोसे बैठे रहे 

और उसके बाद आप को हर नमाज के बाद तीन मर्तबा ये कालिमत आप को पढ़ने है 

رَبِّ اشْرَحْ لِي صَدْرِي وَيَسِّرْ لِي أَمْرِي وَاحْلُلْ عُقْدَةً مِّن لِّسَانِي يَفْقَهُوا قَوْلِي

Exam Mein Kamyabi Ki Dua In English

Rabbish Rahli Sadri wa Yasirli Amri Wahlul Auqdatan Min Lisane, Yafkahu Kauli

Dua ka Tarjuma 

ए मेरे रब मेरे लिए मेरा सीना खोल दे और मेरे लिए मेरा काम आसन करदे और मेरी जुबान की गिरोह को खोल दे टाके वो मेरी बात समझे.

FAQ

Q 1 एक्जाम में कामयाबी की दुआ क्या है?

एक्जाम में पास होने की बहुत सारी दुआए है इसमें से एक ये है 

فَإِنَّ حَسْبَكَ اللهُ هُوَ الَّذِي أَيَّدَكَ بِنَصْرِهِ وَبِالْمُؤْمِنِينَ

Q 2 इम्तिहान में पास होने का वजीफा क्या है ?

इम्तिहान में पास होने के बहुत सारे वजीफे है इसमें से एक ये है जो इस पोस्ट में बताया गया है 

सुरा ए यासीन की 40 नंबर की आयत को पढ़ना है इंशा अल्लाह आप पास हो जाएंगे.

Q 3 रिजल्ट अच्छा आने का वजीफा क्या है?

अगर आप exam दे रहे है तो exam शुरू होने से पहले और पेपर लिखने से पहले आप अल्लाह ताला का ये नाम या नाफिऊ 20 मर्तबा पढ़ले इंशा अल्लाह आप का पेपर अच्छा जाएगा 

Canclusan

दोस्तो आज हमने Dua for Exam-Imtihan Mein Kamyabi ka Wazifa को पढ़ा और भी बहुत सारी exam me kamyabi ki dua सीखी आप का कोई सवाल है या कोई और वजीफा पूछना चाहते है तो आप हमे कॉमेंट के जरीए पूछ सकते है आप को आज की ये पोस्ट किसी लगी और आप को क्या सिखने को मिला अपनी कॉमेंट में जरूर दे.

Allah Hafiz 


1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने