दोस्तो आज हम exam mein kamyabi ki dua सीखेंगे हर कोई परीक्षा में पास होना चाहता है हर कोई अपने बस की मेहनत भी करता है फिर भी निराशा मिल रही है तो आज की इस islamic blog post में हम Imtihan mein Kamyabi ka Wazifa और exam me pass hone ki dua और भी बहुत कुछ सीखेंगे और एग्जाम में कामयाबी की दुआ भी सीखेंगे तो चलो आज की इस्लामिक पोस्ट को अल्लाह का नाम लेकर शुरू करते है.
Exam Mein Kamyabi Ki Dua | Imtihan Mein Kamyabi Ka Wazifa
दोस्तो exam भी एक बहुत बड़ी परेशानी है हर कोई इस परेशानी से छुटकारा चाहता है तो आज हम exam ki dua our har pareshani se bachne ka wazifa लेकर हाजिर हुए है.
हजरत अबूजर r.a.,फरमाते है allah ke rashul ne irshad farmaya के मुझको एक ऐसी quran ki aayat मालूम है के अगर लोग इन पर अमल करे तो वही आयत उनके लिए काफी हो जाएगी और वो आयत ये ये है.
وَمَن يَتَّقِ اللَّهَ يَجْعَل لَّهُ مَخْرَجًا وَيَرْزُقْهُ مِنْ حَيْثُ لَا يَحْتَسِبُ
जो शख्स allah tala से डरता है तो अल्लाह ताला उसके लिए हर मुश्किल और हर परेशानी से निकलने के रास्ता निकाल देता है और इसी जगह से रोजी देता है के उसका गुमान भी नही होता.
यानि जो श्शख्स अल्लाह से डरता है allah tala उसके लिए नजात का रास्ता निकाल देता है और उसको ऐसी जहा से रिज्क मिलेगा के वो सोच भी नहीं सकता .
(musnad ahmad,ibn majah, mishkat sharif)
Imtihan Mein Kamyabi Ki Dua
दोस्तों हर पढ़ाई करने वाला इम्तिहान में कामयाब होना चाहता है तो हजारे उन दोस्तो के लिए हम ये
Imtihan Mein Kamyabi Ki Dua लेकर आए है इसे पढ़िए और कामयाब हो जाईए.
जो कोई इम्तिहान में कामयाबी का तालिब हो उसे चाहिए के हर नमाज के बाद 21 मरतबा इन कालीमात को पढ़े.
اسْتَغْفِرُ اللَّهَ رَبِّي مِنْ كُلِّ ذَنْبٍ وَاتُوبُ إِلَيْهِ
अव्वल और आखिर में ये durud sharif तीन तीन मर्तबा पढ़े
اللَّهُمَّ صَلِّ وَسَلِّمُ وَبَارِكْ عَلَى سَيِّدِنَا مُحَمَّدِهِ النَّبِيِّ الْكَامِلِ وَعَلَى آلِهِ كَمَالَا نِهَايَةِ لِكَمَالِكَ وَعَدَدَ
كَمَالِه.
Insha Allah इस अमल की बरकत से आप को Imtihan Mein Kamyabi जरूर मिलेगी.
Exam Mein Kamyabi Ki Dua
दोस्तो ये exam se pehle ki dua है इसे exam शुरू होने से पहले अव्वल में और अमल के आखिर के तीन तीन मर्तबा durud sharif पढ़े और 7 मर्तबा इस आयत को पढ़ लीजिए
فَإِنَّ حَسْبَكَ اللهُ هُوَ الَّذِي أَيَّدَكَ بِنَصْرِهِ وَبِالْمُؤْمِنِينَ
(سوره انفال، آیت نمبر : (62)
Note ये उलमा का बताया हुआ एक मुजर्रब अमल है ये अमल हदीस की किताबो में नहीं है.
दोस्तो उम्मीद करता हु के आप ये exam mein kamyabi ki dua सिख गए होंगे तो अब देर किस बात की अमल शुरू कर दीजिए और अपने दोस्तो को भी शेयर कीजिए जिससे वो भी deen ki baatein सीखे.
Imtihan Mein Kamyabi Ka Wazifa | ya Haseebu 100 Times Benefits
इम्तिहान में अच्छे नंबर से कामयाबी के लिए रोजाना इंशा की नमाज के बाद बा वूजू हो कर 100 मर्तबा ya haseebu पढ़े.
ये वजीफा आप ने लगातार तीन दिन करना है हर रोज तन्हाई में बैठ कर 1111 मर्तबा ya haseebu पढ़ कर imtihan mein kamyabi ki dua करे allah tala से मांगे और ये बात रखिए के ये Imtihan Mein Kamyabi Ka Wazifa आप को exam के बाद करना है.
इम्तिहान या किसी किसी मकसद में कामयाबी के लिए surah anfal ayat 62 इम्तिहान देने जाने से पहले इस आयत को 7 मर्तबा पढ़ कर और exam se pehle ki dua पढ़ कर जाए insha allah आप को इम्तिहान में कामयाबी मिलेगी.
इंशा की नमाज के बाद अव्वल आखिर 11 मर्तबा durud sharif पढ़ने के बाद तीन मर्तबा الملک القدوس पढ़ कर खुशू और खुजु के साथ अल्लाह ताला से एग्जाम में कामयाबी की दुआ कीजिए.
ये अमल आप को इम्तिहान का रिजल्ट आने तक पढ़ना है insha allah इस अमल की बरकत से अल्लाह आप को कामयाब कर देगा.
Exam Me Pass Hone Ka Wazifa Hindi
दोस्तो ये imtihan mein kamyabi ke liye wazifa आप को तीन दिन तक करना है आप को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन insha allah इस अमल की बरकत से आप कामयाब हो जाएंगे
आप को दिन में किसी भी टाइम दिन में या रात में लेकिन ऐसा वक्त हो जिसमे आप को कोई डिस्टर्ब न करे दिन में किसी भी वक्त में आप बा वूजू हो कर बैठ जाए
किब्ला रुख हो कर दो रकात नफिल नमाज salatul hazat की नमाज पढ़े नमाज के बाद आप को किबला रुख ही बैठा रहना है और आप को allah tala का एक नाम ya haseebu आप को 11000 मर्तबा पढ़ना है अव्वल आखिर दुरूद शरीफ़ मिला ले अमल के दरमियान किसी से बात न करे.
और ये अमल की तादाद आप को एक ही मजलिस में पूरी करनी है और ध्यान और तवाजजू के साथ ये Imtihan Mein Kamyabi Ka Wazifa को पढ़े इंशा अल्लाह आप को बेहतर रिजल्ट मिलेगा और आप इम्तिहान में कामयाब जरूर होंगे.
Exam Me Pass Hone Ki Dua
दोस्तों exam Me kamyab hone ki dua ये है इसे खुद भी पढ़े और दूसरो को भी बताए
Fa Inna Hasbakallahu Huwal Lazi Ayyadaka Binasrihi Wa Bil Mu'mineen
इम्तिहान से पहले अव्वल आखिर durud sharif पढ़े और 7 मर्तबा ये दुआ पढ़े insha allah आप को इम्तिहान में कामयाबी मिलेगी.
FAQ
Q 1 एक्जाम में सफलता के लिए कुरान की कौनसी आयत पढ़े ?
इम्तिहान में कामयाबी के लिए कुरान शरीफ की ये आयत पढ़े
وَمَن يَتَّقِ اللَّهَ يَجْعَل لَّهُ مَخْرَجًا وَيَرْزُقْهُ مِنْ حَيْثُ لَا يَحْتَسِبُ
Q 2 इम्तिहान में कामयाबी के लिए कोन से कलिमत पढ़ने चाहिए ?
इम्तिहान में कामयाबी के लिए 21 मर्तबा ये दुआ पढ़नी चाहिए
اسْتَغْفِرُ اللَّهَ رَبِّي مِنْ كُلِّ ذَنْبٍ وَاتُوبُ إِلَيْهِ
Q 3 इम्तिहान में कामयाबी के लिए इंशा के बाद कोनसा अमल करना है ?
इम्तिहान में कामयाबी के लिए इंशा की नमाज के बाद अव्वल आखिर दुरूद शरीफ पढ़े और 11 मर्तबा अल मालीकुल कुद्दुस पढ़े.
Q 4 एक्जाम से पहले कोनसी आयत पढ़े ?
दोस्तो एक्जाम से पहले अव्वल आखिर durud sharif के बाद ये ये आयत 7 मर्तबा पढ़े .
فَإِنَّ حَسْبَكَ اللهُ هُوَ الَّذِي أَيَّدَكَ بِنَصْرِهِ وَبِالْمُؤْمِنِينَ
Q 5 इम्तिहान में अच्छे नंबर पाने के लिए क्या पढ़े?
दोस्तो इम्तिहान में अच्छे नंबर पाने के लिए इंशा की नमाज के बाद 100 मर्तबा या हसीबू को पढ़े.
Canclusan
दोस्तो आज हमने exam mein kamyabi ki dua इस islamic blog post में सीखी और imtihan me kamyabi ka wazifa भी सिखा अगर आप का कोई सवाल है तो हमे कॉमेंट कर के अपनी राय जरूर दे deen ki baatein फेलाने की नियत से इस islamic post को शेयर जरुर करे
Allah hafiz