Shaban Me 5 Mam Jarur Kare? | 15 शाबान की रात को हम क्या काम करे ?

 शाबान का महीना एक barkat wala mahina है हमे shaban ke mahine me kya karna chahiye और क्या नहीं करना चाहिए आज की इस islamic blog post में बात करूंगा और आप को बताऊंगा shaban date today क्या है तो आज जब में ये पोस्ट लिख रहा हु उस दिन 07 shaban 1445 हुई है आज हम सीखेंगे के 15 शाबान के रोजे की फजीलत क्या है और हमे इस रात में क्या करना चाहिए और वो कोन लोग है जिनकी ऐसी मुबारक रात में भी मगफिरत नही होती जब के अल्लाह इस रात में बनू कल्ब के बकरियों के बालो के बराबर लोगो को माफ करता है तो चलिए आज का इस्लामिक ब्लॉग शुरू करते है 

Shaban Me 5 Mam Jarur Kare

Shaban Me 5 Kam Jarur Kare? | 15 शाबान की रात को हम क्या काम करे ?


दोस्तो शाबान के महीने में 14 किस्म के लोगों की मगफिरत नही होती इस बारे में बात करेंगे और शाबान के महीने में आप किन कामों पर अमल कर के आप अपनी परेशानियों को दूर कर सकते है और allah tala से बेशुमार rizk हासिल कर सकते ही इस बारे में बात करेंगे इस इस्लामिक पोस्ट को पढ़ कर आप अमल करते हुए ज्यादा से ज्यादा शेयर करे टाके दूसरे लोग भी deen ki baatein सिख सके और ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके.


Shaban Ke Roze Ki Fazilat | Shaban Ke Roze Ki Hadees 


दोस्तो अब आप को में शाबान महीने के रोजे की hadees बताता हु इस को पढ़ कर आप को शाबान महीने के रोजे की फजीलत क्या है ये सिखने को मिलेगा. तो आज हम इस islamic post me शाबान महीने के रोजे की हदीस हिंदी में

सीखेंगे 


Nabi ए करीम sallallahu alaihi wasallam शाबान के महीने में कसरत से roja रक्खा करते थे इस के बारे में शाबान महीने के रोजे की हदीस इस तरह है


hazrat ayesha razi allah tala anha इरशाद फरमाती है के मैने आप sallallahu alaihi wasallam को दुसरे महीने में रोजा रखते हुए नही देखा जितना आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम शाबान के महीने में कसरत से रोजा रक्खा करते थे.


इसी तरह umme salma razi allah tala anha इरशाद फरमाती है के मैने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को mahe shaban और ramzan mubarak के सिवा लगातार दो महीनो roja रखते हुए कभी  नही देखा,


यानि के नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ramzan mubarak के पूरे महीने के साथ साथ shaban ke mahine ke roje भी रखते थे और बहुत कम दिन रोजा नहीं रखते थे.


Shaban Ke Mahine Me Ham Kya Kare ?


अब बात करे shaban ke aamal के बारे में तो आप सब को ये बात मालूम हो होगी के शाबान का महिना के अंदर हम सब के aamal आसमान पर उठाए जाते है 


जो शख़्स भी चाहता है के उनके aamal अच्छी हालत में allah tala की बारगाह में पेस हो तो वो शाबान का महिना में अपनी ताकत के मुताबिक रोजे रखने का एहतमाम करे.


इस शाबान के महीने में हर उस शख़्स का नाम फरिश्ते के हवाले कर दिया जाता है जो इस दुनिया से जाने वाले होते है

यानी के जो भी जाने वाला होता है उनका लिस्ट बना कर फरिश्ते के हवाले कर दिया जाता है. लिहाजा में ये पसंद करता हु के जब मेरा नाम फरिश्ते के हवाले किया जाए तो में रोजेदार हु में रोजे से हूं इस लिए आप रोजा रखिए.


15 shaban ke roze ki fazilat | सब ए बरात का रोजा का अर्थ


इस शाबान का महीना में एक ऐसी रात आती है जिसे nisf shaban ki raat यानी shab E Barat ki raat कहा जाता है जिसमे बेशुमार लोगो की मगफिरत को जाति है दोस्तो में आप को 15 shaban ki fazilat in hindi में बता रहा हु इसे अमल करने की niyyat से पढ़े.


आप sallallahu alaihi wasallam ने इरशाद फरमाया allah tala शाबान की 15 वी रात में आशमाने दुनिया पर नुजूल फरमाते है और कबीला ए बनू क्लब की बकरियों के बालो से ज्यादा उससे कही ज्यादा लोगो की मगफिरत फरमाते है 


बनू क्लब अरब में एक कबीला था जिनके पास बहुत ज्यादा बजरिया थी अगर उन बकरियों के बालो के बराबर लोगो की मगफिरत की जाए तो आप अंदाजा लगा सकते है के कितने ज्यादा लोग होंगे जिनकी मगफिरत nisf shaban ki raat में की जाती है 


एक हदीस का खुलासा है के अल्लाह के rasool allah sallallahu alaihi wasallam ने इरशाद फरमाया के जब 15 शाबान की रात आ जाए तो तुम उस रात में कियाम करो यानी इबादत करो और उसके दिन का यानी 15 saban ka roza रख्खो 


इस लिए के 15 शाबान की रात में अल्लाह ताला  तुलु ए आफताब होने से लेकर गुरूब ए आफताब होने तक आसमान ए दुनिया पर नुजुल फरमाते है और फरमाते है क्या है कोई मगफिरत तलब करने वाला जिसकी में मगफिरत करू,क्या है कोई मुझसे rizk मांगने वाला जिसकी में रिज्क अता करू क्या है


 कोई मुसीबत में गिरफ्तार या बीमारी में मुब्तिला जिसकी बीमारी को दूर कर के उसे aafiyat अता करू और मुसीबत को में दूर करू allah tala बराबर आवाज देते रहते है यहां तक के tulu e aftab हो जाता है तुलु ए आफताब होने तक अल्लाह ताला आवाज देते रहते है.


shaban ke mahine me kiski magfirat nahi hoti


दोस्तो पंद्रह शाबान की रात में 14 किस्म के लोग ऐसे होते है जिनकी इतनी बड़ी रात में भी मगफिरत नही होती हाला के इस रात में बनू क्लब के बकरियों के बालो के बराबर लोगो की मगफिरत की जाती है लेकिन इसके बावजूद 14 किस्म के लोगो ऐसे होते है जिनकी 15 shaban ki raat में मगफिरत नही होती वो लोग कोन है आइए जानते है.


1 mushrik किसी भी किस्म का shirk करता हो अल्लाह की जात के साथ किसी को भी शरीक करता हो.

2 बगैर किसी शरई वजह से किसी के साथ किना और दुश्मनी रखने वाला हो.

3 ऐहले हक की जमात से अलग रहने वाला हो 

4 जानी और जानिया ( जीना करने वाला मर्द या औरत)

5 रिश्तेदारी को तोड़ने वाला

6 टखनों के नीचे अपना कपड़ा लटकाने वाला.

7 मां बाप की नाफरमानी करने वाला

8 शराब या किसी दूसरी चीज के जरिए से नशा करने वाला 

9 अपना या किसी दूसरे का कातिल

10 जबरन टैक्स वशुल करने वाला.

11 जादूगर जादू करने वाला

12 हाथो के निशानात देख कर भविष्य बताने वाला

13 सितारों के जरीए से या फाल के जरिए से ख़बर देने वाला

14 तबला और बाजा बजाने वाला


इन 14 लोगो की 15 शाबान की रात में भी मगफिरत नही होती अल्लाह हम सब की हिफाजत फरमाए और हमारे लिए मगफिरत का फैसला फरमाए ameen


Insha Allah इन तमाम बातों पर अमल कीजिए inshaallah एक तो है अल्लाह ताला की खुशनुदी हासिल होगी और दुसरा है आप की जिंदगी के तमाम मुश्किलात तमाम मशाइल दूर हो जाएंगे इस islamic blog post को sadqa e jariya समझ कर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे टाके आप के जरीए वो भी benefit उठा सके.

 

FAQ


Q 1 हमे 15 शाबान को क्या करना चाहिए ?

हमे 15 शाबान को दिन में रोजा रखना चाहिए और रात को इबादत करनी चाहिए.


Q 2 2024 में 15 शाबान की रात कब है ?

दोस्तो 2024 में 15 शाबान की रात 25 februari को है.


Q 3 शाबान की रात में किसकी मगफिरत नही होती ?

शाबान की 15 रात में मां बाप के नाफरमान की मगफिरत नही होती.


Canclusan


दोस्तो आज हमने Shaban Me 5 Mam Jarur Kare इस टॉपिक पर बात की जिसमे 15 शाबान की फजीलत हमने हदीस की रोशनी में सीखी रोजा रखने की फजीलत हमने सीखी और उन 14 काम भी जान की जो हैं इस रात में भी मगफिरत से महरूम करते है आप का कोई भी सवाल हो हमसे पूछ सकते है कॉमेंट कर के 


Allah Hafiz 

 







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने