Nazar Na Lagne Ki Dua In Hindi | नजर लग जाए तो कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए?

 दोस्तो आज हम nazar na lagne ki dua in hindi में सीखेंगे buri nazar एक ऐसी बाला है जिसको भी लग जाए उसका दिन रात का चेन और सुकून छीन जाता है quran और hadees Sharif मे nazar se bachne ki dua और nazar utarne ki dua बताई गई है तो आज की islamic Blog post में हम nazar na lagne ki dua in hindi में सीखेंगे और सिख कर अमल करते हुए दूसरो को सिखाएंगे जिससे उनको भी उनके इस सवाल नजर लग जाए तो कौन सी दुआ पढ़े? इसका जवाब quran our hadith की रोशनी में मिल सके तो ज्यादा देर न करते हुए आज की इस इस्लामिक पोस्ट को allah tala का नाम लेकर शुरू करते है

Nazar Na Lagne Ki Dua In Hindi

Nazar Na Lagne Ki Dua In Hindi | नजर लग जाए तो कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए?


दोस्तो ये सवाल हर मुसलमान दिल के अंदर ये सवाल उठता रहता है के नजर लग जाए तो कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए? तो सब से पहले तो ये जानते है nazar lagna kya hota hai  


Nazar Lagna Kise Kahate Hai | नजर लगना किसे कहते हैं


दोस्तो हम एक ऐसी दुनिया में जिंदगी बिता रहे है जिसमे हर तरह के लोग रहते है, कुछ लोग तनाव , चिंता शारीरिक और मानसिक फिक्रो से परेशान लोग ज्यादा मिलते है तो ऐसे लोग जब किसी इस लोगो को देखते है जो उनसे अच्छी हालत में होते है , हर तरह से तंदुरस्ती के एतबार से ,खाने पीने के एतबार से ,नोकरी धंधा में अपने से अच्छी हालत में देख कर अफसोस करते है के ये चीजे हमे क्यूं नही मिली और हसद करते है के जो चीजे सुखी लोगो के पास है वो उनके पास न रहे और उनसे हसद करते है और बुरी नजर डालते है उनकी हसद से भरी बुरी नजर को नजर लगना कहते है 


Buri Nazar Se Bachane Ki Dua In Arabic


दोस्तो quran shareef की ये आयत नजर से बचने के लिए ज्यादा फायदेमंद है तो दोस्तो नजर की दुआ इन कुरान ये है 


وَإِن يَكَادُ الَّذِينَ كَفَرُوا لَيُزْلِقُونَكَ بِأَبْصَارِهِمْ لَمَّا سَمِعُوا الذِّكْرَ وَيَقُولُونَ إِنَّهُ لَمَجْنُونَ )


(پ ٢٩ القلم ٥١)


quran ki ayat ka tarjuma


और जरूर काफिर ऐसे मालूम होते है अपनी बुरी नजर लगा कर तुम्हे गिरा देंगे जब कुरान सुनते है ये जरूर अकल से दूर है.


Nazar Utarne Ki Dua In Hadees


हजरत सयद्दना hussain radi allahu anhu जिसको नजर लग जाए इस पर ये आयत पढ़ कर दम कर दिया जाए.

اللَّهُمَّ اذْهِبْ عَنْهُ حَرَّهَا وَبَرْدَهَا وَوَصَبَهَا

Tarjuma ए अल्लाह अज्जज व जल इस नजर की गर्मी सर्दी और मुसीबत उस से दूर करदे.

अल्लाह हम सब की और पूरी उम्मत की buri nazar se hifazat फरमाए आमीन सभी पढ़ने वाले कॉमेंट में आमीन लिखे.

                     नजर को दूर करने की दुआ

Nazar Ki Dua In Quran In Hindi | नजर की दुआ हिंदी में


दोस्तो हमारे कुछ दोस्त ऐसे भी है जिनको arabic और उर्दू पढ़ना नहीं आता तो हम हमारे उन भाईयो और बहनों के लिए नजर की दुआ हिंदी में लेकर हाजिर हुए है तो आप खुद भी पढ़िए और दूसरो को भी शिखाए तो नजर की दुआ hindi में ये है.


बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम 


अऊजु बि कलिमातिल्लाहित्ताम्मा मिन ग़ज़ बिहि व इक़ाबिहि व मिन शर्री इबादिहि, व मिन हम ज़ातिश्शयातीनी व अंयहज़ोरूनि


में allah tala की पनाह में आता हु उसके गुस्से और सजा (पकड़) से, और उनके बंदों की बुराइयों से और शैतान के वसवसे डालने से की वो मेरे पास आए और मुझे वसवसो में डाले.


Nazar Na Lagne Ki Dua In English 


दोस्तो हमारे कुछ कुछ दोस्त ऐसे भी हैं जो इंग्लिश में पढ़ना पसंद करते है इस भाईयो के लिए नजर की दुआ इन इंग्लिश में सीखेंगे तो nazar na lagne ki dua को english में सीखेंगे 


Dua for protection from Evil Eye and Jealousy


بِسْمِ اللَّهِ أَرْقِيكَ مِنْ كُلِّ شَيْءٍ يُؤْذِيكَ مِنْ شَرِكُلِّ نَفْسٍ أَوْ عَيْنِ حَاسِدٍ اللَّهُ يَشْفِيكَ بِسم الله أرقيك


Bismillahi arkeek.. min kulli shay in yu dheek, min sharri kulli ..nafsin aw. aynin haasid  Allahu yashfik .. Bismillaahi arkeek.



In Allah's Name. I recite over you in order to purify you from all that is troubling you, from any negative mischief, and from the evil that comes from jealous people's eyes. I invoke the Name of Allah over you, and He will heal you.


[Sunan Ibn Majah]

nazar lagne ki dua pdf


 Nazar Ki Dua In Quran In Hindi


दोस्तो ये nazar ki dua in quran in hindi  में लिख रहा हु ये कुरान शरीफ की ये nazar ki dua की आयत पढ़ कर 

मरीज पर दम किया जाएगा तो इंशाल्लाह सिफा होगी तो दोस्तो कुरान शरीफ की nazar na lagne ki dua in hindi में सीखते है और अमल करते हुए दूसरो को सिखाएंगे quran sharif की वो आयत ये है.


وَإِنْ يَكَادُ الَّذِينَ كَفَرُو الْيُزْلِقُونَكَ بأبصارهم لنا سَهُو الذِكْرَ وَيَقُولُونَ إِنَّ لَمَجْنُونَ وَمَا هُوَ إِلَّا ذِكْرٌ لِلْعَلَمِينَ


(Surah Qalam )


Fazilat किसी को नजर लग जाए चाहे कितनी ही सख्त क्यूं न हो तो उसको चाहिए के Surah Qalam की ये आयत को 11 मर्तबा पढ़ कर अपने ऊपर या जिसको नजर लगी हो दम कर दे inshallah अल्लाह ताला की जात से उम्मीद है nazar e bad se hifazat हो जाएगी.


Nazar E Bad Aur Hasad Ka Ilaj | नजर लग जाए तो कौन सी दुआ पढ़े?


दोस्तो nazar e bad aur hasad ka ilaj हम हदीस शरीफ़ में बताए गए कलिमात से सीखते है वो हदीस ये है.


उम्मूल मोमिनिन हजरत आयशा r.a.ने बयान फरमाया के जब rasulullah sallallahu alaihi wasallam बीमार होते तो जिब्राइल अलायहिस्सलाम ये dua nabi muhammad rasulullah sallallahu alaihi wasallam पर पढ़ते थे,


بِاسْمِ اللَّهِ يُبْرِيكَ ، وَمِنْ كُلِّ دَاءٍ يَشْفِيكَ وَمِنْ شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ ، وَشَرِّ كُلِّ ذِي عَيْنٍ


nazar ki dua ka translation hindi mein


अल्लाह के नाम से वो आप को बचाए और हर बीमारी से सिफा दे और हसाद करने वालो के सर से जब वो हसद करे और नज़र लगाने वाली हर आंख के सर से आप को महफूज रक्खे.


buri nazar se bachne ki dua kya hai?


दोस्तो ये bur nazar se bachne ki dua ki hadees है इस हदीस से हम नज़र ए बद से हिफाजत की एक मुख्तसर दुआ और उसका तर्जुमा सीखते है और अमल करते हुए दूसरो कोंभी सिखाने की नियत करते है.


हजरत अब्दुल्लाह बिन अब्बास r.a. से रिवायत है के rasulullah sallallahu alaihi wasallam  हजरत हसन और हुसैन र.अ की हिफाजत इन कलीमत पढ़ कर फरमाते थे वो कालीमात ये है.


أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَّ هَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ


(बुखारी शरीफ की हदीस)


तर्जुमा में अल्लाह की हिफाजत में आना चाहता हु तमाम जीन और आसेब से.

  

अपने बच्चो पर सुबह और शाम इन कालीमात को तीन तीन बार पढ़ कर दम करे इंशा अल्लाह nazar e bad से हिफाजत रहेगी लगी हुई nazar उतर जाएगी और शैतान के सर से हिफाजत रहेगी.


baccho ko nazar utarne ki dua kya hai ?


दोस्तो बच्चा बहुत ज्यादा रोता हो और बुध न पीता हो उसकी एक वजह नजर ए बाद का लगना यानी किसी की बुरी नजर का लगना भी हो सकता है और बुरी नजर का लगना हक है और हदीस से साबित भी है और उसी कुरान और हदीस में 

बच्चे की नजर की दुआ भी बताई गई है 


अगर किसी का बच्चा रोता हो और दूध न पिता हो तो quran sharif की ये आयत को लिख कर गले में डाल दे या मिट्टी के किसी कोरे बर्तन पर लिख कर इसमें पानी डाले और पानी उस बच्चे को पिलाएं जो रोता है दूध नहीं पीता या उसे नजर लगी है तो insha allah बच्चा दूध पीना शुरू कर देगा 

वो आयात ए मुबारका ये है 


سبحْنَ رَبِّ الْعِزَّةِ عَمَّا يَصِفُونَ


Canclusan


दोस्तो आज हमने nazar na lagne ki dua in hindi में पढ़ी जो हदीस की किताबो में आई है और भी बहुत सारी nazar ki dua मैने इस islamic blog post में लिखी है आप इस nazar se bachne ki dua दुआओ को खुद भी पढ़े और पढ़ कर अमल करते हुए दूसरो को दिखाए आप को आज की पोस्ट nazar na lagne ki dua in hindi को पढ़ कर क्या सिखने को मिला अपनी राय कॉमेंट करे आप इसे ही islamic post पढ़ना चाहते है तो हमारे deen sikho blog को फॉलो करे आज का islamic artical समाप्त करते है अपना खयाल रक्खे दुआ में याद रखना.


Allah Hafiz 


FAQ

Q 1 नजर लग जाए तो कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए?

हदीस की किताबो में बहुत सारी दुआए मिलती है इसमें से एक वे है وَإِن يَكَادُ الَّذِينَ كَفَرُوا لَيُزْلِقُونَكَ بِأَبْصَارِهِمْ لَمَّا سَمِعُوا الذِّكْرَ وَيَقُولُونَ إِنَّهُ لَمَجْنُونَ )

Q 2 नजर लगना किसे कहते है?

जो चीजे सुखी लोगो के पास है वो उनके पास न रहे और उनसे हसद करते है और बुरी नजर डालते है उनकी हसद से भरी बुरी नजर को नजर लगना कहते है.

Q 3 बुरी नजर से बचने की दुआ क्या है ?

बुरी नजर से बचने की दुआ बहुत सारी है लेकिन यहाँ बुखारी शरीफ की हदीस में बताई गई एक दुआ ये हैं أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَّ هَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ

Q 4 बुरी नजर की दुआ का हिंदी में तर्जुमा क्या है ?

बुरी नजर की दुआ एक दुआ का तर्जुमा हिंदी में ये है अल्लाह के नाम से वो आप को बचाए और हर बीमारी से सिफा दे और हसाद करने वालो के सर से जब वो हसद करे और नज़र लगाने वाली हर आंख के सर से आप को महफूज रक्खे.





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने