दोस्तों आज हम safar ki dua in hindi इस टॉपिक पर deen ki baatein करेंगे हर इंसान हर रोज कोई न कोई सफर तो जरूर करता है अगर हमारा ये safar करने का अमल huzur sallallahu alaihi wasallam के बताए हुए तरीके के मुताबिक होगा तो हमारा ये सफर करना भी दीन बन जाएगा इस लिए आज हम safar ki dua with tarjuma के साथ सीखेंगे और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे के safar ki dua kya hai और safar ke liye dua कोनसी पढ़नी है और dua ke fayde क्या है इसे आज की इस islamic post Hindi में सीखेंगे तो चलो दोस्तो आज की deen Ki baat शुरू करते हैं
Safar Ki Dua In Hindi | Safar Ki Dua Hindi Mein
सफर में कौन सी दुआ पढ़े?
दोस्तो जब भी आप अपना सफर शुरू करे तो पहले ये दुआ
पढ़े inshaallah आप को बहुत फायदा होगा
اللَّهُمَّ بِكَ أَصُولُ وَبِكَ أَحُولُ وَبِكَ
या अल्लाह मैं आपकी मदद से काम करता हूं, और मैं आपकी मदद से चलता हूं। और तेरी सहायता से मैं चला जाता हू।
सफर में पढ़ने की masnoon dua ये है जो hadees Sharif में आई है इस दुआ को अरबी में सीखते है और अमल करते हुए दोस्तो को भी सिखाएंगे insa allah
Safar Ki Dua In Arabic | सफर की दुआ उर्दू में
سُبحانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنا هذا ، وَمَا كُنَّا لَهُ مُقرِنِينَ وَإِنَّا إِلَى رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ
दोस्तों हमारे कुछ दोस्तों ऐसे ही जिनको safar ki dua in arabic में पढ़ना नहीं आता मेरे ऐसे भाई बहनों के लिए ये Safar Ki Dua In Hindi में लेकर हाजिर हुए है जिस से Arabic न जानने वाले भी इस Safar Ki Dua In Hindi को पढ सके और याद कर सके तो लीजिए आप के लिए तोहफा, वो dua ये है
Safar Ki Dua In Hindi Language | सफर की दुआ कोनसी है हिंदी में?
सुबहान अल्लज़ी सक्खरलना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, वइन्ना इला रब्बिना लमुन्क़लिबून.
SUBHANALLAZI SAKKHARLANA HAZA WAMA KUNNA LAHU MUQRINEEN, WAINNA ILA RABBINA LAMUNQALIBOON.
Safar Ki Dua In English | Safar Ki Dua In English Text
Subhanallazi Sak Khara Lana Haaza Wama ,Qunna Lahu Muqreneena Wa Inna Ila ,Rabbena Lamun Qaleboon
Glory to him who has bought this vehicle, under our control, though we were unable to ,control it ourselves, and indeed, to our lord, we will surely return
दोस्तो दुनियां के काम के लिए हो या deen के काम के लिए सफर कर रहे हो safar में जानें से पहले दो रकात namaz पढ़े allah ke rasool ne farmaya जो सफर करने वाला अपनी दुनियां की बातों से दिल को हता कर अल्लाह की तरह और उसकी याद की तरफ दिल लगाएगा तो एक फरिश्ता उसके साथ हो जाता है और जो बेकार और फुजूल कामों में लगे रहता है तो उसके साथ एक शैतान हो जाता है ,allah tala हम सब की hifazat फरमाए ameen.
Safar Ki Dua In Hindi
Safar Ki Dua With Tarjuma | Musafir Ko Rukhsat Karne Ki Dua
मुसाफिर को रुखसत करने की दुआ क्या है?
اسْتَوْدِعَكَ اللَّهُ الَّذِي لَا تَخِيبَ وَدَائِعَهُ يَا لَا تَضِيعُ وَدَائِعَهُ
जब कोई सफर पर जा रहा हो तो रूखशत करने वाला मुकीम उस से मुसाफाह करे और ये दुआ पढ़े
اسْتَوْدِعُ اللَّهَ دِينَكَ وَ أَمَا نَتَكَ وَ خَوَاتِيمَ عَمَلِكَ .
में अल्लाह के सुपुर्द करता हु तुम्हारे दीन को और डयानत को और तुम्हारे अमल के खात्मे और अंजाम को ,वही सब का मुहाफिज है.
और आखिर में अस्सलामु अलायक कहे और रवाना कर दे और ज्यादा आदमी हों
assalamualaikum कहे.
रुखसत होने वाला मुशाफिर ये दुआ दे
اسْتَوْدِعَكَ اللَّهُ الَّذِي لَا تَخِيبَ وَدَائِعَهُ يَا لَا تَضِيعُ وَدَائِعَهُ
मे भी तुम्हे अल्लाह के सुपुर्द करता हु जिसके सुपुर्द की गई अमानत ना मुराद नही होती या जाया नहीं होती.
Safar ke buch me hsm kya padhe | सफर के दरमियान कोनसी दुआ पढ़े ?
सफर के दरमियान पढ़ने की बहुत सारी दुआए है इनमे से एक dua ये है.
اللَّهُمَّ إِنَّا نَسْأَلُكَ فِي سَفَرِنَا هَذَا الْبِرَّ وَالتَّقْوَى وَمِنَ الْعَمَلِ مَا تَرْضَى اللَّهُمَّ هَوَنْ عَلَيْنَا سَفَرَنَا هَذَا وَاطْرٍ لَنَا بُعْدَهُ اللَّهُمَّ أَنْتَ الصَّاحِبُ فِي السَّفَرِ وَالْخَلِيفَةُ فِي الْأَهْلِ اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ وَعْثَاءِ السَّفَرِ وَكَابَةِ الْمَنْظَرِ وَسُوءِ الْمُنْقَلَبِ فِي الْمَالِ وَالْأَهْلِ وَأَعُوذُ بِكَ مِنَ الْحُورِ بَعْدَ الْكُورِ وَدَعْوَةِ الْمَظْلُومِ
सफर के दरमियान पढ़ने की दुआ हमारे उन भाई के लिए जिन्हें arbi बढ़ना नहीं आता उनके लिए
safar ke buch ki dua in hindi पेस की जाती है.
अल्लाहुम-म इन्ना नस् अलु-क फ़ी स-फ़-रिना हाज़ल बिर-र वत्तक़्वा व मिनल अ-म लि मा तर्ज़ा अल्लाहुम-म हव्विन अलैना स-फ़-र-ना हाजा वत्वि-ल-ना बुञ् द हू अल्लाहुम-म अन्तस्साहिबु फ़िस्स-फ़-रि वल ख़लीफ़तु फिल अहिल अल्लाहुम-म इन्नी अभूजुबि-क मिंव-वञ् साइस्स-फ़ रि व का ब ति ल मन्ज़रि व सूइल मुन्क़-ल-बि फ़िल मालि वल अद्दिल व अभूज़ुबि क मिनल हौरि बअ दल कौरि व दअ वतिल मज़्लूम
safar ki dua pdf
ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua | घर से निकलते वक्त कौन सी दुआ पढ़े?
दोस्तो safar के लिए Ghar Se Nikalne Ki Dua ये है | घर से निकलने की दुआ
عنمْتُ بِالله عاْتُسَمْتُ بِاللهِ تُوُكَّلْتُ عَلَى اللهِ لُا حُوْلُ وَلَا قُوَّةُ إِلَّا بِاللهِ
दुआ का तर्जुमा : में अल्लाह पर ईमान लाया , मैने अल्लाह को मजबूती से थाम लिया मैने अल्लाह पर भरोसा किया में यकीन करता हु के अल्लाह के हुक्म के बगैर किसी की कोई ताकत काम नही आ सकती.
Dua ki fazilat: जो शख्स ये safar ki dua in hindi को घर से पढ़ कर निकला इसे हर लाइन की खैर मिलेगी और हर लाइन के सर (हादसा,बीमारी,नुकसान, हर गुनाह वगेरह) से इसकी हिफाजत होगी
घर से निकलने की दुआ की फजीलत क्या है?
Dua ki fazilat ये है के hazrat ushman Gani r.a से रिवायत है के rasulullah sallallahu alaihi wasallam ने इरशाद फ़रमाया के जो मुसलमान अपने घर से निकलते वक्त खवाह सफर के इरादे से हो या बगैर सफर के इरादे से इस दुआ को पढ़ ले,तो उसे उसकी खैर अता फरमाई जाएगी और उससे निकलने वाले सर से उसकी हिफाजत की जाएगी.
अगर आप सफर पर जा रहें है और कोई आप से कहें के मुझे कोई नसीहत कीजिए तो आप जवाब में ये दुआ पढ़े
عَلَيْكَ بِتَقْوَى اللَّهِ وَالتَّكْبِيرِ عَلَى كُلِّ شَرَفٍ .
दुआ का तर्जुमा तुम अल्लाह से दर ने को अपने आप पर लाज़िम करलो ( हर वक्त खुदा से डरते रहना कभी गाफिल न होना ) और हर बुलंदी पर चढ़ने के वक्त तकबीर allah hu akbar (अल्लाहु अकबर) पाबंदी से कहना.जब जाने वाला चला जाए तो उसके लिए क्या दुआ करे ?
और जब वो (सफर पर जाने वाला ) चला जाए तो उसके लिए ये ये dua करे.
اللَّهُمَّ اطْوِلَهُ الْبَعْدَ وَهَوَنْ عَلَيْهِ السَّفَرَ
ए अल्लाह खैर और आफियत के साथ इस जाने वाले की मसाफत को ते करा दे और सफर को उसके लिए आसान कर दे.
या फिर ये दुआ पढ़े
زَوَدَكَ اللَّهُ التَّقْوَى وَ غَفَرَ ذَنْبَكَ، وَيَسْرَ لَكَ الْخَيْرَ حَيْثُ مَا كُنتَ
Allah tala तकवा और परेहेजगारी का तेरे लिए समान ए सफर बनाए तेरे गुनाह मुआफ कर दे और जहा भी तू जाए खैर और खूबी तेरे सामने कर.
safar se wapsi ki dua | जब सफर से वापस आए तो क्या दुआ पढ़े ?
दोस्तों सफर से वापस आए तो यह दुआ पढ़े
لَا إِلَهَ إِلَّا اللَّهُ وَحْدَهُ صَدَقَ وَعْدَهُ وَنَصَرَ عَبْدَهُ وَأَعَزَّ جُنْدَةً وَهَزَمَ الْأَحْزَابَ وَحْدَةً فَلَا شَيْءَ بَعْدَهُ
Dua ka tarjuma : एक अल्लाह के सिवा कोई माबुद नही है उसने अपना वादा सच्चा कर दिखाया अपने बंदे की मदद की अपने लश्कर को शुरुख किया और तमाम जमातो को अकेले इसने सिकस्ट दी इसके बाद कोई चीज नहीं.
सफर से वापस आने पर हमे क्या करना चाहिए ?
ये कुछ safar ke aadab है जो हमे सफर से वापसी पर करने चाहिए ?
जिस काम के लिए गए है वो काम पूरा हो जाए तो जल्दी मकाम पर लोट आना
घर वालो को अपने वापस आने की खबर करना
घर पर बगैर इत्तेला दिए रात को न पहुंचना.
घर वालो के लिए कोई चीज ले कर जाना
मुसाफिर की वापसी पर उसकी खबर करना
वापसी में पहले masjid में जा कर namaz पढ़ना.
वापसी पर ये दुआ पढ़ना | safar se wapsi ki dua
ائبُونَ تَائِبُونَ عَابِدُونَ لِرَبِّنَا حَامِدُونَ
Safar se wapsi पर मुआनका करना
सफर से वापस आए तो अगर गुंजाइश हो तो लोगो को खाना खिलाएं.
Canclusan
दोस्तो आज हमने safar ki dua in hindi में सीखी और उसके साथ साथ बहुत सारी masnoon dua भी सीखी और safar से वापास आ कर क्या करना चाहिए वो भी सिखा अब हमारी जिम्मेदारी ये है के इस safar ki dua in hindi को हम सिख कर खुद अमल करते हुए दूसरो को सिखाने की नियत से इस islamic blog post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आपंको को क्या सीखने को मिला और हमारी कोई गलती नजर आए तो हमे कॉमेंट करे फिर मिलते है अगली नई इस्लामिक पोस्ट के साथ तब तक अपने भाई को दीजिए इजाजत
Allah Hafiz
Q-1 हम सफर में कौन सी दुआ पढ़े?
दोस्तो सफर में पढ़ने की बहुत सारी दुआए है इनमे से आप कोई भी पढ़ सकते है इसमें से कुछ दुआ इस इस्लामिक ब्लॉग पोस्ट में बताई गई है . सुबहान अल्लज़ी सक्खरलना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, वइन्ना इला रब्बिना लमुन्क़लिबून.
Q-2 मुसाफिर को रुखसत करते वक्त कौनसी दुआ पढ़नी चाहिए ?
जब किसी मुसाफिर को विदा करते है तो इस वक्त हमे ये दुआ पढ़नी चाहिए اسْتَوْدِعَكَ اللَّهُ الَّذِي لَا تَخِيبَ وَدَائِعَهُ يَا لَا تَضِيعُ وَدَائِعَهُजब किसी मुसाफिर को विदा करते है तो इस वक्त हमे ये दुआ पढ़नी चाहिए اسْتَوْدِعَكَ اللَّهُ الَّذِي لَا تَخِيبَ وَدَائِعَهُ يَا لَا تَضِيعُ وَدَائِعَهُ
Q-3 जानें वाला मुसाफिर क्या दुआ पढ़े ?
रुखसत होने वाला मुसाफिर को यह दुआ पढ़नी चाहिए اسْتَوْدِعَكَ اللَّهُ الَّذِي لَا تَخِيبَ وَدَائِعَهُ يَا لَا تَضِيعُ وَدَائِعَهُ
Q-4 जब सफर जानें वाला चला जाए तो उसे क्या दुआ दे?
जब सफर करने वाला चला जाए तो उसे ये दुआ देनी चाहिए اللَّهُمَّ اطْوِلَهُ الْبَعْدَ وَهَوَنْ عَلَيْهِ السَّفَرَ
Q-5 जब सफर से वापस आए तो क्या दुआ पढ़े?
दोस्तों हम जब भी सफर से वापस आए तो यह दुआ पढ़े لَا إِلَهَ إِلَّا اللَّهُ وَحْدَهُ صَدَقَ وَعْدَهُ وَنَصَرَ عَبْدَهُ وَأَعَزَّ جُنْدَةً وَهَزَمَ الْأَحْزَابَ وَحْدَةً فَلَا شَيْءَ بَعْدَهُ