Sihat Aur Pakdamani Hashi Karne Ki Dua Kya Hai

 दोस्तो sihat aur pakdamani hashi karne ki dua kya hai आज हम इस दुआ को सीखेंगे और इसकी फजीलत क्या है वो भी जानेंगे. दोस्तो जिन भाई बहन की सेहत कमजोर है आप के आस पास रहने वाला अगर कोई कमजोर है उसकी सेहत अच्छी नही रहती है और वो दवा खा खा कर थक गया है और उसकी परेशानी बढ़ती ही जा रही है तो आप के लिए हुजूर की बताई हुई एक tandurasti hasil hone ki dua को लेकर आप की खिदमत में आया हु इस दुआ को पढ़ने का एहतेमाम करे इंशा अल्लाह आप की सेहत ठीक हो जाएगी और अगर आप चाहते है के आप पाक दामन रहे ऐसे हर गुनाह से बचे जिसकी वजह से आप के दामन पर बदनामी का दाग लगे और ऐसे तमाम गुनाह से आप की हिफाजत होती रहे तो आप इस pakdamani hasil karne ki dua को पढ़ने का एहतेकाम करे जो अभी में आप को बताने वाला हु और आप चाहते है के आप के अखलाक अच्छे रहे और आप तकदीर जो भी आप के लिए फेसला करे उस पर आप मुतमईन रहे तो भी आप इस taqdeer par razi hone ki dua को पढ़ने का एहतेमाम करे.तो चलो दोस्तो जानते है के sihat aur pakdamni hasil karne ki dua क्या है.

Sihat Aur Pakdamani Hashi Karne Ki Dua Kya Hai 


मेरे प्यारे दोस्तो सिहत, और पाक दामनी हम सब की बुनियादी जरूरत है तो आज जो दुआ में आप को बताने वाला हु इस दुआ को हुजूर सल्लाहु अलायहि वसल्लम कसरत से पढ़ा करते थे वो दुआ ये है 


अल्लाहुम्म इन्नी अस्अलुक स्सिहत, वइफ्फत, वल्अमानत, व हुस्न ल्खुलुकि, वर्रिज़ा बिल्कद्री


तो हमे भी सिहत और पाक दमानी हासिल करने के लिए हुजूर की बताई हुई इस दुआ को कसरत के साथ पढ़ते रहना चाहिए.


दोस्तों कितनी छोटी और आसान दुआ है इसको याद करने में और उसको पढ़ने में ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता और इस दुआ को पढ़ने से हैं हमे सिहत और पाक दामनी जेसी किमती नेअमत मिल रही है तो ये हमारे लिए सस्ता सोडा है.


आप खुद भी इस दुआ को पढ़ने की पाबंदी करे और इस दुआ को अपने दोस्तो को शेयर कर के उन तक भी इस दुआ को पहोचाए जिस से वो लोग भी इस दुआ को पढ़ कर फायदा हासिल कर सके.


दुआ करता हु अल्लाह ताला हम सभी को कही सुनी बातो पर अमल करने की तोफिक मिल दे और इस दुआ को पढ़ने की बरकत से हम सभी को सिहत और पाक दामनी की दौलत से नवाज दे आमीन.


Canclusan


दोस्तो आज हम ने sihat aur pakdamani hashi karne ki dua kya hai वो सीखी और और इस दुआ को पढ़ने के फायदे क्या क्या है वो भी जाने उम्मीद करता हु आप को इस दुआ की पोस्ट समझ में आ गई होगी अगर फिर भी आप का कोई भी सवाल है तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने