Ayatul Kursi Padhne Se Kya Fayda Hota Hai?

 दोस्तो आज हम ayatul kursi padhne se kya fayda hota hai इस टॉपिक पर बात करने वाले है दोस्तो मौलाना युनुस साहब पालनपुरी साहब ने अपने एक बयान में आयतुल कुर्सी की फजीलत बताई थी और उसके फायदे बताएंगे तो में आप को इस बयान का कुछ हिस्सा लिख कर आप के सामने पेस कर रहा हु इस इस्लामिक ब्लॉग पोस्ट को पढ़ कर आप को molana yunus palanpuri wazifa जान ने को मिलेगा जो har kism ki bimari ke ilaj ka nabawi nuskha bhi है साथ में रोजी की परेशानी से हिफाजत का अमल और जिन्नात के बुरे असर से बचने का वजीफा क्या है वो भी सीखने को मिलेगा तो आप इस islamic knowledge की पोस्ट को पूरा पढ़े और फायदा उठाए तो चलो दोस्तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते है.

ayatul kursi padhne se kya fayda hota hai

Ayatul Kursi Padhne Se Kya Fayda Hota Hai?

दोस्तो molana yunus palanpuri bayan सुन रहा था इसमें हजरत ने बहुत आसान और कीमती अमल बताया मेने सोचा इस को लिख कर आप लोगो तक पहुंचाया जाए तो मेने छोटी सी कोसीस की है आगे आप हजरत की जुबान मेरी कलम से पढ़िए तो उस बयान में हजरत फरमा रहे थे.

Ghar Ke Charo Kone Me Kya Amal Kare?

आप की खिदमत में एक हड़िया ले कर आया हु जिसे तजालिसुस सालेहिन कहा जाता है hazrat abdul rehman ibn-e-auf (r.a) अपने घर के चारो कोनो में ayatul kursi पढ़ लिया करते थे

हजरत अब्दुलरहमान इब्ने ऑफ का ये मामूल था हुजूर ने नही बताया था के तुम इस तरह करो लेकिन वो इस अमल को किया करते थे तो इस अमल की वजह से उनकी roji me barkat खूब होती थी jinnat se hifazat होती थी jadu se hifazat होती थी परेशानियां दूर होती थी ये उनका मामूल था.

तो आज में आप लोगो के लिए ये हड़िया लेकर आया हु के आज कल लोग रोजी के मामले में बहुत परेशान है इस तरीके से जादू के मामले के बहुत परेशान है इस तरीके से जिन्नात के मामले में बहुत परेशान है तो आप 24 घंटे में अपने घर में अपने घर के चारो कोने में एक एक मर्तबा आयतुल कुर्शी पढ़ कर दम कर दीजिए.

Maal Me Barkat Ke Liye Konsa Wazifa Padhe?

कोई लंबा चौड़ा काम नही हैं बहुत आसान और छोटा अमल है जो आसानी से हो जाएगा लेकिन अगर मां बहन जब अय्याम के दिनो मे हो क्यों खुद न पढ़े बेटे से पढ़वा ले या किसी और से पढ़वा कर दम करवा दीजिए 

इस अमल को करने का फायदा ये होगा के इशा अल्लाह अल्लाह खूब पैसा देगा और हलाल देगा हजरत अब्दुलरहमान इब्ने ऑफ को अल्लाह ताला ने इतना माल दिया इतना माल दिया के उनके इंतकाल के बाद इतना सोना निकला के उसको बांटने के लिए इसको काटना पडा अल्लाह ने उतना माल दिया था.

वो खुद फरमाते थे के में मिट्टी पर भी हाथ मारता हु तो अल्लाह ताला उसे सोना बना देते है ये इस अमल की बरकत थी वो आयतुल कुर्सी का वजीफा को पढ़ा करते थे.इस लिए आप भी इस वजीफा को पढ़ने का एहतमाम कीजिए.

आप के घर में चार पांच कमरे है तो आज एक कमरे में चारो कोनो में आयातुल कुर्सी को एक मर्तबा पढ़ कर दम कीजिए फिर दूसरे दिन तीसरे कमरे में उसी तरह उसके बाद तीसरे दिन तीसरे कमरे में इस तरह हर रोज आप में घर में ये अमल होता रहेगा और आप को फायदा और फजीलत मिलती रहेगी.

Ayatul Kursi Padhne Ki Fazilat Kya Hai?

और वैसे भी आयतुल कुर्सी की फजीलत सही हदीस में बहुत कसरत के साथ आई है हजरत फरमाते है के मेरे वालिद साहब ने पालनपुर में 1965 में एक मस्जिद में मुझे फरमाया था के दो बातो के ऊपर अमल कर ले एक तो हर नमाज के बाद आयतुल कुर्सी को पढ़ने दूसरी नमाज आने तक अल्लाह ताला की हिफाजत में रहेगा.

दुसरा हर फर्ज नमाज के बाद आयर्तुल कुर्सी पढ़ले इस की बरकत से जब तू इस दुनिया से जाएगा इंशा अल्लाह सीधा जन्नत में जाएगा. जन्नत और इस अमल को करने वाले के बीच में सिर्फ मौत हाईल है बस जेसे ही फोट हुआ सीधा जन्नत में इंशा अल्लाह 

Moulana Umar Palanpuri Ka wazifa Kya Hai ?

हजरत फरमाते है ये दो बाते मेरे वालिद साहब ने कही थी मुझे उस वक्त से मेरा पढ़ने का मामूल है अल्हमदुलिल्लाह रोजाना में ये दोनो बाते में पढ़ता हु और ये दोनो बाते सही हदीस से साबित है 

हजरत ने ईरशाद फरमाया के आगे एक बात जिन्नातो की भी सुन लो जिन्नतो के अंदर भी बड़े बड़े सुलहा होते हैं बड़े बड़े अल्लाह वाले होते है जिन्नात बहुत परेशान कर रहे थे कहा तुम बहुत परेशान कर रहे हो तो उन जिन्नातों में से किसी एक जिन्नात ने ये वजीफा बताया इस वजीफा को तुम जिंदगी में एक मर्तबा कर लोगे तो जिन्नात तुम्हे कभी परेशान नही करेंगे

Jinnat Se Bachne Ke Liye Kya Wazifa Padhna Chahie? 

आप को करना ये है के सब से पहले एक मर्तबा बिस्मिल्लाह हिरहमा निरहिम पढ़ना है और उसके बाद 100 मार्टना आयतुल कुर्सी को पढ़ना है एक ही बैठक में जिंदगी में एक मर्तबा आयतुल कुर्सी को 100 मर्तबा पढ़ लीजिए बस ये जिन्नात ये अमल बता रहे है और फिर कह रहें हैं के हर फर्ज नमाज के बाद एक। एक मर्तबा आयतुल कुर्सी पढ़ते रहिए इसके बाद इंशा अल्लाह कभी आप को जिन्नात परेशान नहीं करेंगे और आप की हिफाजत हो जाएगी.

तो दोस्तो आज की पोस्ट में मेने ने आप को हज़रत मौलाना युनुस साहब पालनपुरी साहब के बताए हुए तीन नुश्खे बताए 

पहला हजरत अब्दुल रहमान इब्ने ऑफ r.a का अमल बताया दूसरा maulana umar palanpuri r.a. ने हजरत yunus sahab Palanpuri d.b को जो नसीहत की थी और दो जुमले हमेशा पढ़ने की ताकीद की थी वो और तीसरा जो अभी लास्ट में बताया जिन्नात से हिफाजत का वजीफा 

तो दोस्तो आप इस आयतुल कुर्सी के अमल को रोजाना पाबंदी के साथ करते रहिए और अमल करते हुए अपने जान पहचान वाले दोस्तो को इस पोस्ट को shere जरूर कीजिए जिस से वो भी इस परेशानी दूर करने का अमल और रोजी में बरकत का अमल और जिन्नात से हिफाजत केसे करे वो सिख सके और फायदा उठा सके 

Canclusan 

दोस्तो ayatul kursi padhne se kya fayda hota hai है इस टॉपिक पर हमने हजरत मौलाना युनुस साहब पालनपुरी d.b. का बताया हुआ अमल सीखा और आयतूल कुर्सी हमे क्या फायदा मिलेगा वो भी सीखा उम्मीद करता हु ये पोस्ट आप की समझ में आ गई होगी अगर फिर भी आप का कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट कर के पूछ सकते है और इस्लामिक पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग deen sikho को फॉलो जरूर करे.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने