Nakhun Katne Ka Sunnat Tarika | नाखून काटने का सुन्नत तरीका क्या है?

 दोस्तो आज हम nakhun katne ka sunnat tarika सीखेंगे दोस्तो मुसलमान जो भी काम करेंगे चाहे वो दुनिया का अपनी hajat को पूरा करने के लिए कोई काम करेगा लेकिन sunnat tarika के मुताबिक करेगा तो उसका अपनी hajat pura karne ka kaam भी deen ka Kaam बन जाएगा तो आज हम nakhun katne ka sunnat tarika क्या है और pair ke nakhun katne ka sunnat tarika और hath ke nakhun katne ka sunnat tarika और नाखून काटने के sunnat our Aadab क्या है वो सीखेंगे तो चलो ज्यादा देर न करते हुए आज की islamic Blog post को शुरू करते है 

Nakhun Katne Ka Sunnat Tarika

Nakhun Katne Ka Sunnat Tarika | नाखून काटने का सुन्नत तरीका क्या है


मेरे अजीज दोस्तो nakhun katne ka sunnat tarika सिखने से पहले कुछ nakhun katne ki hadees जान लेते है 


Nakhun Katne Ki Hadees In Hindi


हजरत हम्द बिन अब्दुल रहमान r.a.अपने वलीद से रिवायत करते है के जो शख्स जुम्मा के दीन नाखून कटता है allah tala उससे बीमारी निकाल कर तंदुरस्ती (सिफा) दाखिल कर देते है.


दोस्तो आप के नाखून आप को पैसे वाला और मालदार बना देंगे 


जो कोई जुमेरात के दिन अपने नाखून को काटा करे insha Allah आप फकीर (गरीब) न होगा.


(Mishkat sharif की सरह 263)


नाखुन को दांत से काटना मजरूह है उससे बर्स और जुनून पैदा होता है.


Huzur sallallahu alaihi wasallam जुम्मा के दिन मूछ और नाखुन काटते थे .(shami)


जो शख्स जुम्मा के दिन नाखुन काटे वो insha allah अगली जुम्मा तक  अल्लाह आप का ये nakhun katne ka sunnat tarika के अमल के बदले में आप को आफत बलाओ से हिफाजत में रक्खे गा 


Hath Ke Nakhun Katne Ka Sunnat Tarika


दोस्तो इस्लाम में हर काम चाहे दुनिया का हो या deen का हो हर काम करने के sunnat tarika बताया है और हर काम करने के sunnat our Aadab बताए है तो आज हम hath ke nakhun taras ne ka tarika सीखते है.


सीधे हाथ की शहादत (पहली उंगली) की उंगली से नाखून काटना शुरू कीजिए उसके बाद उसके बाद वाली बीच वाली बड़ी उंगली का नाखून काटे उसके बाद उसके बाद वाली छोटी उंगली का नाखून काटे , उसके बाद सब से छोटी (टचली उंगली) उंगली का नाखून काटे,


फिर बाए हाथ के नाखून सीधे हाथ के नाखून काटने के उल्टे तरीके से काटे यानी पहले दाहिने हाथ की सब से छोटी उंगली (तचली उंगली) का नाखून काटे उसके साथ वाली छोटी उंगली का नाखून काटे और उसके साथ वाली बीच वाली बड़ी उंगली का नाखून काटे और उसके बाद बीच वाली बड़ी उंगली के साथ वाली छोटी उंगिली का नाखून काते.


उसके बाद दोनो अंगूठा के नाखून काटे जिसकी तरतीब ये है के पहले उल्टे हाथ का (दाएं हाथ ) अंगूठे के नाखून काटे और इसके बाद सीधे हाथ का (बाए हाथ) अंगूठे के नाखून काटे.ये nakhun katne ka tarika sunnat के मुताबिक है 

Nakhun Katne Ka Sunnat Tarika

Pair Ke Nakhun Katne Ka Sunnat Tarika


दोस्तों हमारी शरीयत में दुररे मंसूर के हवाले से लिखा है के paon k nakhun katne ka sunnat tarika कोई तरीका मनकुल नही है तो इस सूरत में वुजू में पांव की उंगलियों का खिलाल करने का जो तरीका है एसी तरतीब पर पांव के नाखून काट ले.


यानि सीधे पांव की छोटी उंगली से शुरू करे और तरतीब वार अंगुठे तक काट ले उसके बाद उल्टा पांव के नाखून काटने का तरीका ये है के अंगुठे से शुरू करे और उसके बाद सब से छोटी उंगली से शुरू करे और फिर तरतीब वार अंगूठे तक 

Nakhun kat  लेने चाहिए.


Musibat Dur Karne Ka Wazifa


दोस्तो अब हम आप को नाखून के जरिए किया जाने वाला वो wazifa बता ते है के जिसको करने से insha allah आप की मुशीबते परेशानियां , तन्हाई के गुनाह रूहानी मसाइल सब दूर हो जाएंगे वो parishsni dur karne ka wazifa ये है.


Jumma Mubarak के दिन हाथ और पांव के नाखून काट कर एक सफेद कपड़े में या किसी सफेद कागज या तिस्यू में रक्खे नाखून अपने सामने रख कर एकnhajat ki tasbeeh


इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलाइही रोजिउन 


अव्वल आखिर तीन बार durud sharif पढ़े ये pareshani door karne ki dua पढ़ते पढ़ते अपनी तकलीफ ,परेशानी और रूहानी बीमारियों और तनहाई के गुनाह और अपनी दुसरी बीमारियों का तसव्वुर कर के जब कोई चला जाता है


दुनिया से तो हम इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलाइही रोजिउन पढ़ते है उसी तरह इसी तरह तसव्वुर (ध्यान) करे के ये बीमारी भी मर गई ये तकलीफ भी मर गई ये ऐब भी मर गई फिर ये कागज का टुकड़ा जिसमे हमने हाथ और पर के नाखून काट कर रक्खे है 


उसे किसी क्यारी या किसी जगह किसी जगह मिट्टी में दफन कर दे कुछ दिन इस तरह अमल करने से insha allah Allah tala हमारी बीमारियां तकलीफ परेशानी सब दूर कर देगा.


Kon Se Din Nakhun Nahi Katna Chahiye?


दोस्तो अब जानेंगे के किस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए आज हम इस बारे में सारी गलतफेमी दूर कर देते है.


नाखुन काटने के बारे में किसी दिन की कोई मुमानअट (मनाई) नही है जिस दिन भी अपने नाखून काटे नुस्तहब और मसनून है इस लिए के दीन की टाईन में कोई hadees Sharif sahi साबित नहीं, अलबत्ता कुछ जईफ hadiith में बुध के दिन नाखुन काटने को मना फरमाया गया है 


लिहाजा अगर बुध का दिन वुजूब का दिन आ जाए मिसाल के तौर पर 39 दिन हो गए है नाखून नहीं काटे आज बुध का दिन 40 वा दीन है अगर आज नाखून नहीं काटे तो चालीस दिन पूरे हो जाएंगे तो इस शख्स पर वाजिब होगा के बुध के दिन नाखुन को तरास ले क्यूंकि चालीस दिन से ज्यादा नाखून रखना हराम और मजरूह ए तहरीमी है


FAQ


Q 1 नाखुन काटने के आदाब क्या है ?


नाखुन काटने के आदाब तीन है और वो ये है.

नाखून है जुम्मा को काटना.

नाखुन काट कर दफन कर दें.

नाखुन काट कर गंदी जगह न फेकना.


Q 2 नाखून काटने के बारे में इस्लाम क्या कहता है?


नाखुन को चालीस से ज्यादा न रक्खे इससे पहले नाखून को तराश ले , नाखून काटना सुन्नत है 


Q 3 नाखून कब काटने चाहिए Islamic?


नाखुन को चालीस दिन होने से पहले तराश लीजिए और जुम्मा के दिन काटे इसके बहुत फायदे है.


Q 4 इस्लाम में नाखून काटने के बाद क्या करें?


इस्लाम में नाखून काटने के बाद उसे एक साथ एक कागज में जमा कर के उसे मिट्टी में दफन कर देने का हुक्म है.


Canclusan


दोस्तो आज हमने nakhun katne ka sunnat tarika सीखा और nakhun katne ke aadab भी सीखे और हमने ये सीखा के नाखून काटने का सुन्नत तरीका क्या है अब आप का कोई भी सवाल है तो जाने कॉमेंट कर के पूछ सकते है आप को ये islamic blog post से क्या सिखने को मिला ये भी हमे कॉमेंट का इमेल के जरिए बताए ,अपना खयाल रक्खे फिर मिलते अगले नए islamic Blog में.


Allah Hafiz 









एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने