दोस्तो आज हम azan ke baad ki dua in hindi में सीखेंगे azan एक ऐसी इबादत है जो दीन में पांच मर्तबा की जाती है मुअज्जिन मस्जिद से दीन में पांच मर्तबा iman वालो को अल्लाह की तरफ बुलाता है लेकिन आम तौर पर इस इबादत से बहुत गफलत की जाती है तो आज की इस islamic post की मदद से azan ke baad ki dua और azan ki fazlilat को जानेंगे तो जो ज्यादा देर न करते हुए आज की इस islamic dua को शुरू करते है.
Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi | Azan Ki Ahmiyat Aur Fazilat
दोस्तो अज़ान की दुआ जानने से पहले अज़ान के अल्फाज और अज़ान का तर्जुमा सीखते हैं
अजान में क्या बोला जाता है हिंदी में?
अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबरअल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर,
(अल्लाह सब से बड़ा है ,अल्लाह सब से बड़ा है )
अश्हदु अल्ला इला-ह-इल्लल्लाह अश्हदु अल्ला इला-ह-इल्लल्लाह,
( मैं गवाही देता हैं कि अल्लाह के सिवा कोई भी ibadat के लाइक नहीं है )
अश्हदु अन-न-मुहम्मदरसूलु ल्लाह । अश्हदु अन-न-मुहम्मदर्रसूलु ल्लाह ,
( मैं गवाही देता हूं के muhammad rasulullah sallallahu alaihi wasallam अल्लाह के रशुल है)
हय-य अलस्सलाह । हय-य अलस्सलाह ।
( आओ नमाज़ की तरफ ,आओ नमाज़ की तरफ)
हय य अलल फ्लाह, हय य अलल फ्लाह
(आओ कामयाबी की तरफ आओ कामयाबी की तरफ़)
अल्लाहु अकबर । अल्लाहु अकबर।
(अल्लाह सब से बड़ा है अल्लाह सब से बड़ा है )
ला इल-ह-इल्लल्लाह ।
(अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं है)
Azan ke baad ki dua | dua after azan
दोस्तो ajan खत्म होते ही आप durud sharif पढ़े और इसके बाद azan ki dua जो hadees की किताबो में मिलती है वो यह है.
अज़ान के बाद क्या पढ़ना चाहिए?
Azan Ki Dua In Urdu | अजान के बाद की दुआ कौन सी है?
اللهُمَّ رَبَّ هَذِهِ الدَّعْوَةِ التَّامَّةِ وَالصَّلوةِ القَائِمَةِ اتِ مُحَمَّدَنِ الْوَسِيلَةَ وَالْفَضِيلَةَ وَابْعَثْهُ مَقَامًا مَّحْمُودَ الَّذِي وَعَدْتَهُ إِنَّكَ لَا تُخْلِفُ الْمِيعَادَ
Azan Ke Baad Ki Dua In English
Allahumma Rabba Hadhihi-D-Dawatit-TammaaWas-Salatil Qaimah, Aati Muhammadan Al-Wasilata Wal-Fazilah, Wabaathhu Maqaman Mahmudan-II-Ladhi Waadtah.
Azan Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़ीहिल दावती-त-ताम्मति वस्सलातिल कायिमति आती सैय्यिदिना मुहम्मदा नील वसिलता वल फ़ज़ीलता वद्दरजतल रफ़ीअता वब' असहू मक़ामम महमूदा निल्ल्जी व् अत्तहू वर ज़ुक्ना शफ़ाअतहु यौमल क़ियामती इन्नका ला तुखलिफुल मीआद
Azan Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ मेरे allah जो सारी पुकार(आवाज) का रब है और कायम रेहनी वाली namaz का भी रब है, नबी-ए-करीम मुहम्मद सल्लाहु अलयहि वसल्लम को कयामत के दिन वसीला अता फरमा, और maqam e mahmood पर उनका क्याम(ठिकाना अता)फरमा जिसका तुने उनसे वादा किया है।
अज़ान की दुआ का तर्जुमा
ए allah इस दावते तम्मा और कयामत तक बाकी रहने वाली नमाज के रब तू हमारे सरदार मुहम्मद सल्लाल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम को वसीला और fazilat और बुलंद दर्जा अता फरमा और उनको maqam e mahmood में खड़ा कर जिस का तूने वादा किया हे और हमें qayamat के दिन उनकी शफाअत नसीब कर बेशक तू वादा के खिलाफ नहीं करता
Azan ki fazilat | Azan Ki Ahmiyat Aur Fazilat
मेरे प्यारे iman वाले दोस्तों azan ke alfaz हमने सीखे और azan ka tarjuma भी हमने सीखा अब हम अज़ान की फजीलत क्या है और azan ki fazilat hadith की रोशनी में क्या है इसे हम सीखते है.
allah ke rasool ne farmaya के अगर लोगो को मालूम हो जाए के अज़ान कहने और namaz पहली सफ में पढ़ने से कितना sawab मिलता है तो उनके लिए कुर्रा (चिट्ठी) डालने के अलावा कोई चारा नहीं रहता और वो इस पर कुरा अंदाजी ही करते और अगर लोगो को मालूम हो जाए के namaz के लिए जल्दी आने में कितना sawab है तो उनके लिए दूसरो से आगे बढ़ने की कोशिश करते और अगर लोगो को मालूम हो जाए के isha और fazar की namaz का जमात के साथ कितना sawab है तो घुसते हुए आना पड़ता तो भी आते.
(sahih bukhari sharif 615,sahih Muslim 437,961)
Azan Ki Fazilat Bayan Karen
दोस्तो अब हम azan ke fayde क्या है इसके बारे में hadith Sharif पढ़ेंगे
हजरत anas bin malik (r.a) कहते है के rasulullah sallallahu alaihi wasallam सुबह सवेरे हीं दुश्मनों पर हमला करते थे और azan की आवाज़ पर कान लगाए रहते थे अगर विरोधियों के शहर से आप sallallahu alaihi wasallam को azan की आवाज सुनाई देती तो आप हमला नही करते थे एक मर्तबा आप ﷺ ने एक शख्स को allah hu akbar कहते हुए सुना फिर फरमाया के ये मुसलमान है फिर उसके बाद आप ﷺ ने उसे ashhadu alla ilaha illallah
ashhadu alla ilaha illallah कहते हुए सुना तो allah ke rasool ne farmaya ए शख्स तूने dojakh से नजात पाई लोगो ने देखा तो वो बकरियों का चरवाहा था.
Abu Hurairah Hadith
सैय्यदना abu hurairah (r.a) से रिवायत है के allah ke rasool ne farmaya के जब अज़ान होती है तो शैतान पीठ मोड़ कर पाद मारता है और भाग जाता है टाके azan न सुन सके फिर अज़ान के बाद फिर लौट आता है और जब तकबीर (iqamat) कही जाती हैं तो फिर भाग खरा होता है और तकबीर (ikamat) के बाद फिर वापस आ जाता है फिर आदमी के दिल में वासवसे डालता है और उसको वो वो बाते याद दिलाता है जो उसने namaz से पहले उस्के ख्याल में भी न थी जिसका नतीजा ये निकलता है के नमाज़ी को याद ही नहीं रहता के मैने कितनी राकाते पढ़ी.
Azan Kehne Walo Ki Fazilat | Muazzin Ki Fazilat
इशा बिन तलहां कहते है के में सैयदना मुआज बिन अबी सुफियान r.a.पास था के इतने में मुअज्जिन उन्हे namaz के लिए बुलाने आया जीस पर सैयदना मुआविया r.a. ने कहां के मैने rasulullah sallallahu alaihi wasallam को फरमाते हुए सुना है के कयामत के दिन मुअज्जिन की गर्दन सब से लंबी होगी
allah ke rasool ne farmaya मुअज़्ज़िन की आवाज़ की इन्तिहा तक उस की मफ़िरत कर दी जाती है, उस की आवाज़ जो हरी तर खुस्क चीज सुनती है उस की तस्दीक करती है और उसे अपने साथ नमाज़ पढ़ने वालों के बराबर षवाब मिलता है ,
(sunan nasai )
rasulullah sallallahu alaihi wasallam मैं जन्नत में गया, उस में मोती के गुम्बद देखे उस की ख़ाक मुश्क की है। पूछा : ऐ जिब्रईल! येह किस के लिए है तो अर्ज किया की आप की उम्मत के मुअज़्ज़िनों और इमामों के लिये ।
(jamiya sagir)
Conclusion
दोस्तो आज हमने azan ke baad ki dua in hindi में सीखी और azan की फजीलत hadees ki roshni में हमने सीखी आप को आज की इस पोस्ट से क्या सिखने को मिला कॉमेंट कर के अपनी राय जरूर दे इस्लामिक पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे इस islamic blog deen sikho को जरूर फॉलो करे आज की islamic post को हम यही पर खत्म करते है फिर मिलते है एक नए टॉपिक के साथ अपनी दुआ में याद रक्खे
Allah Hafiz
FAQ
Q-1 अज़ान खत्म होने पर पहले क्या बढ़ना चाहिए ?
अज़ान खत्म होने पर सब से पहले दुरुद शरीफ़ पढ़ना चाहिए और इसके बाद जो दुआ कुरआन और हदीस में आई है वो दुआ पढ़नी चाहिए?
Q-2 अज़ान के बाद की दुआ अरबी में क्या है ?
दोस्तो अज़ान के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ उर्दू के यह है اللهُمَّ رَبَّ هَذِهِ الدَّعْوَةِ التَّامَّةِ وَالصَّلوةِ القَائِمَةِ اتِ مُحَمَّدَنِ الْوَسِيلَةَ وَالْفَضِيلَةَ وَابْعَثْهُ مَقَامًا مَّحْمُودَ الَّذِي وَعَدْتَهُ إِنَّكَ لَا تُخْلِفُ الْمِيعَادَ
Q-3 अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में क्या है ?
अज़ान के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ हिन्दी में यह है अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़ीहिल दावती-त-ताम्मति वस्सलातिल कायिमति आती सैय्यिदिना मुहम्मदा नील वसिलता वल फ़ज़ीलता वद्दरजतल रफ़ीअता वब' असहू मक़ामम महमूदा निल्ल्जी व् अत्तहू वर ज़ुक्ना शफ़ाअतहु यौमल क़ियामती इन्नका ला तुखलिफुल मीआद
Q-4 अज़ान के बाद पढ़ने की दुआ इंग्लिश में क्या है ?
अज़ान के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ इंग्लिश में इस तरह है Allahumma Rabba Hadhihi-D-Dawatit-Tammaa Was-Salatil Qaimah, Aati Muhammadan Al-Wasilata Wal-Fazilah, Wabaathhu Maqaman Mahmudan-II-Ladhi Waadtah.
Q-5 अज़ान देने वाले की फजीलत क्या है ?
अज़ान देने वाले मुअज्जिन की फजीलत hadees Sharif में इस तरह आई है जिसका खुलासा रशुलाल्लाह सल्लाहू अलायहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया मैं जन्नत में गया, उस में मोती के गुम्बद देखे उस की ख़ाक मुश्क की है। पूछा : ऐ जिब्रईल! येह किस के लिए है तो अर्ज किया की आप की उम्मत के मुअज़्ज़िनों और इमामों के लिये । (jamiya sagir)