Sabse Powerful Wazifa Hajat k Liye Kya Hai

 दोस्तो sabse powerful wazifa hajat k liye kya hai ये में आप को आज की इस इस्लामिक विडियो में बताने वाला हूं आज में आप को एक ऐसा वजीफा बताने वाला हु जो बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हे हाजत के लिए और ये पॉसिबल ही नहीं हे के आप इस अजीफा को पढ़े और अल्लाह ताला आप की हाजत को पूरी न करे अगर आप किसी ऐसी मुश्किल परिस्थिति में फस जाए और आप को इस से निकल ने का कोई रास्ता ना मिले तो आप इस वजीफा को जरूर पढ़े आप यकीन करे आप को मुश्किल और परेशानी से ऐसे मदद की जाएगी जैसे अल्लाह के नेक बंदों की कीगई हे आप के साथ अल्लाह ताला की ऐसी मदद होगी के आप खुद हैरान रह जाएंगे हर मैदान में आप की जीत होगी हर मुश्किल और परेशानी आप की दूर होगी आप की हर समस्या का समाधान होगा इंशा अल्लाह ये अमल हजारों लोगो ने कर के आजमाया हुआ बहुत ताकतवर अमल हे जो में आप को आज की विडिओ में बताने वाला हु इस अमल को हर किसी को करने की इजाजत हे तो चलो दोस्तो आज की विडिओ को शुरू करते हे और जानते हे के most powerful wazifa for hajat kya hai 

Sabse Powerful Wazifa Hajat k Liye Kya Hai


मेरे अजीज दोस्तो ये एक हाजत पूरी करने के लिए जबरजस्त अल्लाह के नाम का पावरफुल वजीफा हे इसको पढ़ने के दो तरीके है जो में आप को एक एक कर के बताने जा रहा हु आप दिनों में से जो आप को आसान लगे उस तरीके से इस वजीफा को पढ़ सकते हे.


इस अमल को करने का पहला तरीका ये हे के इस अमल को आप को 60 दिनों तक करना हे दोस्तो 60 दिन का अमल सुन कर गभरा मत जाना के इतना लंबा वक्त हम कैसे अमल को कर सकते हे.


लेकिन इसको पढ़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगता इस लिए इस वजीफा को पढ़ने में 5 से 10 मिनिट लगते हे इतना वक्त हर रोज निकलना सब के लिए आसान हो जाता हे 


लेकिन जब आप इस वजीफा की बरकत को अपनी आंखो से देखेंगे तो आप को पता चलेगा के ये सिर्फ एक हाजत पूरी करने का वजीफा नहीं हे लेकिन अपने लिए अल्लाह की सीधी मदद लेने का जरिया हे.


जो आप की हर जायज हाजत को पूरी कर देगा आप को बिगड़ी हुई तकदीर को ठीक कर देगा और इस वजीफा के हैरान कर देने वाले फायदे को देख कर आप भी सोच में पद जाएंगे.


मेरे अजीज दोस्तो आप को इस वजीफा को 60 दिनों तक पढ़ना हे इस अमल के शुरू के ग्यारह दिन आप को सलातुल हाजत की दो रकात नमाज पढ़नी हे एक दिन भी नहीं छुटना चाहिए 


लगातार ग्यारह दिन आप को दो रकात सलातुल हाजत की नमाज पढ़नी हे अगर एक दिन भी किसी मजबूरी की वजह से या भूल जाने पर फिर से गिन कर ग्यारह दिन तक इस दो रकात सलातुल हाजत की नमाज को पढ़ना हे.


आप को पूरे दिन में किसी भी नमाज के बाद पाक साफ हो कर कोई डिस्टर्ब न करे और आप ध्यान के साथ इस वजीफा को पढ़ सके ऐसी जगह तलास कर के किबला की तरफ मुंह कर के खड़े हो जाए.


और फिर आप की जो हाजत हे इसकी नियत कर के दो रकात सलातुल हाजत की नमाज आप को पढ़नी हे ये नमाज आप को आम नवाफिल की तरह पढ़ लेनी हे इसको पढ़ने का कोई नया तरीका नहीं हे.


नमाज पूरी हो जाने के बाद उसी जगह पर बैठ कर अपनी हाजत की नियत और ध्यान करते हुए आप को ग्यारह मर्तबा दुरूद ए इब्राहिम को पढ़ना हे.और फिर आप को अल्लाह ताला के ये पांच मुबारक नाम को पढ़ना हे.


या समीऊ या अलीमो या हलीमो या अज़ीमो या अलीय्यो


सुरू में पूरी बिस्मिल्लाह शरीफ को पढ़े इसके बाद ये पांच नाम को एक साथ पढ़े तो एक मर्तबा गिना जाएगा इस तरह आप को इस अल्लाह के नाम को 313 मर्तबा पढ़ना हे.


और फिर आखिर में 11 मर्तबा दुरूद ए इब्राहिम पढ़े जो आप ने इस वजीफा के शुरू में पढ़ा था.इसके बाद अल्लाह ताला से अपनी हाजत की दुआ मांगे दिल की गहराई के साथ ध्यान और तवज्जूह के साथ आने रब से दुआ के जरिए ताल्लुक को जोड़े.


अब मेरे अजीज दोस्तो इस हाजत के वजीफा को पढ़ने का दूसरा तरीका बता ने जा रहा हु आप इस तरीके से भी इस अमल को पढ़ सकते हे.


इस अमल की मुद्दत भी पहले की तरह 60 दिन की है लेकिन अगर आप इस दूसरे तरीके पर इस वजीफा को आप पढ़ना चाहते है तो आप को पूरे 60 दिनों तक आप को दो रकात सलातुल हाजत की पढ़नी पड़ेगी इसके बाद इस तरीके से आप इस हाजत के वजीफा को पढ़ सकते है.


इसके बाद अपने मकसद को ध्यान में रखते हुए अमल को शुरू करे और पहले 3 मर्तबा दुरूद ए इब्राहिम को पढ़े और इसके बाद इन अल्लाह के पांच मुबारक नाम को सुबह और शाम 101 मर्तबा पढ़े.


या समीऊ या अलीमो या हलीमो या अज़ीमो या अलीय्यो


इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से अल्लाह ताला आप की सारी मुसीबत और परेशानी को ऐसे दूर फरमा देंगे जेसे कोई परेशानी आप के पास आई ही नहीं और आप वो हाजत भी अल्लाह ताला पूरी कर देंगे जिस के लिए आप ने ये वजीफा पढ़ा है.


मेरे अजीज दोस्तो आप इस वजीफा को खुद भी पढ़े और अपने दोस्तो को भी शेयर जरूर करे जिस से वो भी इस हाजत को पूरा करने वाले अमल को पढ़ कर अपनी हाजत को अल्लाह ताला की बारगाह में पूरा करवाए.


अल्लाह ताला हम सब को कही सुनी बातो पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए और इस वजीफा की बरकत से हमारी सारी परेशानी को खत्म कर के हमारी हर जायज हाजत को पूरा फरमाए आमीन.


Canclusan 


दोस्तो sabse powerful wazifa hajat k liye kya hai इस मोजू पर बात की और आप को दो वजीफा बताया और इसका तरीका भी बताया उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा इस तरह के वजीफा के विडिओ देखने के लिए हमारी चेनल को सब्सक्राइब जरूर करे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने