दोस्तो dushman ko khatm karne ke liye wazifa kya hai ये हम आज की इस इस्लामिक पोस्ट में पढ़ने वाले है मेरे अजीज दोस्तो हमे अक्षर छोटी छोटी बातो में अपने आस पास रहने वालो में और अपने करीबी रिश्तेदारों में कहा सुनी तो हो ही जाती है और कभी कभी छोटे झगड़े बड़ी दुश्मनी रखने का जरिया बन जाते है लेकिन परेशानी तब बढ़ती है जब आप के दुश्मन आप के ऊपर काला जादू टोना और आप को नीचा गिरा ने के टोटके करना शुरू कर देते है तो दोस्तो आप को घबराने की जरूरत नहीं है आज में आप को एक allah ke naam ka 7 baar padhne ka wazifa बताने वाला हु इस अमल को आप को दिन में किसी भी वक्त में जब आप चाहे पढ़ सकते है इस अमल को करने का तरीका में आप को आज की पोस्ट में बताने वाला हु आप इस तरीके से अल्लाह ताला का एक नाम का वजीफा आप को सिर्फ सात मर्तबा पढ़ना है इंशा अल्लाह अल्लाह ताला के फजल और करम से इस वजीफा को पढ़ने वाले की हर तरह के दुश्मन से हिफाज़त होगी और इस वजीफा की बरकत से आप के ऊपर काला जादू टोना वगेरह असर ही नही करेगा.अगर आप इस वजीफा को रोजाना पाबंदी के साथ पढ़ने का एहतेमाम करोगे तो जो आप को जिस तरह नुकसान पहुंचाना चाहेगा वो खुद परेशानी और मुश्किल में पड़ जाएगा तो दोस्तो ज्यादा दर न करते हुए आज की इस्लामिक पोस्ट को शुरू करते है और जानते है के jadu se hifazat ka allah ke naam ka wazifa kia hai.
Dushman Ko Khatm Karne Ke Liye Wazifa Kya Hai
मेरे अजीज दोस्तो ये दुश्मनी खत्म करने का अल्लाह के नाम का वजीफा है वैसे भी अल्लाह के मुबारक नाम में वो ताकत है अगर आप पूरे यकीन के साथ सच्चे दिल से अल्लाह ताला को पुकारो इंशा अल्लाह आप हर बुरी बला से आप लोग हिफाजत में रहोगे.
अगर आप ये अल्लाह ताला का नाम का 7 बार पढ़ने वाला वजीफा आप पढ़ लोगे तो आप की हिफाजत का इंतजाम हो गया इस वजीफा को पढ़ने के बाद आप पर कोई भी बुरी चीज असर नहीं कर सकती कोई भी बुरी चीज आप का कुछ भी नुकसान नहीं कर सकती.
मेरे दोस्तो हर मुसलमान को चाहिए के अल्लाह ताला के नाम का har trah ki hifazat ka wazifa आप को खुद अपने लिए और आप अपने बीवी बच्चे रिश्तेदार और घर के लोगो की हिफाज़त के लिए भी ये वजीफा पढ़ सकते है.
Allah Ke Naam Ka 7 Baar Padhne Ka Tarika Kya Hai
हर परेशानी से हिफाजत के लिए अल्लाह ताला के नाम का वजीफा इसको याद कर ले फिर पूरे दिन में जब भी आप को याद आए ये अल्लाह का मुबारक नाम सात मर्तबा पढ़ कर अपने सीने पर दम कर लीजिए फिर इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से पढ़ने वाले हर बुरी चीज से बचे रहोगे.
मेरे अजीज दोस्तो अब आप इस allah ke naam ka 7 baar padhne ka wazifa kis tarah karen वो जान लेते है.
इस वजीफा को पढ़ने का कोई खास वक्त मुताययान नही है जब आप को वक्त मिले जब आप का दिल चाहे इस वक्त आप इस वजीफा को पढ़ सकते है.
दोस्तो जब तक आप इस अल्लाह के नाम का वजीफा कितनी देर पढ़े उतनी देर आप को खामोश रहना है मतलब आप को किसी से बात नहीं करनी है.
इस अमल को करने का बेहतर वक्त सुबह फजर के बाद का है जब आप नमाज से फारिग हो उसी जगह पर बैठ कर इस वजीफा को पढ़ कर अपने ऊपर दम कर ले उसके बाद अपने दुनिया के काम धंधे पर लगे.
अगर आप सुबह के वक्त पढ़ना भूल गए तो जब आप को याद आए तब आप इस अमल को कर के अपने सीने पर दम कर दे इंशा अल्लाह आप की हर बुरी चीज से हिफाजत रहेगी.
मेरे अजीज दोस्तो आप को अल्लाह ताला के इस मुबारक नाम का वजीफा पढ़ने से पहले जो आप को आता हो या फिर जो आप को याद हो वो दुरूद शरीफ तीन मर्तबा पढ़ना है.
इस के बाद आप को अल्लाह ताला का एक प्यारा सा नाम है
ya mumeetu ka amal आप को 7 बार पढ़ना है बस इतना सा ही वजीफा आप को पढ़ना है.
इसके बाद अमल के आखिर में आप को फिर से तीन मर्तबा वही दुरूद पढ़ना है जो आप ने इस अमल के शुरू में पढ़ा था.
अब यहां पर एक बात समझ लीजिए के अगर आप ये ya mumeetu ka wazifa अपने खुद के लिए पढ़ रहेंगे तो ये अमल पूरा होने के बाद खुद अपने सीने पर दम कर दीजिए.
और अगर आप अपने बीवी बच्चो और घरवालों या रिश्तेदार के लिए पढ़ रहे है तो ये अमल को पूरा होने के बाद जिस के लिए पढ़ा है उनके सीने पर दम कर दीजिए.
या फिर आप ये भी कर सकते हैं के एक बार इस या मुमितू का वजीफा सात बार पढ़ कर अपने सीने पर भी दम कर दे और अपने घर वालो पर भी दम कर दे इंशा अल्लाह दोनो को बराबर फायदा हासिल होगा इंशा अल्लाह.
दोस्तो आप की जान पहेचान में कितने लोग जादू हसद और भी कई तरह की परेशानी में मुब्तिला है आप लोग ऐसे लोगो तक इस पोस्ट को शेयर कर दीजिए ये वजीफा तो छोटा है लेकिन इसके फायदे बड़े बड़े है आप के एक शेयर से सामने वाले की परेशानी दूर हो जाएगी और आप को दीन को बात पहुंचाने का sawab भी मिलेगा.
अल्लाह ताला हम सब को कही सुनी बातो पर अमल करने की तोफिक अता फरमाए और हम सब की हर बला हर परेशानी और हर मुसीबत से जादू से हसद से हिफाजत फरमाए आमीन.
Canclusan
दोस्तो dushman ko khatm karne ke liye wazifa kya hai वो सीखा और उसकी फजीलत भी पढ़ी और इसको कब और किस तरह करना है वो भी सीखा उम्मीद करता हु आप को समझ में आया होगा अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है.