Ghar Me Khushali Lane Ka Bahut Hi Aham Nushkha Kya Hai

 दोस्तो आज ghar me khushali lane ka bahut hi aham nushkha kya hai वो बताने वाला हु ये जो ghar e khushali lane ka wazifa में आप को बताने वाला हु वो कोई हदीस में नही आया है इस लिए आप से गुजारिश है के कोई भी इस अमल को हदीस कह कर आगे न भेजे लेकिन अल्लाह के नेक बंदों ने तजुर्बा कर के इस अमल को किया है और उनको इसका फायदा भी हुआ है इस लिए उन्होंने अपनी किताबो में ये घर में खुशहाली लाने का वजीफा को लिखा है. जिन्होंने भी इस अमल को किया उनको फायदा हुआ उनके घर में खुशहाली आई 

Ghar Me Khushali Lane Ka Bahut Hi Aham Nushkha Kya Hai


मेरे प्यारे दोस्तो अल्लाह के नेक बंदों का बताया हुआ घर में बरकत लाने का अमल है हम आज कल सभी इस समस्या का इलाज तलाश कर रहे है के हमे कोई ऐसा वजीफा मालूम हो जाए के इसको पढ़ने से हमारे घर में खुश हाली और बरकत आए तो आज का ये आसान सा वजीफा आप के लिए है.


इस अल्लाह के नेक बंदों का बताया हुआ अमल आप पाबंदी से यकीन के साथ करे इंशा अल्लाह आप घर में खुश हाली घर में बरकत और कारोबार में बरकत रोजी में बरकत होगी वो अल्लाह वालो का बताया हुआ अमल ये है और इसको पढ़ने का तरीका इस तरह है.


Ghar Me Khushali Lane ka wazifa padhne ka tarika kya hai


11 मर्तबा जो आप को याद हो और आता हो वो दुरूद शरीफ पढ़ लीजिए और 11 मर्तबा surah e qadr पढ़ लीजिए और 11 मर्तबा surah e kafiroon पढ़ लीजिए और 11 मर्तबा surah e ikhlas पढ़ लीजिए और फिर आखिर में 11 मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ लीजिए जो आप ने अमल के शुरू में पढ़ा था.


ये सभी कलीमत पढ़ कर पानी पर दम कर दीजिए फिर अल्लाह वालो ने लिखा है वो दम किया हुआ पानी अपने घर में रखिए और जब भी आप नया कपड़ा सिलाए या नया खरीद कर लाए ये दम किया हुआ पानी थोड़ा थोड़ा इन नए कपड़ो पर डाल दीजिए.


या फिर आप नया घर खरीदे तो उस घर में भी ये अमल किया हुआ पानी थोड़ा थोड़ा छिड़क दीजिए और आप नया कारोबार शुरू करे उस जगह पर या नहीं खरीदी हुई या किराए पर ली हुई दुकान के अंदर ये वजीफा पढ़ कर दम किया हुआ पानी थोड़ा थोड़ा दाल दे.


या फिर आप नई गाड़ी खरीदे उस में भी इस दम किया हुआ पानी थोड़ा थोड़ा छिड़काव कर दे अगर आप इस अमल को कर लेंगे तो अल्लाह वालो ने लिखा है के जब तक वो अमल कर के पानी छिड़का हुआ कपड़ा इस अमल करने वाले के जिस्म पर रहेगा इंशा अल्लाह वो खुशहाली में रहेगा.


दोस्तो ये अल्लाह के नेक बंदों का बताया हुआ अमल है जितने लोगों ने ये अमल किया वो alhamdulillah बहुत सारे मर्द और औरत इस अमल की बरकत से खुश हाली में आ गई है.


मेरे अजीज दोस्तो ghar e khushali lane ka mujarrab amal है ये हदीस से साबित नहीं है इस लिए किसी को बार बार फोर्स न करे अमल करने के लिए कोई अपनी खुशी से अल्लाह ताला के ऊपर यकीन कर के करे तो ठीक है.


इस ghar e khushali lane ka mujarrab wazifa का पूरा फायदा उठाने के लिए आप को अपने आप को हर गुनाह से बचना है और पांच वक्त की नमाज अपने वक्त पर जमात के साथ पाबंदी से पढ़ना है.


अल्लाह ताला हम सब को अमल कही सुनी बातो पर अमल करने की और अमल करते हुए दूसरो तक deen ki baat पहोचा ने की तौफीक अता फरमाए और अल्लाह ताला हम सब के घर में बरकत और खुशहाली अता फरमाए आमीन.


Canclusan 


दोस्तों ghar me khushali lane ka bahut hi aham nushkha kya hai ये हम ने आज की इस पोस्ट में देखा और इस अमल को करने का तरीका क्या है वो भी जाना उम्मीद करता हु आप को समझ में आ गया होगा अगर आप इस पोस्ट के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते है.





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने