Salatul Hajat Ki Namaz Ka Tarika | Salatul Hajat Ki Dua

 दोस्तो आज हम salatul hajat ki namaz ka tarika इस islamic post में सीखेंगे दोस्तो जब हमे कोई hajat पेस आती है तो हम क्या क्या करने लगते है और अपनी तरफ से हर कोशिश और हर तरीका अपना ते है हम ये भी नही देखते के हम hajat puri karne ka tarika इख्तियार कर रहे है वो हलाल है या हराम , जायज है या ना जायज हमे कभी ये कभी ये खयाल भी नही गुजरता के हम salatul hajat ki namaz पढ़ कर allah tala से मदद मांगे salatul hajat के जरिए हम अल्लाह से अपना ताल्लुक जोड़े तो दोस्तो आज की blog post में हम salatul hajat ki namaz ka tarika और salatul hajat dua की दुआ सीखेंगे तो चलो आज की islamic post को शुरू करते है.

salatul hajat ki namaz ka tarika

Salatul Hajat Ki Namaz Ka Tarika | Salatul Hajat Ki Dua


मेरे अजीज दोस्तो अल्लाह ताला ने quran our hadees में हमारे लिए har pareshani ka ilaaz दे दिया है अब हमारी कोताही है के हम इस से फायदा नहीं उठाते तो आईए salatul hajat namaz ka tarika क्या है जानते हैं.


दोस्तों hajat पूरी करने के लिए जो namaz पढ़ी जाती है इसे नमाज ए मुज्तर भी कहते है ये namaz अजीबो गरीब असर रखती है और बे हिसाब फायदे के अलावा इस नमाज की बरकत से allah tala ऐसी जगह से hajat पूरी होने के असबाब पैदा फरमा देते है के आप सोच भी नहीं सकते जहा हमारा गुमान भी नही पहुंच सकता ये salatul hajat ki namaz को बिलकुल fazar ki namaz की तरह दो दो रकात कर के पढ़ा जाता है,

Salatul Hajat ki namaz ka tarika


Salatul Hajat Namaz Ka Tarika | Salatul Hajat Ki Namaz


तो दोस्तो आइए इस salatul hajat ki namaz ka tarika सीखते है दोस्तो आप को salatul hajat  पढ़ने के लिए नापाकी की हालत में हो तो अच्छी तरह गुसल कर ले और अच्छी तरह sunnat our Aadab की रियायत करते हुए सुन्नत तरीके पर वुजू करे और masjid में जा कर या कोई पाक जगह को namaz के लिए मुतययन करे .


दो रकात salatul hajat ki namaz पढ़ने की नियत बांधे और सना पढ़े और surah Al fariha के बाद दूसरी surah न पढ़े बल्कि 25 मर्तबा أفَوِّضُ أَمْرِي إِلَى اللَّهِ إِنَّ اللَّهَ بَصِيرٌ بِالْعِبَادِ पढ़े और दूसरी रकात में surah alhamdulillah के बाद 25 मर्तबा لا اله الا انت سُنَكَ إِنِّي كُنتُ مِنَ الظَّلِمِينَ فَاسْتَجَبْنَا لَ لَهُ وَنَجَّيْنَهُ مِنَ الْغَمِ وَكَذَلِكَ نُنْجِي الْمُؤْمِنِينَ और तीसरी रकात में बाद surah fatiha के 25 मर्तबा حسبى اللهُ وَنِعْمَ الوکیل और चौथी रकात में surah fatiha के बाद 25 मर्तबा لاحول وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيمِ पढ़े और salam फेर कर 25 मर्तबा durud sharif पढ़े और namaz के बाद अपनी hazat पूरी होने के लिए अल्लाह से दुआ करे insha Allah इस Salatul Hajat Ki Namaz Ki Dua की बरकत से आप की हाजत पूरी होगी.


Salatul Hajat Ki Namaz Ka Tarika Pdf


Hajat Ki Dua | Namaz E  Hajat Ki Dua


दोस्तो एक hades shareef में इरशाद फरमाया गया है जिसका खुलासा है के जिस शख्स को भी कोई भी hajat पेस आए दीनी हो या दुन्यवी इसका ताल्लुक मालिकुल मुल्क से हो या किसी आदमी से ऐसे शख्स को चाहिए के अच्छी तरह sunnat our Aadab को ध्यान में रखते हुए वुजू करे फिर दो रकात salatul hajat ki namaz पढ़े फिर allah tala से अपने गुनाहों की माफी मांगे और allah tala की हमदो सना करे (अल्लाह की तारीफ करे ) फिर durud sharif पढ़े 

इसके बाद ये salatul hajat ki dua  पढ़े


Salatul Hajat Ki Dua In Arabic 


لَا إِلَهَ إِلَّا اللهُ الْحَلِيمُ الْكَرِيمُ ، سُبْحَانَ اللَّهِ رَبِّ الْعَرْشِ الْعَظِيمِ ، اَلْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ الْعَلَمِينَ ، أَسْأَلُكَ مُوْجِبَاتِ رَحْمَتِكَ ، وَعَزَائِمَ مَغْفِرَتِكَ ، وَالْغَنِيمَةَ مِنْ كُلِّ بِرٍ ، وَالسَّلَامَةَ مِنْ كُلِّ إِثْمٍ ، لَا تَدَعْ لِي ذَنْبًا إِلَّا غَفَرْتَهُ يَا أَرْحَمَ الرَّاحِمِينَ، وَلَا هَنَّا إِلَّا فَرَّجْتَهُ ، وَلَا حَاجَةً هِيَ لَكَ رِضًا إِلَّا قَضَيْتَهَا يَا أَرْحَمَ الرَّاحِمِينَ . 


wahab bin munabbih r.a. फरमाते है के अल्लाह से hajat नमाज के जरिए मांगी जाए और पहले जमाने में जब किसी को कोई हादसा पेस आता था तो namaz ही की तरफ मुतवज्जेह हो जाते थे जिस पर भी कोई हादसा गुजरता वो फौरन जल्दी से नमाज पढ़ने में मशगूल हो जाते थे .


और हमारा हाल क्या है के जब हमे कोई जरूरत पेस आती है और कोई मुसीबत या परेशानी आती है तो हम चीजों की तरफ असबाब की तरफ दोरते है namaz और dua का तो हमें ख्याल भी नही गुजरता अल्लाह हम सब को माफ फरमाए तो आज से निय्यत करे के जब भी कोई hajat पेस आए हम सब से पहले Salatul Hajat Ki Namaz

पढ़ेंगे और अल्लाह से hajat ki dua मांगेगे और सब से पहले अल्लाह से अपना ताल्लुक जोड़ेंगे और फिर बाद में असबाब इख्तियार करेंगे.


Canclusan


दोस्तों आज हमने salatul hajat ki namaz ka tarika सीखा और salatul hajat ki dua सीखी जिसकी मदद से हम अल्लाह से अपना ताल्लुक मजबूत कर सकते है और अपनी hajat ki dua नमाज के जरिए अल्लाह से मांग सकते है उम्मीद करता हु आप ने इस मकसद के लिए ये पोस्ट पढ़ी है आप को आप के सवाल का जवाब मिल गया होगा अल्लाह हम सब को कहने सुनने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फरमाए ameen


Allah Hafiz 


Read More


Har maksad me kamyabi ki dua 


Dua kab qubool hoti hai 


Wuzu ke faraiz kya hai 


FAQ


Q-1 सलातुल हाजात कैसे पढ़ा जाता है?


दोस्तो सलातुल हाजात के पढ़ने के बहुत सारे तरीके है जिस तरीके पर आप को सहुलत हो उस तरीके पर आप अमल कर के सलातुल हाजात की नमाज पढ़ सकते है एक तरीका मेने इस पोस्ट में बताया है जो अभी आप ने ऊपर पढ़ा.

Q-2 हाजात की नमाज कैसे पढ़ी जाती है?

दोस्तो फर्ज नमाज़ तो जमात के साथ मस्जिद में अदा होती है जिसमे एक इमाम होता है और दूसरे लोग इमाम के पीछे मुक्तदी बन कर खड़े होते है और हाजात की नमाज नफिल है और नफील नमाज मजरूह वक्त को छोड़ कर हर वक्त और हर पाक जगह पर आप पढ़ सकते है.

Q-3 सलातुल हाजात कितनी रकात है

दोस्तो सलातुल हाजात दो दो रकात भी पढ़ सकते है और चार रकात भी पढ़ सकते है सलातुल हाजात की नमाज एक खास नमाज़ है जो अपनी हाजत और जायज मक़सद के पूरा करने के लिए अल्लाह के लिए पढ़ी जाती है और इस नमाज की मदद से अल्लाह से अपनी हर जरूरत को मांगा जाता है.

Q-4 सलातुल हाजात कितने बजे नमाज पढ़ सकते हैं?

सलातूल हाजत की नमाज़ अगर मजरूह वक्त न हो तो आप कभी भी और किसी भी पाक जगह पर पढ़ सकते है लेकिन तहज्जुद के वक्त यानी रात के आखरी हिस्से में पढे तो ज्यादा बेहतर है


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने