दोस्तो आज हम Chand Dekhne Ki Dua सीखेंगे दोस्तो हम सब ईमान वाले जानते हैं के हमारे इस्लामिक महीने की शुरुआत चांद देख कर की जाती हैं इस मौके पर quran और hadees me Naya Chand Dekhne Ki Dua बहुत आई है अगर हम naya chand dekhe to ye dua padhe तो हमे बहुत ज्यादा dua ki fazilat हासिल होंगी और दुनियां आखिरत की भलाई नसीब होगी और बहुत सारी बुराई और नुकसान से हजारी हिफाजत हो जाएगी तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम Chand Dekhne Ki Dua hadees ki roshni me सीखेंगे तो चलो ज्यादा देर न करते हुए आज की blog post शुरू करते है.
Chand Dekhne Ki Dua | Naya Chand Dekhne Ki Dua In Arabic
hazrat talha razi allah tala anhu फरमाते है के rasulullah sallallahu alaihi wasallam जब नया चांद देखे तो naya chand dekhne ki dua पढ़ते थे
اللَّهُمَّ أَهِلَّهُ عَلَيْنَا بِالْيُمْنِ وَالْإِيمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْإِسْلَامِ رَبِّي وَرَبُّكَ اللهُ
Chand Dekhne Ki Dua in Hindi
Naya Chand Dekhne Ki dua
अल्लाहुम्मा अहिलहु अलयना बील युमनी वल ईमान,
व सलामती वल इस्लाम रब्बी व रब्बुक्लल्लाह
तरजुमा: ए हमारे प्यारे अल्लाह (allah) हम पर इस चांद को खैर, ईमान,सलामती, और इस्लाम के साथ तुलुअ फरमा ( ए चांद) मेरे और तेरे रब अल्लाह है.
(sunan tirmizi,3451,musnad ahmad 2/366)
Hazrat Abu Qatada Ki Hadees | New Chand Dekhne Ki Dua
hazrat abu qatada r.a फरमाते है के उन्हे यह hadees पहोची है के muhammad rasulullah sallallahu alaihi wasallam जब नया चांद देखते तो तीन मर्तबा फरमाते
هِلَالُ خَيْرٍ وَرُشْرٍ، هِلَالُ خَيْرٍ وَرُشْرٍ، هِلَالُ خَيْرٍ وَرُشْرٍ أَمَنْتُ بِالَّذِي خَلَقَكَ پھر فرماتے: الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي ذَهَبَ بِشَهْرٍ كَذَا وَجَاءَ بِشَهْرٍ كَذَا
dua ka tarjuma खैर और बरकत हिदायत का चांद ,खैर और बरकत हिदायत का चांद ,खैर और बरकत हिदायत का चांद में ईमान लाया उस जात पर जिसने ए चांद जिसको पैदा किया तमाम तारीफ ए उस प्यारे अल्लाह के लिए जो फला महीने को ले गया और फला महीने को ले आया .
(Sunan Abu Daud 5092, mishkat 2386)
Rajab Ka Chand Dekhne Ki Dua | Naya Chand Dekhne Ki Dua
हर माह के सर (बुराई) और तकदीर के सर से अल्लाह की पनाह
اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوْذُبِكَ مِنْ شَرِ هَذَا الشَّهْرِ وَشَرِ الْقَدْرِ
Dua ka tarjuma:- ए हमारे प्यारे अल्लाह में तेरी पनाह लेता हु इस महीने की बुराई से और तकदीर की बुराई से
(tabrani hadees - hayatus sahaba )
Canclusan
दोस्तो आज हमने Chand Dekhne Ki Dua सीखी अब अमल करते हुए दूसरो को Chand ko Dekhne Ki Dua सीखा नी है टाके जब भी इस्लामिक महीना खत्म होने वाला हो तो इन्हे याद रहे और हम सब naya Chand Dekhne Ki Dua याद रखकर जरूर पढ़े अगर मेरी दुआ लिखने में कोई गलती हो तो कॉमेंट कर के मेरी ishlah करे और अपनी dua me yaad rakhna मुझे और पूरी ummat ko आज की ब्लॉग पोस्ट यही पर खत्म करते है फिर मिलते है एक नए ब्लॉग में एक नए islamic artical के साथ तब तक अपने भाई को दीजिए इजाजत
Allah Hafiz
FAQ
Q1 चांद देखने के लिए क्या क्या चाहिए?
चांद देखने के लिए पहले के जमाने में टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया जाता था लेकीन आज आज के दौर में मोबाइल के केमेंरा से जूम इन जूम आउट करने से चांद देखने में आसानी हो जाती है
Q 2 नया चांद देखे तो कोनसी दुआ पढ़नी चाहिए ?
नया चांद देखे तो यह दुआ पढ़े اللَّهُمَّ أَهِلَّهُ عَلَيْنَا بِالْيُمْنِ وَالْإِيمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْإِسْلَامِ رَبِّي وَرَبُّكَ اللهُ
Q-3 हुजूर नया चांद को देख कर कोनसी दुआ तीन तीन बार पढ़ते थे ?
जब नया चांद देखते तो तीन मर्तबा फरमाते هِلَالُ خَيْرٍ وَرُشْرٍ، هِلَالُ خَيْرٍ وَرُشْرٍ، هِلَالُ خَيْرٍ وَرُشْرٍ أَمَنْتُ بِالَّذِي خَلَقَكَ پھر فرماتے: الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي ذَهَبَ بِشَهْرٍ كَذَا وَجَاءَ بِشَهْرٍ كَذَا
Q-4 हर माह के सर (बुराई) और तकदीर के सर से अल्लाह की पनाह चाहने की दुआ क्या है ?
वो दुआ ये है اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوْذُبِكَ مِنْ شَرِ هَذَا الشَّهْرِ وَشَرِ الْقَدْرِ